The Lallantop

'पुष्पा 2' देखने गई महिला की मौत पर बोले अल्लू अर्जुन, कहा - 25 लाख रुपये देंगे

Pushpa 2 के प्रीमियर के वक्त हुए हादसे में महिला की मौत हो गई. Allu Arjun ने कहा कि मृत महिला के परिवार से मिलने जाएंगे.

Advertisement
post-main-image
अल्लू अर्जुन ने कहा कि संध्या थिएटर वाली घटना सुनकर 'पुष्पा 2' की पूरी टीम दुखी है.

Pushpa 2 के प्रीमियर शो के दौरान हैदराबाद में जो हादसा हुआ उससे पूरा देश सकते में है. संध्या थिएटर में शो के दौरान भगदड़ मच गई. भीड़ में फंसने के बाद दम घुटने से रेवती नाम की एक महिला की मौत हुई. उसके 13 साल के बेटे को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसी घटना को लेकर अब Allu Arjun की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने महिला और उसके परिवार के प्रति अपनी संवेदना जताई है. साथ ही ये भी कहा है कि वो पूरी तरह से परिवार के साथ हैं और 25 लाख रुपये मुआवज़े के साथ मेडिकल एक्सपेंसेस भी कवर करने की बात कही है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

संध्या थिएटर की घटना के बाद इंटरनेट पर अल्लू अर्जुन के खिलाफ कई तरह के नेगेटिव कमेंट्स आने लगे. इस मामले में अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया. जिसमें अल्लू अर्जुन के अलावा उनकी सिक्योरिटी टीम और सिनेमाघर मैनेजमेंट का नाम भी शामिल है. अब 06 दिसंबर की देर शाम अल्लू अर्जुन ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वो कह रहे हैं कि संध्या थिएटर में हुए हादसे की वजह से पूरी 'पुष्पा 2' की टीम दुखी है. अल्लू ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,

''संध्या थिएटर में हुए इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे को सुनकर दिल बहुत दुखी है. इस वक्त रेवती के परिवार के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं. ये उनके लिए बहुत मुश्किल वक्त है. मैं उन्हें ये तसल्ली दिलाना चाहता हूं कि वो इस बुरे वक्त में अकेले नहीं है. मैं उनके परिवार से पर्सनली मिलूंगा. उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए मैं हर तरह से उनके साथ खड़ा हूं. मैं उनकी हर तरीके से मदद करूंगा.''

Advertisement

अल्लू अर्जुन ने इसी वीडियो में बताया कि वो मृत महिला रेवती के परिवार वालों को 25 लाख रुपये और मेडिकल कवर देंगे. अल्लू के इस वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन्स आ रहे हैं. कुछ उनके इस कदम की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ उन्हीं को दोष दे रहे हैं. ख़ैर, 'पुष्पा 2' फिल्म को लेकर ऑल ओवर इंडिया में इसी तरह का रिएक्शन देखा गया है. इस फिल्म का इतना ज़्यादा बज़ था कि पहले दिन इसने सिर्फ इंडिया से करीब 164 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं वर्ल्ड वाइड 275 करोड़ रुपये की ओपनिंग पाई.

हालांकि, दूसरे दिन 'पुष्पा 2' की कमाई में करीब 45 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. इसने दूसरे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 90 करोड़ रुपये कलेक्ट किए. जिससे इसका इंडिया में कुल कलेक्शन 265 करोड़ रुपये के आस-पास का हो गया है. हमने 'पुष्पा 2' का रिव्यू किया है. साथ ही 'पुष्पा 2' से जुड़ी कई इंट्रस्टिंग स्टोरीज़ भी की हैं जिन्हें आप हमारे चैनल पर पढ़ सकते हैं या उसका वीडियो हमारे चैनल पर जाकर देख सकते हैं. 

वीडियो: पुष्पा 2 ऑनलाइन लीक हुई, मेकर्स को बड़ा नुकसान

Advertisement

Advertisement