Allu Arjun की Pushpa 2 इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. अपनी कमाई से इसने इंडियन सिनेमा इतिहास का 100 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है. नेट कलेक्शन के मामले में ये इंडिया की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है. अब खबर है कि मेकर्स फिल्म का एक्सटेंडेड कट रिलीज़ करने जा रहे हैं. मतलब 'पुष्पा 2' में 20 मिनट का अनसीन फुटेज जोड़कर इसे पर्दे पर रिलीज़ किया जाएगा.
'पुष्पा 2' का एक्सटेंडेड कट रिलीज़ करेंगे मेकर्स, 20 मिनट नए फुटेज के साथ आएगी मूवी
Allu Arjun की Pushpa 2 के मेकर्स ने ऐसा दिमाग भिड़ाया, Baby John वाले Atlee, Varun Dhawan का माथा ठनक जाएगा.
MovieFied Bollywood की रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स 25 दिसंबर की छुट्टी को ज़्यादा से ज़्यादा यूटीलाइज़ और फिल्म के लिहाज़ से कमाऊ बनाना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने तय किया है कि 'पुष्पा 2' के एक्सटेंडेड कट को वो 25 दिसंबर को रिलीज़ करेंगे. फिल्म की लंबाई ओरिजनली 3 घंटे 20 मिनट की है. 20 मिनट का एक्सेंडेड वर्जन और जोड़ा जाएगा. जिसमें फिल्म के कुछ नए फुटेज भी होंगे.
इन नए फुटेज़ेस के साथ मेकर्स उन ऑडियंस को भी टार्गेट करना चाह रहे हैं जो पहले ही 'पुष्पा 2' देख चुके हैं. वो भी इस 20 मिनट लंबे नए फुटेज को देखने थिएटर्स लौट सकते हैं. इसके अलावा 25 दिसंबर को Varun Dhawan और Atlee की फिल्म Baby John भी सिनेमाघरों में उतरने वाली है. ऐसे में जनता डिवाइड ना हो इसके लिए भी 'पुष्पा 2' के मेकर्स ने मास्टरस्ट्रोक खेला है.
'पुष्पा 2' और 'बेबी जॉन' को लेकर पहले से ही शो शेयरिंग और स्क्रीनिंग को लेकर शीत युद्ध चल रहा है. किस फिल्म को कितने शोज़ दिए जाएं, इस पर डिस्ट्रीब्यूटर्स और थिएटर्स ओनर्स माथापच्ची कर रहे हैं. ऐसे में 'पुष्पा 2' के मेकर्स ने इस नए प्लान के साथ जनता को एक बार और अपनी तरफ खींच लिया है. अब देखना होगा कि 25 दिसंबर को शोज़ कैसे बाटें जाते हैं और 'बेबी जॉन', 'पुष्पा 2' में से किस पर जनता का प्यार उमड़ता है.
वैसे 'पुष्पा 2' ने सिर्फ 16 दिनों में कमाल का प्रदर्शन कर डाला है. 'बाहुबली', 'केजीएफ', 'स्त्री 2' जैसी तमाम फिल्मों के रिकॉर्ड्स को धता बताते हुए 'पुष्पा 2 ' भारत की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है. ग्लोबली इसकी कमाई 1600 करोड़ के आस-पास पहुंच चुकी है. सिर्फ इंडिया में इसने 1000 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है.
उधर 'बेबी जॉन' की बात करें तो ये भी इस साल की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्म है. वजह हैं Jawan बनाने वाले एटली. उनकी पिछली फिल्म को इतनी सफलता मिली तो अब लोग उनकी प्रोड्यूस की हुई 'बेबी जॉन' देखना चाहते हैं. इसके अलावा इस फिल्म में वरुण धवन फुल टू एक्शन करने वाले हैं. उनके एक्शन सीक्वेंस और Salman Khan के साथ उनके स्पेशल एक्शन सीन को लेकर भी काफी बज़ है.
ख़ैर, हमने 'पुष्पा 2' का रिव्यू किया है. जिसे आप हमारे चैनल पर जाकर देख सकते हैं. साथ ही अगर आपने ये फिल्म देख ली हो तो हमनें बताइए ये आपको कैसी लगी.
वीडियो: दी सिनेमा शो: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' थिएटर्स के बाद अब ओटीटी पर रिलीज़ के लिए तैयार, जान लीजिए नेटफ्लिक्स पर कब आएगी