The Lallantop

जेल में पूरी रात फर्श पर सोए अल्लू अर्जुन, एक्टर से बदसलूकी के आरोपों पर आया पुलिस का बयान

Allu Arjun Bail: पुलिस ने बताया, Allu Arjun को गिरफ्तार करने पहुंचे तो उन्होंने बेडरूम में जाने का समय क्यों मांगा?

post-main-image
Allu Arjun की हुडी पर भी खूब चर्चा हुई, जिसे पहनकर वो सारी रात जेल में रहे. (फोटो: सोशल मीडिया)

Allu Arjun पूरी रात जेल में बिताने के बाद 14 दिसंबर को सुबह रिहा हो गए. सुबह करीब 6.40 पर उन्हें हैदराबाद की चंचलागुडा जेल से बाहर लाया गया. जिन्हें रिसीव करने अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद तो आए ही साथ ही हज़ारों की संख्या में उनके फैन्स भी पहुंचे. 13 दिसंबर को तेलंगाना हाई कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को अंतरिम ज़मानत दी. मगर देर रात ज़मानत के कागज़ जेल अधिकारियों तक पहुंचे. इस वजह से उन्हें पूरी रात जेल में बिताना पड़ा. अब रिपोर्ट्स हैं की पूरी रात अल्लू ने जेल की फर्श पर काटी.

दरअसल, 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुए हादसे के बाद एक महिला की मौत हो गई थी. इसी के बाद अल्लू अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी टीम और संध्या थिएटर पर केस दर्ज किया गया था. इसी सिलसिले में 13 दिसंबर की सुबह पुलिस अल्लू अर्जुन के घर पहुंची. जहां से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पहले Nampally कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा. फिर तेलंगाना हाईकोर्ट ने उन्हें अंतरिम ज़मानत दे दी.

मगर ये सिलसिला देर रात तक चलता रहा. इसलिए 13 दिसंबर की पूरी रात अल्लू अर्जुन को जेल में बितानी पड़ी. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन कैदी नंबर 7697 थे. इंडिया टुडे ने सोर्स के हवाले से खबर छापी जिसमें बताया गया कि अल्लू अर्जुन ने पूरी रात जेल की फर्श पर बिताई. बाद में 14 दिसंबर की सुबह सारी कागज़ी कार्रवाई के बाद उन्हें ज़मानत दे दी गई.

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी से लेकर उन्हें ज़मानत मिलने तक इन 18 घंटों में बहुत कुछ हुआ. उनको अरेस्ट करने के बाद कई नेताओं और अभिनेताओं के रिएक्शन्स आए. सभी ने कहा कि इस हादसे का ब्लेम अकेले अल्लू अर्जुन पर नहीं डाला जा सकता है. पुलिस के अल्लू के साथ मिसबिहेव को लेकर भी खबरें चलीं. कहा गया कि पुलिस ने अल्लू के साथ बदसलूकी की है. जिसपर पुलिस को सफाई भी देनी पड़ी.

ये भी पढ़ें- अल्लू अर्जुन हुए रिहा, जेल में कटी पूरी रात, बाहर आते ही बहुत कुछ बोले!

हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक हैदराबाद पुलिस ने 13 दिसंबर को एक क्लैरिफिकेशन लेटर जारी किया. इस लेटर में हैदराबाद सेन्ट्रल ज़ोन के डिप्टी पुलिस कमिश्नर ने कहा,

''मीडिया में कई जगहों पर ये कहा जा रहा है कि अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के वक्त उनके साथ बदसलूकी की गई. मगर ये पूरी तरह से गलत खबरें हैं. जब पुलिस उनके घर पहुंची तो उन्होंने कपड़े बदलने के लिए कुछ समय मांगा. वो अपने बेडरूम में गए, पुलिस बाहर ही उनका इंतज़ार करती रही, ताकि जब वो बाहर आएं तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सके. उनके साथ कोई ज़ोर-ज़बरदस्ती नहीं हुई. कोई बुरा व्यवहार नहीं किया गया. उन्हें अपने परिवार और वाइफ से बात करने का पूरा समय दिया गया. इसी के बाद उन्हें गाड़ी में बिठाया गया.''

जेल से छूटने के बाद अल्लू अर्जुन जुबली हिल्स स्थित अपने घर पहुंचे. वहां मीडिया से बातचीत करने के दौरान उन्होंने अपने फैन्स का शुक्रिया अदा करते हुए कहा-

''आपके प्यार और सपोर्ट के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. मैं अपने सभी फैन्स को धन्यवाद देना चाहता हूं. चिंता की कोई बात नहीं है. मैं ठीक हूं. मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं और मैं सहयोग करूंगा. मैं एक बार फिर (पीड़ित) परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करना चाहता हूं. यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी. जो हुआ उसके लिए हमें खेद है. मैं समर्थन के लिए परिवार के साथ हूं मैं जो कुछ भी कर सकता हूं मैं उनके लिए करूंगा…बहुत-बहुत शुक्रिया.''

अल्लू अर्जुन को ये अंतरिम जमानत चार हफ्तों के लिए मिली है. हाई कोर्ट ने उन्हें 50 हजार रुपये का निजी बॉन्ड जमा करने का आदेश दिया है.

वीडियो: दी सिनेमा शो: हैदराबाद भगदड़ मामले में 'पुष्पा 2' एक्टर अल्लू अर्जुन को ज़मानत, जानिए आज दिन-भर क्या हुआ