The Lallantop

RRR और KGF को पछाड़ दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली भारतीय फिल्म बनी 'पुष्पा 2'

Allu Arjun की Pushpa 2 घरेलू बॉक्स ऑफिस से अब तक 929.05 करोड़ रुपये कमा चुकी है.

post-main-image
अब 'पुष्पा 2' से आगे सिर्फ 'बाहुबली 2' है, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस से 1030 करोड़ की कमाई की थी.

गुजराती फिल्मों में डेब्यू करेंगे Swapnil Joshi, दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी Pushpa 2, शो न करने वाली बात पर Diljit Dosanjh का यू-टर्न. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# गुजराती फिल्मों में डेब्यू करेंगे स्वप्निल जोशी

मराठी एक्टर स्वप्निल जोशी गुजराती फिल्मों में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. ये एक डार्क कॉमेडी थ्रिलर फिल्म होगी. फिल्म का नाम अभी अनाउंस नहीं किया गया है. स्वप्निल के साथ फिल्म में मानसी पारेख लीड रोल में होंगी. इसे निसार्ग वैद्य डायरेक्ट कर रहे हैं.

# दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी 'पुष्पा 2'

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' दूसरी सबसे ज्यादा कमाने करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. 12 दिनों में फिल्म ने एस एस राजामौली की RRR और यश की KGF को पीछे छोड़ दिया है.  RRR ने देशभर से 782.2 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था. वहीं 'पुष्पा 2' अब तक 929.05 करोड़ कमा चुकी है. अब इस से आगे सिर्फ 'बाहुबली 2' है जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस से 1030 करोड़ की कमाई की थी. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही 'पुष्पा 2' 'बाहुबली 2' से भी आगे निकल सकती है.

# 'कन्नप्पा' से मोहनलाल का लुक रिवील

विष्णु मंचू की फिल्म 'कन्नप्पा' से मोहनलाल का लुक रिवील कर दिया गया है. वो फिल्म में 'किराता' की भूमिका निभाएंगे. मोहनलाल के अलावा 'कन्नप्पा' में  प्रभास, अक्षय कुमार और काजल अग्रवाल का कैमियो होने की भी खबरें हैं. ये एक मायथोलॉजिकल फिल्म है जिसे मुकेश कुमार सिंह ने डायरेक्ट किया है.

# अनुराग कश्यप की 'राइफल क्लब' की रिलीज़ डेट आई

अनुराग कश्यप और रैपर हनुमानकाइंड की मलयालम फिल्म 'राइफल क्लब' 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इस फिल्म से अनुराग कश्यप मलयालम फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं. ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म है. इसे आशिक अबु ने डायरेक्ट किया है.

# अदिवी शेष के साथ 'डकैत' में मृणाल ठाकुर

अदिवी शेष की फिल्म 'डकैत' में मृणाल ठाकुर उनके साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नज़र आएंगी. अदिवी ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है जिसमें उनके साथ मृणाल नज़र आ रही हैं. पहले खबर थी कि 'डकैत' में श्रुति हासन लीड रोल में होंगी.  फिल्म की शूटिंग हिंदी और तेलुगु में एक साथ की जा रही है. इसे शेनिल देव डायरेक्ट कर रहे हैं.

# शो न करने वाली बात पर दिलजीत का यू-टर्न

हाल ही में दिलजीत दोसांझ का चंडीगढ़ में कॉन्सर्ट था. शो के दौरान उन्होंने कहा था, "अपने यहां पर लाइव शोज़ का कोई इंफ्रास्ट्रक्चर ही नहीं है. ये बहुत बड़ा रेवेन्यू है. बहुत लोगों को इससे काम मिलता है. इस पर प्लीज़ ध्यान दिया जाए. मैं कोशिश करूंगा कि अगली बार स्टेज सेंटर में हो ताकि आप सभी मेरे आसपास रह सकें. जब तक ये नहीं होता, तब तक मैं इंडिया में शो नहीं करूंगा." उसके बाद जब ये खबरें उड़ी कि दिलजीत कभी भी इंडिया में शो नहीं करेंगे, तो दिलजीत ने एक न्यूज़ आर्टिकल को कोट करते हुए लिखा, "नहीं. मैंने कहा था कि चंडीगढ़ के वेन्यू में दिक्कत थी. तो जब तक वेन्यू नहीं मिल जाता तब तक चंडीगढ़ में अगला शो प्लान नहीं करूंगा. बस इतनी सी बात थी."

वीडियो: अल्लू अर्जुन फिर से जेल जाएंगे? पुलिस का ये लेटर उनको टेंशन में ला देगा