The Lallantop

दुनियाभर में ब्लॉकबस्टर, मगर केरल में फ्लॉप कैसे हो गई 'पुष्पा 2'?

Allu Arjun की Pushpa 2 के हिंदी और तेलुगु वर्जन ने सबसे ज़्यादा कमाई की. मगर केरल बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई दिन पर दिन कम होती जा रही है.

post-main-image
अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने सबसे ज़्यादा तेलुगु और हिंदी वर्जन से कमाई की है.

Allu Arjun की Pushpa 2 देश और दुनिया से भयंकर कमाई कर रही है. कमाई के मामले में इसने पिछले कई बड़े रिकॉर्ड्स की धज्जियां उड़ा दी हैं. दुनियाभर में अल्लू अर्जुन की इस फिल्म को पसंद किया जा रहा है. चार दिनों में ही ये फिल्म ब्लॉकबस्टर वाली कैटेगरी में आ गही है. मगर पूरी दुनिया में सुपरहिट हुई ये पिक्चर केरल में बुरी तरह फ्लॉप हो गई. इस राज्य में ये कैसे पिटी, यहां इसने कितनी कमाई की, आइए इसका पूरा तिया-पांचा आपको समझाते हैं.

'पुष्पा 2' का बज़ रिलीज़ से पहले ही था. खासकर तेलुगु और हिंदी पट्टी में. इन दोनों वर्जनों की धड़ल्ले से टिकटें बिकी थीं. फिल्म की इतनी डिमांड थी कि तेलंगाना में रिलीज़ से पहले इस फिल्म का पेड-प्रीव्यू शो रखा गया. जिससे इसने 10.65 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली. फिर 164.24 करोड़ रुपये से खुली इस फिल्म ने चार दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 529.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर डाला.

मगर फिल्म की ये कमाई ज़्यादातर तेलुगु और हिंदी वर्जन से आई. 'पुष्पा 2' के मलयालम और कन्नड़ा वर्जन ने बेहद कम कमाई की. इसे समझने के लिए पहले आप 'पुष्पा 2' की मलयालम वर्जन की कमाई को आंकड़ों के हिसाब से समझें. इसके-

तेलुगु वर्जन ने - 198.5 करोड़ रुपये 
हिंदी वर्जन ने - 285.7 करोड़ रुपये 
तमिल वर्जन ने - 31.1 करोड़ रुपये 
कन्नड़ा - 3.55 करोड़ रुपये 
मलयालम वर्जन ने - 10.55 करोड़ रुपये

टोटल - 529.45 करोड़ रुपये

हालांकि 'पुष्पा 2' ने केरल बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत अच्छी की थी. इसने केरल बॉक्स ऑफिस पर

पहले दिन - 4.95 करोड़ रुपये 
दूसरे दिन - 1.85 करोड़ रुपये 
तीसरे दिन - 1.85 करोड़ रुपये 
चौथे दिन - 1.9 करोड़ रुपये

(ये सारे आंकड़े सैकनिल्क से लिए गए हैं.)

कमाए. 

आंकड़ें देखकर समझ आ रहा है कि फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट आ रही है. मगर ये तय है कि पहले वीकेंड में ये फिल्म 12 करोड़ से ऊपर की कमाई नहीं कर पाई. बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म को राज्य में कम से कम 60 करोड़ रुपये की कमाई करनी होगी. तब जाकर सुकुमार की ये फिल्म यहां हिट कैटेगरी में शामिल हो पाएगी.

वैसे फिल्म के ओवरऑल कलेक्शन को देखें तो ये पिक्चर पहले चार दिनों में 775 करोड़ रुपये कमा चुकी है. जो अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है. 'पुष्पा 2' वो पहली बन गई है जिसने अपने ओपनिंग डे के अलावा पहले संडे को भी 200 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की है. इसने पहले संडे यानी 08 दिसंबर को वर्ल्ड वाइड 204 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

ख़ैर, 'पुष्पा 2' का रिव्यू हमने किया है जिसे आप हमारे चैनल पर जानकर देख सकते हैं. अगर आपने 'पुष्पा 2' देखी हो तो बताइए आपको कैसी लगी ये फिल्म.  

वीडियो: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 के तीन दिनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने सारे रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए