Dinesh Vijan की अगली फिल्म में हो सकती हैं Alia Bhatt, Vikrant Massey ने फिल्मों से लिया रिटायरमेंट, हज़ारों रुपये में बिक रही है Allu Arjun की Pushpa 2 की टिकट. Cinema से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
हज़ारों रुपये में बिक रही है अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' की टिकटें
BKC मुंबई के मैसन पीवीआर की लक्स ऑडी में शाम को 7:35 और रात 11:35 के शोज़ की टिकट्स 3000 रुपये में बिक रहे हैं.
एनिमेशन फिल्म 'मोआना 2' ने रिलीज़ के बाद बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. ये 5 दिन में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. 'मोआना 2' ने रिलीज़ के 5 दिनों में बॉक्स ऑफिस से 221 मिलियन डॉलर्स यानी 1871 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म ने इस मामले में 'सुपर मारियो ब्रोज़' को पीछे छोड़ दिया है. फिल्म ने 5 दिन में 204.6 मिलियन डॉलर यानी 1733 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
2. दिनेश विजन की 'चामुण्डा' में आलिया भट्टपिंकविला में छपी रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रोड्यूसर दिनेश विजय की अगली फिल्म में आलिया भट्ट नज़र आ सकती हैं. ये सुपर-नैचुरल हॉरर-कॉमेडी फिल्म होगी. इसका टेंटेटिव टाइटल 'चामुण्डा' रखा गया है. अभी मेकर्स और आलिया के बीच बातचीत चल रही है. 2025 की शुरुआत में चीज़ें फाइनल होने की संभावना है. ये 'लव एंड वॉर' और 'अल्फा' के बाद आलिया की अगली फिल्म हो सकती है.
01 दिसंबर को '12th फेल' फेम एक्टर विक्रांत मैसी ने इंस्टा पर एक पोस्ट किया और एक्टिंग से ब्रेक लेने का ऐलान कर दिया. इस पोस्ट में लिखा था, "हैलो, बीते कुछ साल मेरे लिए बहुत अच्छे रहे. आपने मुझे इतना सपोर्ट किया इसके लिए शुक्रिया. मुझे ऐसा लगता है कि अब घर वापसी का वक्त हो गया है. एक पति, पिता, बेटे और एक एक्टर के तौर पर भी अब मैं वापस लौटना चाहता हूं. तो आने वाले साल यानी 2025 में हम आखिरी बार मिलेंगे. तब तक जब तक सही समय नहीं आता. आखिरी दो फिल्में और यादों के कई साल. आप सभी का एक बार और शुक्रिया.''
4. 'पुष्पा 2' से पहले अल्लू अर्जुन के खिलाफ शिकायत दर्जअल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' को रिलीज़ होने में अब तीन दिन का समय बाकी है. मगर इसकी रिलीज़ से पहले अल्लू अर्जुन के खिलाफ शिकायत दर्ज हो गई है. दरअसल मुंबई में हुए 'पुष्पा 2' के प्री-रिलीज़ इवेंट में उन्होंने अपने फैन बेस को अर्जुन आर्मी कह दिया था. तेलंगाना टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक श्रीनिवास गौड़ नाम के एक शख्स ने आर्मी शब्द का इस्तेमाल करने के लिए अल्लू अर्जुन के खिलाफ जवाहर नगर पुलिस स्टेशन, हैदराबाद में शिकायत दर्ज करवा दी है.
5. नेटफ्लिक्स के लिए डार्क कॉमेडी बनाएंगे राजकुमारराजकुमार राव, प्रोड्यूसर के तौर पर अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. वो एक डार्क कॉमेडी फिल्म पर काम कर रहे हैं. राजकुमार इस फिल्म में लीड रोल में होंगे और वही इस फिल्म को नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर को-प्रोड्यूस भी करेंगे. इसे आदित्य निम्बालकर डायरेक्ट करेंगे. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी, 2025 में इस फिल्म का शूट शुरू होगा.
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. फिल्म को लेकर लोगों का क्रेज़ देखते हुए डिस्ट्रिब्यूटर्स इस मौके का पूरा फायदा उठाने में जुटे हैं. फिल्म की टिकट्स रिकॉर्ड प्राइस पर बेची जा रही हैं. BKC मुंबई के मैसन पीवीआर की लक्स ऑडी में शाम को 7:35 और रात 11:35 के शोज़ की टिकट्स 3000 रुपये में बिक रहे हैं. इस से पहले ये रिकॉर्ड 'ओपनहाइमर' के नाम था. मुंबई के लोअर परेल के पीवीआर IMAX में फिल्म की टिकट 2450 रुपये में बिकी थीं. दिल्ली-एनसीआर के डायरेक्टर्स कट में 'पुष्पा 2' के टिकट की कीमत 2400 रुपये रखी गई है. सिंगल स्क्रीन्स में भी टिकट्स के प्राइस नॉर्मल से ज़्यादा रखे गए हैं. मुंबई के हम्बल प्लाज़ा में सोफा टिकट 600 और रिक्लाइनर 700 रुपये में बेची जा रही हैं. जबकि इन टिकट्स की नॉर्मल कीमत 350 और 450 रुपये तक रहती है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2- द रूल' की टिकट्स की बिक्री शुरू, भयंकर कीमतों पर हो रही बिक्री