Pushpa 2 The Rise को लेकर मेकर्स ने ज़बरदस्त हल्ला मचा दिया है. ये फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़ों में भी ट्रांसलेट होते हुए दिख रहा है. खबर आई थी कि फिल्म के एडवांस कलेक्शन के आंकड़े 100 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुके हैं. रिलीज़ से पहले फिल्म को लेकर सिर्फ गुड न्यूज़ ही चल रही हैं. हालांकि इन सब के बीच खबर आई है कि इस हफ्ते ‘पुष्पा 2’ का 3D वर्ज़न सिनेमाघरों में नहीं उतरने वाला. मेकर्स अभी भी उस पर काम कर रहे हैं.
'पुष्पा 2' की हल्ला-काट बुकिंग के बीच ये बुरी खबर आई जिससे फिल्म को बड़ा नुकसान होगा!
Allu Arjun की Pushpa 2 The Rule पांच भाषाओं में रिलीज़ होने वाली है. लेकिन एक जगह मामला फंस गया है.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने इस बारे में बताया,
फिल्म का 3D वर्ज़न अभी तैयार नहीं है. इसलिए मेकर्स ने तय किया कि वो इस हफ्ते 3D वर्ज़न सिनेमाघरों में नहीं उतारने वाले. नतीजतन 05 दिसम्बर को देश और दुनिया में सिर्फ फिल्म का 2D वर्ज़न ही रिलीज़ किया जाएगा.
फिल्म के 3D वर्ज़न पर अभी काम बाकी है. इसका ये मतलब नहीं कि मेकर्स उसे रिलीज़ नहीं करने वाले. सोर्स ने इस बारे में आगे बताया,
मेकर्स ने तय किया है कि वो अगले शुक्रवार यानी 13 दिसम्बर को फिल्म का 3D वर्ज़न रिलीज़ करेंगे. तब तक फिल्म का 3D प्रिंट तैयार हो जाएगा. सभी एग्ज़िबिटर्स को ये जानकारी दे दी गई है.
एक मल्टीप्लेक्स के मैनेजर ने भी इस खबर की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि वो लोग ‘पुष्पा 2’ का 3D वर्ज़न चलाने वाले थे लेकिन फिर अचानक से पता चला कि ऐसा नहीं होने वाला. इसलिए वो अब सिर्फ फिल्म का 2D वर्ज़न ही अपने हॉल में चलाएंगे. उन्होंने आगे बताया,
3D वर्ज़न की टिकट थोड़ी महंगी होती हैं क्योंकि 3D ग्लास का खर्चा बढ़ जाता है. हमें दर्शकों को वो पैसा अब लौटाना पड़ेगा. इससे हमारा काम बढ़ गया है लेकिन फिर भी हम ‘पुष्पा 2’ के लिए उत्साहित हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग कमाल की चल रही है.
‘पुष्पा 2’ लगातार रीशूट होती रही है. पहले ये सिर्फ मीडिया रिपोर्ट्स में ही चल रहा था. लेकिन बीते हफ्ते मेकर्स ने खुद बता दिया कि फिल्म का आखिरी शॉट 26 नवंबर को लिया गया था. बताया जा रहा है कि क्लाइमैक्स के कुछ हिस्सों को फिर से शूट किया गया. साथ ही एक गाने का हिस्सा भी रीशूट हुआ है. शूटिंग के साथ ही पोस्ट-प्रोडक्शन का काम भी फुल स्विंग में चल रहा था. शूटिंग खत्म होते ही फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट के लिए जमा किया गया, जहां से फिल्म क्लियर हो गई है. बता दें कि ‘पुष्पा 2’ 05 दिसम्बर को रिलीज़ हो रही है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' का गाना पीलिंग्स सॉन्ग आया, लोग कहने लगे, "हमें शर्म आ गई"