Allu Arjun की Pushpa 2: The Rule ने थिएटर्स में तहलका मचा दिया था. दिसंबर 2024 में रिलीज हुई इस फिल्म ने ग्लोबली 1742 करोड़ से भी ज़्यादा की कमाई की. बॉक्स ऑफिस के मामले में इसने RRR और Baahubali 2 जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया. दमदार एक्शन, मसालेदार डायलॉग और अल्लू अर्जुन की एक्टिंग के दम पर ये फिल्म बड़ी हिट साबित हुई. हालांकि टीवी प्रीमियर में फिल्म की ऐसी हवा निकली कि इसकी TRP देख हर कोई हैरान रह गया.
थिएटर्स में 1700 करोड़ से ज़्यादा कमाने वाली अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा', टीवी पर आते ही फुस्स हो गई
Pushpa 2, Allu Arjun के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनी. मगर कभी न झुकने वाले पुष्पा को टीवी दर्शकों के सामने झुकना ही पड़ा.

13 अप्रैल, 2025 को ‘पुष्पा 2’ का टीवी प्रीमियर हुआ. यानी इसे पहली बार टीवी पर दिखाया गया. कई चैनलों पर ये फिल्म आई. तेलुगु में इसे स्टार मां पर दिखाया गया, वहीं मलयालम प्रीमियर एशियानेट चैनल पर हुआ. कलर्स कन्नडा ने इसका कन्नड़ा वर्जन दिखाया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ परफ़ॉर्मेंस देकर आई थी. प्रमोशन भी तगड़ा हुआ था. उम्मीद थी कि फिल्म टीवी पर भी TRP के सारे रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर देगी. मगर हुआ इसके ठीक उलट. ‘पुष्पा 2’ टीवी दर्शकों के सामने एकदम सुस्त पड़ गई. फिल्म को तेलुगु में 12.61 की रेटिंग मिली. जबकि इसके मलयालम वर्जन 7.05, तमिल 5.37 और कन्नड़ा मात्र 4.2 की रेटिंग ही हासिल कर सके.
'पुष्पा 2' की व्यूअरशिप, वेंकटेश और ऐश्वर्या राजेश की फिल्म 'संक्रांतिकी वस्थुनम' से कम रही. 'संक्रांतिकी वस्थुनम' बॉक्स ऑफिस पर तो उतनी बड़ी हिट नहीं हुई. मगर टीवी पर इसने 'पुष्पा 2' बड़े मार्जिन से पीछे छोड़ दिया. 'संक्रांतिकी वस्थुनम' के प्रीमियर पर 15.92 की TRP मिली थी. जो कि पिछली कुछ दिनों में रिलीज़ हुई फिल्मों में सबसे ज़्यादा है.
ये नंबर चौंकाने वाले हैं. देखा जाए तो अल्लू की मास अपील से न्याय भी नहीं करते. हालांकि उनके फैंस इस कमजोर TRP के पीछे IPL को दोषी ठहरा रहे हैं. उनका कहना है कि जनता क्रिकेट देखने में इतनी बिजी है कि वो फिल्में देख ही नहीं पा रही. ये एक वाजिब तर्क जरूर है. लेकिन ‘पुष्पा 2’ के कमजोर पड़ने का दूसरा कारण OTT प्लेटफॉर्म्स की मौजूदगी भी है. ज्यादातर लोग सिनेमाघर और नेटफलिक्स पर ही इस फिल्म को देख चुके हैं. इसके अलावा पायरेसी के कारण भी इसकी TRP पर गहरा असर पड़ा है. ‘पुष्पा 2’ अल्लू अर्जुन के करियर की सबसे बड़ी फिल्म है. इसे सुकमार ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में अल्लू के अलावा रश्मिका मंदाना और फाहद फासिल भी अहम भूमिकाओं में थे.
वीडियो: दी सिनेमा शो: एटली की AA22 x A6 तगड़ी साय-फाय फिल्म होगी, सुपरहीरो या क्रीचर बनेंगे अल्लू अर्जुन