The Lallantop

किसी नए गाने या धुन के पीछे की असली साइंस अमित त्रिवेदी ने बताई!

अमित त्रिवेदी को अपने ज़्यादातर गानों की धुनें नींद में आती हैं. उन्होंने 'काई पो चे' के गाने की धुन पर भी बात की.

post-main-image
अमित त्रिवेदी ने 'काई पो चे' के कई गाने कंपोज किए हैं

सिंगर-कम्पोजर अमित त्रिवेदी हमारे ख़ास प्रोग्राम लल्लनटॉप बैठकी में आए. उन्होंने अपने नए एल्बम Songs of Trance 2 पर बात की. साथ ही अपने फ़िल्मी करियर के कुछ बेस्ट गानों की बात की. उनके मेकिंग के भी किस्से सुनाए. आप सबकुछ यहां क्लिक करके देख सकते हैं. इसी दौरान उन्होंने वो सीक्रेट बताया, जो हर इंसान जानना चाहता है. अमित त्रिवेदी धुन बनाते कैसे हैं? या कोई भी म्यूजिक डायरेक्टर कोई नई कम्पोजीशन कैसे बनाता है.

फिल्म इंडस्ट्री में ज़्यादातर पहले धुन बनती है. फिर जाकर उस पर गाना लिखा जाता है. कई बार पहले गाना लिखा जाता है और फिर धुन बनती है. पर इन सबमें धुन कॉमन होती है. ये कैसे बनती है? क्या कोई आमद होती है. या फिर ख़ास समय होता है, जब धुनें बनाई जाती हैं. अमित त्रिवेदी ने इसका जवाब दिया. उन्होंने बताया:

ये साइंस किसी को नहीं पता. यहां तक कि मुझे भी नहीं पता कि कोई नई धुन कैसे बन जाती है! अगर आप एआर रहमान से पूछेंगे, वो भी ऐसा ही जवाब देंगे. उन्होंने एक बार कहा भी था, कम्पोजीशन कहीं से आ जाती है बस. मेरी तो ज़्यादातर धुनें नींद में आई. मैं नींद में अपना फोन पास में ही रखता हूं कि कोई चीज़ मैं मिस न कर दूं. जैस कि 'काई पो चे' का मांझा था. रात में तीन बजे उठकर न जाने कहां से आ गया. मुझे भी नहीं पता. इसका साइंस मुझे वास्तव में नहीं पता. किसी न्यूरोसाइंस वाले से पूछेंगे, शायद वो बता पाए.

ये भी पढ़ें: अपने नए एल्बम पर बात करते हुए इरफ़ान खान, सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर क्या बोल गए अमित त्रिवेदी?

अमित त्रिवेदी ने आगे बताया:

मुझे बेचैनी होती है, जब कुछ भी दिमाग में आता है, मुझे उसे रिकॉर्ड ही करना होता है. जैसे जोर से पेशाब लगी हो, तो जाना पड़ता है. धुन का भी वैसा ही है, जोर से आए तो रिकॉर्ड ही करना पड़ता है. मैं नींद में बुदबुदाता था. शुरू में इस बारे में मेरी वाइफ को नहीं पता था, तो वो डर जाती थी. कुछ दिनों बाद वो इसकी आदी हो गई. 

ये तो रहा एक छोटा सा किस्सा. ऐसे ही कई अहम किस्से सुनने के लिए यहां क्लिक करें.

वीडियो: बैठकी: अनुराग कश्यप की पोल बता सिंगर अमित त्रिवेदी उड़ता पंजाब, लुटेरा, काफिराना पर क्या बोले?