The Lallantop

पीरियड सेक्स और कॉमेडी : 120 करोड़ की सीरीज़ की दुश्मन बन गई उसकी ही कहानी

Raj & DK Gulkanda Tales नाम की सीरीज़ को प्रोड्यूस कर रहे थे. सीरीज़ की शूटिंग पूरी होने के बाद Amazon Prime Video ने उसे रिलीज़ ना करने का फैसला किया है.

post-main-image
राज एंड डीके की सीरीज़ 'रक्त ब्रह्मांड' भी फंस गई है.

Rahi Anil Barve, Amazon Prime Video की सीरीज़ Gulkanda Tales को डायरेक्ट कर रहे थे. इसे The Family Man वाली Raj & DK की जोड़ी ने प्रोड्यूस किया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज़ को 120 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया जा रहा था. सीरीज़ की शूटिंग पूरी हुई. अब बॉलीवुड हंगामा की खबर की मानें तो सीरीज़ पूरी हो जाने के बाद अमेज़न प्राइम ने इसे डिब्बे में डालने का फैसला किया है. ‘गुलकंदा टेल्स’ एक पीरियड सेक्स कॉमेडी है. बताया जा रहा है कि अमेज़न प्राइम वाले इस बात को लेकर चिंतित हैं कि शो के कंटेंट पर हंगामा हो सकता है. 

रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने बताया,

ये एक काल्पनिक राज्य की कहानी है. शो के जोक्स पर लोग नाराज़ क्यों होंगे? फेमिनिज़्म और मिसॉजनी पर कॉमेडी टेक लिया गया है और कुछ कॉमेडी सीक्वेंसेज़ में कामसूत्र पर भी बात की है. 

अमेज़न प्राइम को शो दिखाया गया. उन्होंने कुछ बदलाव करने को कहे. मेकर्स ने वो बदलाव किए. उसके चलते शो का बजट बढ़ता चला गया. अब बताया जा रहा है कि सारे बदलाव होने के बाद फिर से अमेज़न वालों को शो दिखाया गया. लेकिन वो रशेज़ देखने के बाद पलट गए हैं. उनका कहना है कि शो के कंटेंट को आज के समय में जनता स्वीकार नहीं करेगी. ये शो रिलीज़ हो पाता है या नहीं, इस पर मेकर्स कुछ भी नहीं कह रहे हैं.                

बाकी ‘गुलकंदा टेल्स’ के अलावा राज एंड डीके को एक और झटका मिला है. वो ‘रक्त ब्रह्मांड’ को भी प्रोड्यूस कर रहे थे. ये शो नेटफ्लिक्स के लिए बन रहा है. खबर आई कि ‘रक्त ब्रह्मांड’ में फ्रॉड हुआ है. PeepingMoon में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सीरीज़ के एग्ज़ेक्युटिव प्रोड्यूसर ने बजट से 2-3 करोड़ रुपये का घोटाला किया है. रिपोर्ट में इस बारे में बताया गया, 

सितंबर 2024 में शो की शूटिंग शुरू होने के बाद ये सिर्फ 26 दिन ही चली. इसके बावजूद आधा बजट खत्म हो चुका है. मेकर्स सीरीज़ के फाइनेंस को लेकर चिंतित हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक रूटीन ऑडिट के दौरान ये स्कैम सामने आया. आगे जांच में सामने आया कि शो के बजट के लिए निर्धारित किए गए पैसों का इस्तेमाल कहीं और हुआ है. नेटफलिक्स और राज एंड डीके की कंपनी D2R Films ने इस मामले में अपनी ओर से जांच भी शुरू कर दी. वो अन्य पार्टियों से भी बात कर रहे हैं. हालांकि किस मामले में ये फ्रॉड हुआ है, उसे अभी गुप्त ही रखा जा रहा है. रिपोर्ट में कोट किए गए एक ट्रेड सोर्स ने बताया, 

ये साफ तौर से मिस-मैनेजमेंट का मामला है. ऐसा कौन प्रोड्यूसर है जो एग्ज़ेक्युटिव प्रोड्यूसर को इतना अधिकार दे कि वो बिना पूछे चेक साइन कर के पैसा निकलवा सके. ऐसा बताया जा रहा है कि ये एग्ज़ेक्युटिव प्रोड्यूसर अपने पिछले प्रोजेक्ट्स में भी ऐसा कर चुका है. राज एंड डीके और नेटफ्लिक्स की टीम को इस बात का ध्यान रखना चाहिए था.

सीरीज़ के मेकर्स की मुश्किल सिर्फ आर्थिक पक्ष तक ही सीमित नहीं है. कहा जा रहा है कि क्रिएटिव पक्ष से भी उनकी मुश्किलें बढ़ी हुई हैं. राही अनिल बर्वे और राइटर सीता आर. मेनन सेट पर लगातार स्क्रिप्ट बदल रहे हैं. इससे नेटफ्लिक्स खुश नहीं है. उन्होंने भले ही मेकर्स को क्रिएटिव तौर पर पूरी छूट दी हुई है, लेकिन एक बाउंड स्क्रिप्ट ना होने से वो नाराज़ हैं. उस वजह से दोनों पार्टियों के बीच क्रिएटिव मतभेद भी आ रहा है.
 

वीडियो: इमरान खान की धांसू स्पाई सीरीज़ बंद, आमिर खान की फिल्म से कमबैक करेंगे