The Lallantop

अमिताभ बच्चन बने साल के सबसे ज़्यादा टैक्स देने वाले एक्टर

Amitabh Bachchan ने Financial Year 2024-2025 में करीब 350 करोड़ रुपय कमाए. इसका एक बड़ा हिस्सा टैक्स में चला गया.

post-main-image
अमिताभ बच्चन भारत के सबसे ज़्यादा टैक्स देने वाले एक्टर बन गए हैं. मगर उनका टैक्स फोटो में दिख रहे आंकड़े से कहीं बड़ा है.

Atlee की फिल्म में साथ आएंगे Salman Khan-Allu Arjun, तमिल कॉमेडी एक्टर Bindu Ghosh का निधन, Amitabh Bachchan बने सबसे ज़्यादा tax देने वाले एक्टर और Sikandar में 'लग जा गले' को रीक्रिएट किया जाएगा? Cinema से जुड़ी तमाम खबरों के लिए स्क्रॉल करें: 

# एटली की फिल्म में साथ आएंगे सलमान खान-अल्लू अर्जुन!

खबर आई थी कि 'जवान'  के बाद एटली एक टू-हीरो फिल्म बनाने वाले हैं. ये एक पीरियड एक्शन फिल्म बताई गई. फिर सामने आता है कि इस फिल्म को सलमान खान लीड करने वाले हैं. एटली चाहते थे कि उनके साथ साउथ के किसी सुपरस्टार को लाया जाए. इस क्रम में रजनीकान्त और कमल हासन के नाम जुड़े. मगर ये वर्क आउट नहीं हो पाया. फिर पता चला कि सलमान फिल्म से अलग हो गए. उनकी जगह अल्लू अर्जुन की एंट्री हुई. मगर 17 मार्च को मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक सामने आया कि एटली, सलमान खान के साथ काम करने का मौका नहीं छोड़ना चाहते. एटली चाहते हैं कि सलमान, अल्लू अर्जुन के साथ पैरेलल लीड रोल करें. इसी सिलसिले में वो सलमान को अप्रोच भी करेंगे. सलमान इस फिल्म में हीरो और अल्लू अर्जुन विलन का रोल कर सकते हैं.

# जगन शक्ति की अगली फिल्म में तमन्ना-अजय देवगन

पिछले दिनों खबर आई थी कि अजय देवगन, 'मिशन मंगल' फेम डायरेक्टर जगन शक्ति के साथ मिलकर एक जंगल एडवेंचर फिल्म पर काम करने वाले हैं. बाद में पिंकविला ने खबर छापी कि संजय दत्त इसमें विलन होंगे. अब पिंकविला की ही एक रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कास्ट में तमन्ना भाटिया का भी नाम जुड़ गया है. इस फिल्म को अभी 'रेंजर' के नाम से बुलाया जा रहा है. ये मार्च के अंत तक फ्लोर पर जाएगी. 

# 'अर्जुन सन ऑफ वैजयंती' का टीज़र आया 

नंदमुरी कल्याण राम और विजयशांति की हाई ऑक्टेन एक्शन ड्रामा फिल्म 'अर्जुन सन ऑफ वैजयंती' का टीज़र आ चुका है. विजयशांति फिल्म में एक महिला पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं. वहीं कल्याण उनके बेटे अर्जुन का. इस टीज़र को देख कर ये पता चल रहा है कि ये एक मां-बेटे के बीच की टकरार की कहानी है. इस फिल्म में साई मांजरेकर और सोहेल खान जैसे एक्टर्स भी दिखेंगे. इसे प्रदीप चिलुकुड़ी ने डायरेक्ट किया है.

# तमिल कॉमेडी एक्टर बिन्दु घोष का निधन

वेटरन तमिल एक्टर बिन्दु घोष का 76 साल कि उम्र में निधन हो गया. वो काफी समय से कई तरह की बीमारियों से जूझ रही थीं. बिन्दु को तमिल फिल्मों में अपने कॉमेडी रोल्स के लिए जाना जाता है. उन्हें ‘डाउरी कल्याणम’, 'थूंगथे थंबी थूंगथे' और ‘कोम्बरी मक्कन’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.

# अमिताभ बच्चन बने सबसे ज़्यादा टैक्स देने वाले एक्टर

पिंकविला की एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया कि अमिताभ बच्चन ने फाइनेंशियल ईयर 2024-2025 में करीब 350 करोड़ रुपय कमाए. सूत्रों के हवाले से छपा कि इसी क्रम में उनकी टैक्स लायबिलिटी 120 करोड़ रुपय की रही. अपने एडवांस टैक्स की आखिरी इन्स्टॉल्मेन्ट उन्होंने मार्च में भरी. इसी के साथ वो भारत के सबसे ज़्यादा टैक्स देने वाले व्यक्तियों में शामिल हो गए हैं.

#  'सिकंदर' में 'लग जा गले' को रीक्रिएट किया जाएगा?

सलमान खान और रश्मिका मंदन्ना की 'सिकंदर' को लेकर अब एक और अपडेट आया है. इस फिल्म में दोनों एक्टर्स फिल्म 'वो कौन थी' के गाने 'लग जा गले' को रीक्रिएट करेंगे. इस गाने को मुंबई में शूट किया गया है. इंडिया टुडे ने सोर्स के हवाले से खबर छापी जिसमें बताया गया कि इस गाने को पुराने और नए दोनों तरह के ऐस्थेटिक्स के साथ शूट किया जाएगा. अब तक सिकंदर के दो गाने आ चुके हैं, 'बम बम भोले' और 'ज़ोहरा जबीन'. कल फिल्म का तीसरा गाना 'सिकंदर नाचे' रिलीज़ होने वाला है. 

वीडियो: 'Salman Khan ने मुझे कांच पर धकेला, चेहरे से खून निकला', एक्टर ने सुनाया किस्सा