Allu Arjun की Pushpa 2 की रिलीज़ से पहले Pushpa 3 पर चर्चा चालू हो चुकी है. सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है. जिन्हें देखकर अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि मेकर्स 'पुष्पा 2' की रिलीज़ से पहले 'पुष्पा 3' पर काम शुरू कर चुके हैं. खास बात ये है कि इस पार्ट में अल्लू अर्जुन के सामने Fahadh Faasil नहीं बल्कि Vijay Deverakonda नज़र आएंगे.
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 3- द रैंपेज' कंफर्म, विजय देवरकोंडा बनेंगे विलन!
Vijay Deverakonda ने Pushpa के डायरेक्टर सुकुमार के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. जिसे देखकर अब कहा जा रहा है कि Pushpa 3 में वो Allu Arjun के सामने होंगे.
दरअसल, ट्रेड एक्सपर्ट Manobala Vijayabalan ने अपने X अकाउंट पर दो फोटोज़ शेयर की हैं. एक जिसमें विजय देवरकोंडा डायरेक्टर सुकुमार के साथ दिख रहे हैं. दरअसल ये पोस्ट विजय देवकोंडा का ही एक पुराना पोस्ट है. जिसमें विजय ने सुकुमार को बर्थडे विश किया है. इसमें लिखा है कि सुकुमार के साथ फिल्म करने को लेकर वो उत्साहित हैं. इसके बाद उन्होंने लिखा है
2021 - द राइज़
2022 - द रूल
2023 - द रैंपेज
विजय का ये पोस्ट साल 2022 का है. जब 'पुष्पा 2 द रूल' को रिलीज़ होना था. मगर ये फिल्म टलते-टलते दो साल टल गई. अब अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि 'पुष्पा' की अगली किश्त विजय देवरकोंडा के साथ हो सकती है.
इसके अलावा मनोबाला ने तस्वीर शेयर की है उसमें 'पुष्पा' के साउंड डिज़ाइनर Resul Pookutty नज़र आ रहे हैं. उनके साथ टीम के और भी लोग हैं. मगर उन सभी के पीछे एक पोस्टर टंगा है. जिस पर 'पुष्पा 3' लिखा है. इस फोटो को देखकर भी ये कंफर्म है कि 'पुष्पा 3' पर काम जल्द ही शुरू होने वाला है.
कुछ दिनों पहले रश्मिका मंदन्ना ने भी 'पुष्पा 2' की शूटिंग के आखिरी दिन एक पोस्ट किया था. जिसमें लिखा था कि कहानी अभी बाकी है. उनको पोस्ट से भी अंदाज़ा लगाया जा रहा था कि फिल्म का तीसरा पार्ट भी बनाया जाएगा. हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ से इस पर कोई भी अनाउंसमेंट नहीं हुई है. इसलिए कुछ कहना जल्दबाज़ी होगी.
ख़ैर, 'पुष्पा 3' से पहले 'पुष्पा 2' का इतना बज़ है कि ये इंडियन सिनेमा इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन सकती है. इसकी एडवांस बुकिंग की बात करें तो सिर्फ देशभर में खबर के लिखे जाने तक 12 लाख से ज़्यादा की टिकटें बिक चुकी हैं. जबकि फिल्म की विदेशों में भी तगड़ी एडवांस बुकिंग चल रही है. मतलब ये फिल्म ओवरसीज़ मार्केट में भी ये बढ़िया कमाई करने वाली है.
वीडियो: अल्लू की पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग अभी इंडिया में नहीं खुली, विदेशों में अलग ही दबदबा है