Allu Arjun की Pushpa 2 ने दूसरे वीकेंड पर रिकॉर्ड कमाई कर डाली. Baby John में Salman Khan के धाकड़ कैमियो पर क्या बोले Varun Dhawan? Pushpa 2 ने ऐसा कौन सा रिकॉर्ड बना दिया, जिसे कोई तोड़ नहीं पाएगा? ऐसी ही और फिल्मी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
11 दिनों में अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जिसे कोई तोड़ नहीं पाएगा
Allu Arjun की Pushpa 2 इतनी धकापेल कमाई कर रही है कि कोई इसके आसपास भी नहीं फटक पा रहा.
# दूसरे वीकेंड पर 'पुष्पा 2' की रिकॉर्ड कमाई
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' की कमाई थमती नज़र नहीं आ रही है. पहले हफ्ते में फिल्म के हिंदी वर्ज़न ने 433.50 करोड़ रुपए की कमाई की थी. दूसरे वीकेंड में फिल्म ने 128 करोड़ रुपए कलेक्ट किए. जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इससे पहले दूसरे वीकेंड पर सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म थी 'स्त्री 2'. जिसने 93.85 करोड़ रुपए कमाए थे. 'पुष्पा 2' के हिंदी वर्ज़न ने अब तक टोटल 561.50 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
# दिग्गज तबला वादक ज़ाकिर हुसैन नहीं रहे
दिग्गज तबला वादक, पद्म विभूषण और चार ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाले शास्त्रीय संगीतकर उस्ताद ज़ाकिर हुसैन नहीं रहे. 15 दिसंबर की शाम अमेरिका के सैन फ्रैंसिस्को के अस्पताल में उनका निधन हो गया. वो 73 साल के थे. उनके परिवार ने बयान जारी करते हुए बताया कि ज़ाकिर इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस नाम की बीमारी से जूझ रहे थे.
# 'पुष्पा 2' का ये रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाएगा
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' अपनी रिलीज़ के 11 दिनों में एक ऐसा रिकॉर्ड बना डाला है, जिसे तोड़ना किसी भी फिल्म के लिए फिलहाल तो संभव नहीं है. 'पुष्पा 2' वो इकलौती हिंदी फिल्म बन गई है, जिसने लगातार 11 दिनों तक डेली 25 करोड़ रुपए या उससे ज़्यादा कमाई की है. इससे पहले ये रिकॉर्ड सामूहिक रूप से 'स्त्री 2', 'गदर 2', 'पठान', 'एनिमल' और 'बाहुबली 2' के नाम था, जिन्होंने लगातार 6 दिनों तक 25 करोड़ रुपए या उससे ज़्यादा की कमाई की थी.
# सुधा कोंगड़ा के साथ फिल्म करेंगे शिवा कार्तिकेयन
शिवा कार्तिकेयन अपनी 25वीं फिल्म शुरू करने जा रहे हैं. इसे फिलहाल SK25 नाम से बुलाया जा रहा है, जिसे सुधा कोंगड़ा डायरेक्ट करेंगी. शिवा के अलावा इस फिल्म में श्रीलीला, जयम रवि और अथर्व जैसे एक्टर्स भी काम कर रहे हैं. जी वी प्रकाश कुमार इस फिल्म का म्यूज़िक कंपोज़ करेंगे. ये प्रकाश के करियर की 100वीं फिल्म होगी.
# "सलमान के कैमियो का इम्पैक्ट महीनों तक रहेगा"
वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' में सलमान खान का कैमियो है. हाल ही में आज तक के एक इवेंट में वरुण से उस कैमियो के बारे में पूछा गया. इसके जवाब में वरुण ने कहा कि वो उस कैमियो की लंबाई नहीं बता सकते है. वो कहते हैं- "ऐसा कोई कैरेक्टर पहले कभी देखा नहीं गया. इस सीन का इम्पैक्ट महीनों तक रहेगा." 'बेबी जॉन' 25 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज़ हो रही है. इस फिल्म को एटली ने प्रोड्यूस किया है.
# मिलाप ज़ावेरी ने शुरू की 'मस्ती 4' की शूटिंग
फरवरी 2024 में ये अनाउंस हुआ था कि 'मस्ती 4' बनेगी. अब आफताब शिवदसानी ने अपने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर जानकारी दी कि फिल्म का शूट शुरू हो गया है. इस फिल्म में आफताब के साथ विवेक ओबेरॉय और रितेश देशमुख नज़र आएंगे. फिल्म को 'सत्यमेव जयते' फेम मिलाप जावेरी डायरेक्ट कर रहे हैं.
वीडियो: सलमान खान की 'सिकंदर' में रश्मिका मंदाना और 200 बैकग्राउंड डांसर्स के साथ शूट होगा गाना