The Lallantop

इस दिन ओटीटी पर आएगी अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2'

Netflix ने Pushpa 2 के डिजिटल राइट्स 275 करोड़ रुपये में खरीदे हैं.

post-main-image
'पुष्पा 2' अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नेट 929.05 करोड़ रुपये कमा चुकी है

Superman का motion poster रिलीज़, Mukesh Khanna को Sonakshi Sinha का करारा जवाब, Allu Arjun की Pushpa 2 की OTT रिलीज़ डेट आई. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. 'सुपरमैन' का मोशन पोस्टर रिलीज़ हुआ

जेम्स गन ने अपनी फिल्म 'सुपरमैन' का पहला मोशन पोस्टर रिलीज़ कर दिया है. इस पोस्टर में डेविड कोरेंस्वेट सुपरमैन की कॉस्टयूम में नज़र आ रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर 19 दिसंबर को आएगा. 'सुपरमैन' 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

2. एलेक्स गारलैंड की 'वॉरफेयर' का ट्रेलर आया

मिलिट्री एक्शन फिल्म 'वॉरफेयर' का ट्रेलर आ गया है. फिल्म में किट कॉनर और विल पोल्टर लीड रोल में हैं. इसे रे मेंडोज़ा और एलेक्स गारलैंड ने मिलकर लिखा और डायरेक्ट किया है. ये सच्ची घटनाओं से प्रेरित फिल्म बताई जा रही है.

3. मुकेश खन्ना को सोनाक्षी सिन्हा का करार जवाब

हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने कहा कि सोनाक्षी को जब रामायण वाला जवाब नहीं पता था, तो इसमें उनके पिता शत्रुघन सिन्हा की गलती थी. अब सोनाक्षी ने उन्हें जवाब दिया है. सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा लेटर लिखा. उन्होंने लिखा, "आप इसे भूल जाएं और एक ही घटना को बार-बार उठाना बंद करें. मेरे और मेरे परिवार का नाम लेकर खबरों में रहने की कोशिश ना करें और अंत में, अगली बार जब आप मेरे पिता द्वारा मुझे दिए गए मूल्यों के बारे में कुछ भी कहने का फैसला करें... तो कृपया याद रखें कि उन्हीं मूल्यों की वजह से मैंने सम्मानपूर्वक ये सब कहा है, जबकि आपने मेरी परवरिश को लेकर अपमानजनक बात करने के फैसला किया."  

4. अक्षय कुमार की 'स्काय फोर्स' का शूट पूरा हुआ

अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काय फोर्स' का शूट पूरा  हो गया है. डायरेक्टर संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के इस बात की जानकारी दी. संदीप केवलानी ने निरेन भट्ट और आमिल कीयान खान के साथ मिलकर फिल्म की स्क्रिप्ट भी लिखी है. ये फिल्म 24 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

5. ज़ी 5 ने नई थ्रिलर सीरीज की अनाउंसमेंट की

ज़ी5 ने अपनी नई सारीज़ 'खोज: परछाइयों के उस पार' की अनाउंसमेंट कर दी है. ये एक मिस्ट्री थ्रिलर सीरीज़ है. इसमें शारिब हाशमी, अनुप्रिया गोयंका और आमिर दलवी लीड रोल्स में हैं. इस सीरीज़ को प्रबल बरुआ ने डायरेक्ट किया है. ये 27 दिसंबर से स्ट्रीम होगी.

6. इस दिन ओटीटी पर रिलीज़ होगी 'पुष्पा 2'

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. अब इसकी ओटीटी रिलीज़ डेट भी आ गई है. 123 तेलुगु की रिपोर्ट के मुताबिक, 'पुष्पा 2' 9 जनवरी, 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो सकती है. हालांकि डेट को लेकर मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. आपको बता दें रिपोर्ट्स के हिसाब से नेटफ्लिक्स ने फिल्म के डिजिटल राइट्स 275 करोड़ रुपये में खरीदे हैं.

वीडियो: पुष्पा 2 ने Animal, गदर 2, स्त्री 2 को पछाड़ा, शाहरुख की ये फिल्म भी पीछे हो जाएगी!