The Lallantop

OMG 2 में अक्षय ने 'गदर' का गाना गाया, अमीषा बोलीं - "अक्षय बहुत सिक्योर एक्टर हैं"

अमीषा ने बताया जब 'गदर' के बाद संजय लीला भंसाली ने उन्हें रिटायर होने को कहा था.

post-main-image
अमीषा ने हाल ही में कहा था कि अगर उनके हाथ में होता तो वो 'गदर 2' की एडिटिंग को थोड़ा क्रिस्प करतीं.

Akshay Kumar की फिल्म OMG 2 में एक सीन है. वहां उनका किरदार ‘गदर’ का गाना ‘उड़ जा काले कावा’ गा रहा होता है. ये एक मज़ेदार रेफ्रेंस था. इस वजह से भी कि दोनों फिल्में एक ही दिन रिलीज़ हुईं. में ‘गदर 2’ की एक्टर अमीषा पटेल से इस सीन के बारे में सवाल किया गया. कि OMG 2 में ‘गदर 2’ को ट्रिब्यूट दी गई. अमीषा से पूछा गया कि क्या वो OMG 2 देखने वाली हैं. इस पर उन्होंने कहा कि वो फिल्म को ज़रूर देखेंगी. बस उन्हें अभी इंटरव्यूज़ से फुरसत नहीं मिल रही है. अमीषा ने आगे कहा,

मैं खुश हूं कि OMG 2 अच्छी चली. मैं खुश हूं कि ‘रॉकी और रानी’ अच्छी चली. ‘बार्बी’ और ‘ओपनहाइमर’ अच्छी चलीं. ‘जेलर’ ने अच्छा परफॉर्म किया. हमारी फिल्म इंडस्ट्री एक सूखे हुए तालाब जैसी हो गई थी. अब पानी भरने लगा है. मैं इस बात से बहुत खुश हूं. मैं चाहती हूं कि हर फिल्म चले. हम सभी को एक-दूसरे को गाने और सीन डेडिकेट करने चाहिए. एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए. इसे ही एक फ्रेटर्निटी कहते हैं. मैं बहुत खुश हूं कि अक्षय ने ऐसा किया. वो एक इनसिक्योर एक्टर नहीं. यही उनकी अच्छी बात है. 

इसी इंटरव्यू में अमीषा की असफल फिल्मों पर भी बात की गई. जवाब में अमीषा ने ‘ये है जलवा’ का ज़िक्र किया. उन्होंने कहा कि फिल्म की रिलीज़ के दौरान ही सलमान का एक्सीडेंट हुआ था. मीडिया में उसे लेकर नेगेटिव खबरें चलीं और फिल्म को दरकिनार कर दिया गया. अमीषा ने कहा कि ‘मंगल पांडे’ के बारे में भी क्रिटिक्स ने काफी भला-बुरा लिखा था. 

‘गदर 2’ को भयंकर ऑडियंस रिएक्शन मिल रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो चल रहे थे कि जहां लोग ट्रैक्टर, ट्रक लेकर फिल्म देखने जा रहे हैं. कहीं खबरें आई कि ब्लैक में फिल्म की टिकटें बिक रही हैं. ऐसा ही क्रेज़ ‘गदर’ की रिलीज़ के वक्त भी देखा गया था. अमीषा से सवाल किया गया कि ‘गदर’ की रिलीज़ के बाद उनके लिए क्या बदला था. इस पर उन्होंने एक वाकया बताया:

मिस्टर संजय लीला भंसाली ने ‘गदर’ देखने के बाद मुझे एक खूबसूरत सा कॉम्प्लिमेंट लेटर लिखा. मेरी उनसे एक मुलाकात भी हुई. उन्होंने मुझे कहा कि अमीषा अब तुम्हें रिटायर हो जाना चाहिए. मुझे समझ नहीं आया. मैंने उनसे ऐसा कहने की वजह पूछी. उन्होंने कहा कि तुमने दो फिल्मों में वो हासिल कर लिया है जो बहुत सारे लोग अपने पूरे करियर में नहीं कर पाते. 

बता दें कि एक साथ रिलीज़ हुई ‘गदर 2’ और OMG 2 अच्छी कमाई कर रही हैं. ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक ‘गदर 2’ ने 23 अगस्त तक 410 करोड़ रुपए छाप लिए हैं. वहीं OMG 2 की कमाई 126 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है.    
 

वीडियो: सलमान खान हिट एंड रन केस और अमीषा पटेल की पिक्चर के फ्लॉप होने का कोई कनेक्शन है?