The Lallantop

'पुष्पा 2' ने हिंदी सिनेमा इतिहास का 100 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया

Allu Arjun की Pushpa 2 अब तक की सबसे बड़ी फिल्में Stree 2, Baahubali, KGF को पहले ही पीछे छोड़ चुकी है. और अब ये रिकॉर्ड तोड़ डाला.

post-main-image
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है.

Allu Arjun की Pushpa 2 ने 15 दिनों में इतिहास रच दिया है. इस फिल्म की कमाई ने हिंदी सिनेमा इतिहास का 100 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अल्लू अर्जुन की ये फिल्म नेट कलेक्शन के मामले में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. 'पुष्पा 2' के हिंदी वर्जन ने इंडिया में 632.5 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर डाला है. जितना आज तक किसी भी फिल्म ने नहीं किया. सिर्फ यही नहीं फिल्म ने ओवरऑल 1500 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया है.

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 164.2 करोड़ रुपये से खुली 'पुष्पा 2' ने 15वें दिन 17.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. खबर के खिले जाने तक 16वें दिन में भी इसने 13.75 करोड़ रुपये कलेक्ट कर लिए थे. 'पुष्पा 2' ने सिर्फ इंडिया से अब तक 1004.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. जिसमें सबसे ज़्यादा इसके हिंदी वर्जन ने कलेक्ट किया है.

'पुष्पा 2' की कमाई को अगर इसके अलग-अलग वर्जन के हिसाब से समझें तो इसके-

तेलुगु वर्जन ने - 297.8 करोड़ रुपये 
हिंदी वर्जन ने - 632.6 करोड़ रुपये 
तमिल वर्जन ने - 52.8 करोड़ रुपये 
कन्नड़ा वर्जन ने - 7.16 करोड़ रुपये 
मलयालम वर्जन ने - 13.99 करोड़ रुपये


कमाए हैं. फिल्म का टोटल कलेक्शन अब तक 1004 करोड़ रुपये हो चुका है. फिल्म सिर्फ इंडिया में ही नहीं ओवरसीज़ मार्केट में भी कमाल का परफॉर्म कर रही है. नॉर्थ अमेरिका के बॉक्स ऑफिस पर इसने 13.75 मिलियन डॉलर यानी करीब 116 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है. देश के कई हिस्सों में 'पुष्पा 2' हाउसफुल जा रही है. इसने हिंदी की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली ‘स्त्री 2’ के नेट कलेक्शन को भी पछाड़ दिया है. 'स्त्री 2' ने इंडिया में 597.9 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था.

ख़ैर, बीते से दिनों ये खबरें भी चल रही हैं कि 'पुष्पा 2' को जल्द ही अब ओटीटी पर रिलीज़ कर दिया जाएगा. हालांकि मेकर्स ने अब इन खबरों को गलत बताया है. बीते दिनों मैत्रीय मूवीज़ की तरफ से ट्वीट किया गया. जिसमें लिखा था,

''पुष्पा 2 के ओटीटी पर रिलीज़ होने को लेकर तमाम तरह की खबरें चल रही हैं. इस बिगेस्ट हॉलीडे सीज़न में आप 'पुष्पा 2' को थिएटर में ही इंज़ॉय कीजिए. ये फिल्म 56 दिनों से पहले ओटीटी पर नहीं आने वाली.''

मेकर्स के इस ट्वीट से ये तो साफ है कि जनवरी 2025 के लास्ट तक ही ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी. उसके पहले नहीं. वैसे 'पुष्पा 2' का रिव्यू हमने किया है. इसे आप हमारे चैनल पर जाकर देख सकते हैं. आपने 'पुष्पा 2' देखी हो तो हमें बताएं कि ये फिल्म आपको कैसी लगी? 

वीडियो: पुष्पा 2 ने Animal, गदर 2, स्त्री 2 को पछाड़ा, शाहरुख की ये फिल्म भी पीछे हो जाएगी!