The Lallantop

'पुष्पा 2' की एडवांस बुकिंग तो सारे रिकॉर्ड्स तोड़-फोड़ देगी

Allu Arjun की Pushpa 2, Prabhas की Kalki 2898 AD से ज़्यादा बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन सकती है.

post-main-image
'पुष्पा 2' अभी तक एडवांस बुकिंग से ही अच्छी खासी कमाई कर चुकी है.

Allu Arjun की Pushpa 2 को रिलीज़ होने में अब तीन दिन से भी कम समय बचा है. फिल्म की एडवांस बुकिंग दो दिन पहले ही शुरू हुई है और इसने अभी से ही सारे पुराने रिकॉर्ड्स तहस-नहस करना शुरू कर दिया है. सिंगल थिएटर्स हों या मल्टीप्लेक्स, हर जगह हचक के इसकी एडवांस बुक हो रही हैं. अगर इसी रफ्तार से ये एडवांस बुकिंग चालू रही तो इसमें कोई शक नहीं होगा कि पिक्चर अभी तक की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन जाएगी.

ट्रेक वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'पुष्पा 2' की पहले दिन के लिए अभी तक 7 लाख से ज़्यादा टिकटें बिक चुकी हैं. जिससे इसने अभी तक 30 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. अभी फिल्म को रिलीज़ होने में तीन दिन का समय और बचा है तो ज़ाहिर है ये आंकड़ें अभी और भी बढ़ेंगे. प्लस बुकिंग के अलावा डायरेक्ट टिकट खिड़की से भी इसकी टिकटें बिकेंगी. जिसकी वजह से भी इसकी कमाई में इज़ाफा होगा.

वैसे ये सात लाख टिकटें हर भाषा, हर वर्जन और हर फॉर्मेट में बिकी टिकटों का नंबर है. अब चूंकी 'पुष्पा 2' ओरिजनली तेलुगु फिल्म और और तेलुगु बेल्ट में अल्लू की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी है, तो फिल्म के तेलुगु वर्जन की टिकटें सबसे ज़्यादा बिकी हैं. कमाल की बात ये है कि इसका हिंदी वर्जन भी पीछे नहीं है. इसके टिकटें भी धड़ल्ले से बिक रही हैं.

आंकड़ों से समझें तो खबर के लिखे जाने तक

तेलुगु वर्जन की - 2.8 लाख 
हिंदी वर्जन की - 2.7 लाख 
तमिल वर्जन की - 1.8 लाख 
कन्नड़ा वर्जन की - 291 
मलयालम वर्जन की - 31 हज़ार

टिकटें बिकी हैं. ये सारे आंकड़ें फिल्म के 2D फॉर्मेट के हैं. इसके अलावा भी सभी फॉर्मेट में इसकी एडवांस बुकिंग हो रही है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक 'पुष्पा 2' पहले दिन देशभर से 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा की ओपनिंग पा सकती है. सिर्फ इंडिया में ही नहीं ओवरसीज़ मार्केट में भी 'पुष्पा 2' की अच्छी खासी बुकिंग चल रही है. इसलिए अंदाज़ा ये भी लगाया जा रहा है कि पिक्चर वर्ल्ड वाइड 200 करोड़ रुपये का कलेक्श कर सकती है.

वैसे एडवांस बुकिंग से सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली इस साल की फिल्म थी प्रभास वाली Kalki 2989 AD. जिसने सिर्फ एडवांस बुकिंग से 61 करोड़ रुपये कमाए थे. पहले दिन फिल्म ने 95.3 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि 'पुष्पा 2' अंत-अंत तक एडवांस बुकिंग से कितनी कमाई करती है और ओपनिंग डे पर कितनी कमाई करती है. 'पुष्पा 2' के इसी बज़ को देखते हिए देश के कई हिस्सों में 04 दिसंबर को फिल्म के पेड-प्रीव्यूज़ भी रखे जा रहे हैं. जिसके कलेक्शन भी पहले दिन की कमाई के साथ ही जोड़े जाएंगे.

ख़ैर, फिल्म में अल्लू अर्जन के साथ रश्मिका मंदन्ना, फहद फासिल और राव रमेश भी होंगे. पिक्चर 05 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज़ की जाएगी. 

वीडियो: दि सिनेमा शो: अल्लू अर्जुन ने  पुष्पा 2 का शूट पूरा किया, रश्मिका ने फिल्म से जुड़ा बड़ा हिंट दे दिया