Shah Rukh की King के डायरेक्टर बदल गए, दुनियाभर में Pushpa 2 की कमाई 1500 करोड़ रुपये के पार, Nana Patekar की Vanvaas ने कमाई बेहद कम. Cinema से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' की कमाई 1500 करोड़ के पार
ओवरसीज़ से फिल्म का कलेक्शन 240 करोड़ के आसपास रहा.
शाहरुख खान ने अपनी आने वाली फिल्म 'किंग' पर काम करना शुरू कर दिया है. इसे एक बड़ी एक्शन फिल्म की तरह बनाया जा रहा है. यही वजह है कि मेकर्स ने फिल्म के प्री-प्रोडक्शन को अच्छा-खासा समय दिया है. पहले बताया जा रहा था कि सुजॉय घोष इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे. मगर अब अपडेट आया है कि 'किंग' को सुजॉय घोष की जगह सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करेंगे. सिद्धार्थ ने शाहरुख की कमबैक फिल्म 'पठान' भी बनाई थी. पहले सिद्धार्थ ‘किंग’ के एक्शन सीक्वेंसेज़ का काम संभाल रहे थे. लेकिन अब वो पूरी फिल्म खुद डायरेक्ट करेंगे. रिपोर्ट में बताया गया कि ‘किंग’ की शूटिंग मार्च 2025 में शुरू होगी.
# नाना पाटेकर की 'वनवास' ने कमाई बेहद कम20 दिसंबर को नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा की फिल्म 'वनवास' सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, तीन दिन में फिल्म ने 3.28 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. फिल्म ने पहले दिन 75 लाख की कमाई की. 'वनवास' को 'ग़दर' फेम अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है.
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के आंकड़ों के हिसाब से फिल्म ने घरेलू बॉक्सऑफिस से अब तक 1062.06 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ओवरसीज़ से फिल्म का कलेक्शन 240 करोड़ के आसपास रहा. कुल मिलाकर फिल्म की 18 दिनों की कमाई 1506.70 करोड़ रुपए के पार पहुंच चुकी है.
# किच्चा सुदीप की तेलुगु फिल्म 'मैक्स' का ट्रेलर आयाकिच्चा सुदीप की फिल्म 'मैक्स' का तेलुगु वर्ज़न ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. साथ ही मेकर्स ने इसकी रिलीज़ डेट भी अनाउंस कर दी है. यानी फिल्म का तेलुगु वर्ज़न 27 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी. इसका कन्नड़ा वर्जन 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में लगेगा. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है.
# पहली बार साथ नज़र आएंगे सलमान और ऋतिकपिंकविला ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि सलमान खान और ऋतिक रौशन जल्द ही एक एड फिल्म में साथ में नज़र आने वाले हैं. ये पहली बार होगा जब दोनों एक्टर्स साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे. इस एड में दोनों एक्शन करते हुए नज़र आएंगे. इसे अली अब्बास ज़फर डायरेक्ट करेंगे.
सोनू सूद की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'फतेह' का ट्रेलर आ गया है. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. फिल्म में उनके साथ नसीरुद्दीन शाह, जैकलीन फर्नांडिस, और विजय राज़ भी अहम रोल्स में हैं. 'फतेह' 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
वीडियो: 10 इंडियन फिल्में, जिन्होंने साल 2024 में सबसे ज्यादा कमाई की