सदी के महानायक और बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) मंगलवार को 80 साल के हो गए हैं. 11 अक्टूबर 1948 को जन्मे अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Birthday) ने अपने करियर में सैकड़ों फिल्में की हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर देश-विदेश में नाम कमाया और लोगों दिलों में बस गए. एक जमाना था जब वे केवल अपनी एक्टिंग के कारण पहचाने जाते थे लेकिन आजकल जमाना सोशल मीडिया का है. ऐसे में अमिताभ बच्चन अपनी एक्टिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया (Amitabh Bachchan Viral Memes) पर किए पोस्ट और खुद पर बने मीम्स को लेकर भी चर्चा में रहते हैं.
अमिताभ बच्चन पर बने वो चुटीले मीम, जिन्हें जनता बात-बात पर इस्तेमाल करती है
'धनराशि' से लेकर 'ज़हर वाली खीर' तक, मीम्स का मेला देख लीजिए.
अमिताभ बच्चन के कई डायलॉग्स और उनके फिल्मी सीन्स पर मीम्स बने हैं. फिर वो सूर्यवंशम की जहर वाली खीर हो, अग्निपथ का विजय दीनानाथ चौहान हो या फिर मोहब्बतें में नारायण शंकर के रोल में बोला गया परंपरा, प्रतिष्ठा, अनुशासन. लेकिन सबसे ज्यादा मीम उनके केबीसी (KBC) अवतार को लेकर बनते हैं. केबीसी में बोले गए उनके एक-एक डायलॉग पर हजारों मीम बने हैं. अगर कहा जाए कि अमिताभ बच्चन का केबीसी अवतार मीमर्स की दुनिया के लिए ऑक्सीजन है तो ये ज्यादा नहीं होगा. उनके बर्थडे पर देखिए कई मजेदार मीम्स…
एक यूजर ने तो अमिताभ बच्चन के केबीसी अवतार में अपनी जेईई रैंक ही खोज ली.
हर घर की कहानी, अमिताभ बच्चन के मीम्स की जुबानी.
क्या करेंगे आप इस धनराशि का?
अमिताभ बच्चन इकलौते ऐसे सुपरस्टार हैं जिनका ओहदा फिल्म इंडस्ट्री में उम्र बढ़ने के साथ-साथ बढ़ता जा रहा है. कई स्टार्स उम्र बढ़ने के साथ साइड लाइन कर दिए जाते हैं लेकिन अमिताभ इस उम्र में भी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बिजी स्टार्स में से एक हैं. 'बिग बी' शख्सियत को शब्दों में बयां तो नहीं किया जा सकता लेकिन आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो सिताबो के एक डायलॉग के जरिए इसे कहने की कोशिश की गई थी. ‘बच्चन बनते नहीं है, बच्चन तो बस होते हैं.’ वैसे अमिताभ बच्चन से जुड़ा आपका पसंदीदा मीम्स कौनसा है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.
देखें वीडियो- कैसी है अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म गुडबाय?