The Lallantop

अमिताभ ने अक्षय की इस फिल्म को 15 मिनट में हां बोल दिया था!

Amitabh Bachchan की इस फिल्म में Akshay Kumar ने नेत्रहीन व्यक्ति का किरदार निभाया था.

post-main-image
अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म में नेगेटिव रोल निभाया था.

Amitabh Bachchan ने अपने करियर में दर्जनों बेहतरीन फिल्में दी हैं. ऐसी फिल्में जिन्हें सिनेमा इतिहास की कल्ट फिल्में कहा जाता है. आज भी अमिताभ बच्चन की परफॉर्मेंस और उनके हटकर रोल्स जनता को पसंद आते हैं. ऐसी ही एक फिल्म है 'आंखें'. इस फिल्म को हां करने के लिए अमिताभ ने मुश्किल से 15 मिनट का समय लिया था. स्क्रिप्ट सुनते ही अमिताभ ने डायरेक्ट से कहा वो ये फिल्म करने के लिए तैयार हैं.

साल 2002 में आई 'आंखे' फिल्म में Akshay Kumar, Arjun Rampal, Sushmita Sen, Paresh Rawal जैसे स्टार्स थे. मात्र 17 करोड़ में बनी इस फिल्म ने उस वक्त करीब 45 करोड़ रुपये कमाए थे. पिक्चर सुपरहिट हुई थी. अब फिल्म के डायरेक्टर Vipul Amrutlal Shah ने बताया कि इस फिल्म का नरेशन सुनने के 15 मिनट के अंदर ही अमिताभ ने पिक्चर को हां कह दिया था.

डीएनए इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक विपुल शाह ने फिल्म से जुड़ा एक ट्रीविया शेयर किया है. विपुल ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है,

''मैं अमिताभ बच्चन सर के वैन के बाहर उनसे मिलने का इंतज़ार कर रहा था. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं अपना इंट्रोडक्शन उन्हें कैसे दूंगा. फिर जब अमिताभ बच्चन आए तो उन्होंने खुद मुझसे कहा, विपुल तुम यहां क्या कर रहे हो? मेरे लिए ये बहुत सरप्राइज़िंग था कि वो मुझे इतने सालों बाद भी जानते थे.''

विपुल ने आगे बताया कि अपने हैक्टिक शेड्यूल के बीच अमिताभ उनकी स्क्रिप्ट सुनने को तैयार हो गए. विपुल ने कहा,

''मुझे लगा था कि 'आंखों' की स्क्रिप्ट जब मैं उन्हें सुनाऊंगा तो वो वक्त लेंगे और ये लंबा प्रोसेस होगा. मगर वो मेरी स्क्रिप्ट सुनते गए. मुझे लगा कि वो शायद नाराज़ हो जाएंगे क्योंकि मैं उन्हें नेगेटिव रोल ऑफर कर रहा था. वो बहुत ध्यान से स्क्रिप्ट सुन रहे थे. कोई रिएक्शन नहीं दे रहे थे. मैं डर भी रहा था. मगर जैसी ही 15 मिनट में मैंने स्क्रिप्ट खत्म की. अमिताभ सर बोले, 'विपुल मैं ये फिल्म करूंगा.' मुझे तो अपने कानों पर विश्वास ही नहीं हुआ.''

ख़ैर, बाद में 'आंखें' बनीं और लोगों को ये खूब पसंद आई. फिल्म में अमिताभ तीन नेत्रहीन लोगों को बैंक लूटने की ट्रेनिंग देते हैं. 

वीडियो: अक्षय कुमार की Gorkha फिल्म को यही डायरेक्ट करने वाले थे, मगर फिल्म बन नहीं पाई