सिंगर Amaal Mallik ने 20 मार्च को अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. इसमें उन्होंने कहा कि वो अपने परिवार की वजह से डिप्रेशन में हैं. इसलिए अपने परिवार से नाता तोड़ रहे हैं. कुछ ही मिनटों में अमाल का ये पोस्ट वायरल हो गया. हर जगह इसकी चर्चा होने लगी. मगर कुछ ही घंटों में अमाल ने ये पोस्ट डिलीट कर दिया. फिर दूसरा पोस्ट करके मीडिया से कहा कि वो उनके परिवार को कोई नुकसान ना पहुंचाएं.क्या है पूरा मामला आइए बताते हैं.
दरअसल, अमाल मलिक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया था. बताया था कि वो क्लिनिकल डिप्रेशन से जूझ रहे हैं. उन्होंने अपने भाई और सिंगर Armaan Malik के साथ तनवापूर्ण रिश्तों पर भी बात की थी. भाई से इस दूरी की वजह अपने माता-पिता को बताया था. इस डिलीट की हुई पोस्ट में अमाल ने लिखा था,
''मैं उस लेवल पर पहुंच गया हूं जहां अपने दर्द को छिपा नहीं सकता. मुझे सालों से ऐसा महसूस करवाया जा रहा है कि मैं कमतर हूं, जबकि मैं लोगों को सेफ ज़िंदगी देने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहा हूं. मैंने अपने सारे सपने तोड़ दिए. ये जाना कि लोग मुझसे बुरा व्यवहार करते हैं और पूछते हैं कि मैंने क्या किया है?''
''मैंने बीते 10 सालों में 126 गाने बनाए. जिसके लिए खून, पसीना, आंसू सब बहाए. हम दोनों (अमाल और अरमान) के लिए यह यात्रा बहुत शानदार रही है. लेकिन मेरे माता-पिता के कारण हम भाई एक-दूसरे से बहुत दूर हो गए. बीते कई सालों में उन्होंने मेरी वेल बीइंग, मेरे आत्मविश्वास, मेरी दोस्ती, मेरे रिश्तों में दिक्कत पैदा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इसने मेरे दिल पर बहुत गहरा घाव कर दिया है. मगर मैं आगे बढ़ता रहा क्योंकि जानता था कि मैं ये कर सकता हूं. मुझे विश्वास था कि मुझे कोई हिला नहीं सकता. आज मेरे पास जो भी है, वो मेरे दिमाग और भगवान के आशीर्वाद की वजह से है.''
उन्होंने आगे लिखा,
''आज मैं जहां हूं वहां मुझसे मेरी शांति छीन ली गई है. मुझे इमोशनली और आर्थिक रूप से भी निचोड़ लिया गया है. मगर अब मैं इससे परेशान नहीं हूं. जिस चीज़ से सबसे ज़्यादा फर्क पड़ता है वो ये कि मैं क्लीनिकल डिप्रेशन में हूं क्योंकि ये सब हो रहा है. मेरे एक्शन के लिए मैं खुद को दोषी मान सकता हूं. मगर मेरे आत्मसम्मान को कई बार मेरे ही प्रिय लोगों ने नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने मेरी आत्मा चुरा ली है.''
अमाल ने परिवार से अलग होने पर बात की थी. लिखा था,
''आज मैं भारी मन से ये बता रहा हूं कि मैं इन पर्सनल रिश्तों से दूर जा रहा हूं. अब से मेरे परिवार के साथ मेरी बातचीत पूरी तरह से प्रोफेशनल होगी. ये गुस्से में लिया गया निर्णय नहीं है. ये फैसला मेरी लाइफ को ठीक करने के लिए है. मैं ज़िंदगी को दोबारा हासिल करना चाहता हूं. मैं अपने पास्ट और फ्यूचर को छीनने नहीं दूंगा. ईमानदारी और ताकत के साथ अपनी जिंदगी दोबारा बनाऊंगा.''
अमाल का ये पोस्ट जब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला तो उन्होंने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया. इसकी जगह नया पोस्ट किया. जिसमें लिखा,
''आपके प्यार और साथ के लिए शुक्रिया. ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मगर मैं मीडिया से रिस्वेस्ट करना चाहता हूं कि मेरी फैमिली को किसी तरह का नुकसान ना पहुंचाएं. इस खबर को सेंसेशनलाइज़ या नेगेटिव हेडिंग के साथ ना छापें. ये मेरी विनती है. मुझे इन सब के बारे में बात करने में बहुत वक्त लग गया, ये मेरे लिए बुरा वक्त है. मैं अपने परिवार से हमेशा प्यार करता रहूंगा, मगर दूर से. मेरे और मेरे भाई के अरमान के बीच में कुछ नहीं बदला है. मैं और अरमान एक ही हैं और हमारे बीच में कोई नहीं आ सकता.''
अमाल मलिक की स्टोरी.
अमाल मलिक, अरमान मलिक के बड़े भाई हैं. उनके पिता डबू मलिक हैं. जो काफी पॉपुलर सिंगर रह चुके हैं. अमाल ने अपने करियर में कई हिट गाने दिए हैं. जिसमें 'हीरो' के गाने 'ओ खुदा' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के गाने 'आशिक सरेंडर' के साथ रॉय फिल्म गाने 'सूरज डूबा है यारों' के लिए जाना जाता है. उन्हें 'सूरज डूबा है' के लिए कंपोज़र ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी मिल चुका है. उन्होंने सलमान खान की फिल्म 'जय हो' के लिए भी गाने कम्पोज़ किए थे.
वीडियो: सोशल लिस्ट: अरमान मलिक और कृतिका मलिक ने नवजात बच्चे को बैग में लटकाया, लोग बोले खिलौना नहीं है