allu arjun pushpa 2 twitter reaction and twitter review, what people says after watching the film
'पुष्पा 2' देखकर निकली पब्लिक अल्लू अर्जुन पर क्यों भड़की?
Pushpa 2 आज देशभर में रिलीज़ हो गई है. थिएटर्स से फिल्म देखकर निकली जनता ने Allu Arjun के किस सीन पर सीटी मारी और Rashmika Mandanna के किरदार पर क्या कहा?
'पुष्पा 2' का बज़ देखकर लग रहा है कि ये फिल्म पहले दिन ही 200 करोड़ प्लस का बिज़नेस कर डालेगी.
पूरे गाजे-बाजे के साथ Allu Arjun की Pushpa 2 आज देशभर में रिलीज़ हो गई है. भारत के कई हिस्सों में अर्ली मॉर्निंग शोज़ हुए. जो हाउसफुल गए हैं. इस मूवी का बज़ देखते हुए इसे इस साल की कुछ सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बताया जा रहा है. एडवांस बुकिंग, शो टाइमिंग और स्क्रीनिंग के मामले में सारे पुराने रिकॉर्ड्स को तोड़ते-फोड़ते ये फिल्म पर्दे पर लग चुकी है. जिसके शुरुआती रुझान आने भी शुरू हो गए हैं. सोशल मीडिया और इंटरनेट पर 'पुष्पा 2' देख चुकी और देख रही जनता अपना-अपना रिएक्शन दे रही है. कुछ को ये फिल्म बहुत अच्छी लग रही है तो कुछ को नॉर्मल. मगर कुछ ऐसे भी हैं जो अल्लू अर्जुन पर भड़क रहे हैं.
'' ‘पुष्पा 2’ शुद्ध सिनेमा है. ये आपको बांधकर रखता है. ये 3 घंटे 21 मिनट लंबी फिल्म है मगर पता ही नहीं चलता फिल्म कब खत्म हो जाती है. अभी रात के 2 बजे हैं. मैं फिल्म देखकर वापिस जा रहा हूं और बहुत खुश हूं. ‘पुष्पा 2’ ब्लॉकबस्टर है.''
पु्ष्पा 2 ट्विटर रिएक्शन
एक ने लिखा,
अल्लू अर्जुन ने गॉड लेवल की परफॉर्मेंस दी है. अगला नेशनल अवॉर्ड आने वाला है.
एक बंदे ने तारीफ करते हुए लिखा,
अभी-अभी ‘पुष्पा 2’ देखकर खत्म की. सच में पुष्पा 2 बॉस है. एंट्री सीन से लेकर साड़ी वाला डांस और क्लाइमैक्स पैसा वसूल है.
एक ने लिखा,
वोल्टेज स्टोरीलाइन के साथ फिल्म एक दिल छू जाने वाले एंड पर खत्म होती है. मगर उसी के बाद कुछ बहुत भयंकर हो जाता है. ‘पुष्पा 2’ इस हाइप और इस बज़ के लायक है. मैं इसे पांच में से चार स्टार्स दूंगी.
एक यूज़र ने ‘पुष्पा 2’ के उस सीन पर बात की जिसमें अल्लू अर्जुन साड़ी पहने दिखते हैं. लिखा,
मेरी बात कहीं लिख लीजिए, ‘पुष्पा 2’ का ये सीन इस फिल्म को 2000 करोड़ रुपये तक लेकर जाएगा. नॉर्थ के फैन्स इस सीन पर जान छिड़क रहे हैं. अल्लू अर्जुन ने इस सीन में अपना बेस्ट दिया है.
एक यूज़र का गुस्सा तो रश्मिका पर फूटा. लिखा,
पहला हाफ - ठीक-ठाक दूसरा हाफ - औसत से कम क्लाइमैक्स - शानदार
रश्मिका पूरी फिल्म में बहुत अनॉइंग सी हैं.
एक ने लिखा,
इंटरवल तक ये पिक्चर बिल्कुल बेकार है. कहीं-कहीं हंसी आती है. मगर अंत तक आते-आते ये फिल्म अच्छी हो जाती है.
पुष्पा 2 रिएक्शन
अल्लू अर्जुन पर कुछ फैन्स का गुस्सा भी फूटा. ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में हुए हादसे पर बोलते हुए अविषेक गोयल नाम के एक यूज़र ने लिखा,
हैदराबाद में ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के वक्त लाठी चार्ज के बाद भगदड़ जैसा माहौल है. एक बच्चे पर इसका बुरा असर हुआ है वो कैसा है अभी किसी को पता ही नहीं. किसी भी स्टार के लिए ऐसी दीवानगी किसी बीमारी जैसी लगती है. क्या सेलेब्रिटीज़ इस हादसे की ज़िम्मेदारी लेंगे?
एक ने लिखा,
रेवती अपनी फैमिली के साथ अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ देखने संध्या थिएटर में आई थी. उसे नहीं पता था कि वो अपनी ज़िंदगी का गंवा देगी. भगदड़ में उसकी जान चली गई. उसके दोनों बेटे 9-7 साल के है. अल्लू अर्जुन थिएटर के अंदर फिल्म देख रहे थे.
दरअसल अल्लू अर्जुन पर ये गुस्सा इसलिए हैं क्योंकि ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर शो (Pushpa 2: Premiere Show) के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई. जिसमें एक 39 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि महिला का बेटा बुरी तरह से घायल हो गया. शो के दौरान अल्लू अर्जुन भी वहां मौजूद थे. जिनकी एक झलक पाने के लिए उनके फैंस में अफरा-तफरी मच गई.
ख़ैर, अभी तो ये फिल्म के शुरुआती रुझान है. दोपहर और शाम तक देशभर में कई और शोज़ होंगे. जिसके बाद लोगों के और ज़्यादा रिएक्शन्स आने शुरू हो जाएंगे. हम भी आप तक हमारा पुष्पा 2 का रिव्यू लाएंगे साथ ही पुष्पा 2 से जुड़ी कई छोटी-बड़ी खबरें आप तक पहुंचाते रहेंगे. तब तक आप जुड़े रहिए हमसें.
वीडियो: 'पुष्पा 2' को अल्लू अर्जुन के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग मिलने जा रही है