The Lallantop

सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बनेगी 'पुष्पा 2', पहले दिन कमाएगी इतने करोड़ रुपये

Allu Arjun की Pushpa 2 पहले दिन कमाई के मामले में RRR और Baahubali 2: The Conclusion को भी पछाड़ देगी.

post-main-image
'पुष्पा 2' कमाई के मामले में सबको पछाड़ने वाली है.

Allu Arjun की Pushpa 2 इतिहास रचने जा रही है. इस फिल्म का इतना तगड़ा बज़ बना है कि देशभर में इसके अलग-अलग हिस्सों में सुबह 3 बजे से इसके शोज़ चल रहे हैं. सिंगल थिएटर हो या मल्टीप्लेक्स, हर जगह जनता 'पुष्पा 2' देखने के लिए जा रही है. इस फिल्म की पॉपुलैरिटी का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रिलीज़ से पहले यानी 04 दिसंबर को पिक्चर के पेड-शोज़ रखे गए. जिसके लिए भी जनता में होड़ मची रही. अब खबर आ रही है कि ये फिल्म इंडियन सिनेमा इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन सकती है.

'पुष्पा 2' की एडवांस बुकिंग बहुत बड़े नंबर्स के साथ बंद हुई. देशभर में पहले दिन के लिए इसकी 100 करोड़ रुपये की एडवांस टिकटें बिक गई थीं. रिलीज़ से पहले हुए पेड प्रिव्यूज़ से इसने करीब 7-8 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है. अनुमान लगाया जा रहा है कि ये फिल्म एडवांस बुकिंग में सिर्फ इंडिया से 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा की ओपनिंग पा सकती है.

एडवांस बुकिंग के 100 करोड़ रुपये में इसके तेलुगु वर्जन के लिए 38 करोड़ रुपये और हिंदी वर्जुन के लिए 27 करोड़ रुपये की बुकिंग हुई है. वहीं ओवरसीज़ मार्केट में ओपनिंग डे के लिए इसकी 35 करोड़ रुपये की बुकिंग की गई है. इसके अन्य वर्जन्स को मिलाकर फिल्म की 112 करोड़ रुपये की प्री-सेलिंग हुई है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन मार्केट में 'पुष्पा 2' 170 करोड़ रुपये और इंटरनेशनली 65 करोड़ रुपये की ओपनिंग ले सकती है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक 'पुष्पा 2' पहले दिन वर्ल्ड वाइड 235 करोड़ रुपये के आस-पास की कमाई कर सकती है. इसके हिंदी और तेलुगु वर्जन के बीच एक टफ फाइट होने वाली हैं. क्योंकि मेकर्स उम्मीद लगाए बैठे हैं कि नॉर्थ इंडिया और आंध्र प्रदेश-तेलंगाना में ये फिल्म 70-70 करोड़ रुपये तक का बिज़नेस कर सकती है.

कर्नाटक में 15 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है, तमिलनाडू और केरल में करीब 8 करोड़ रुपये की ओपनिंग 'पुष्पा 2' को मिल सकती है. इंडिया से इतर इंटरनेशनल मार्केट में भी इसके बिज़नेस को लेकर खबरें आ रही हैं. बताया जा रहा है कि यूएएस में ये करीब 62 से 72 करोड़ रुपये की ओपनिंग पा सकती है.

आंकड़ों से अंदाज़ा लगाएं तो -

नॉर्थ इंडिया में - 70 करोड़ रुपये 
आंध्र प्रदेश, तेलंगाना - 73 करोड़ रुपये 
कर्नाटक - 15 करोड़ रुपये 
तमिलनाडू - 8 करोड़ रुपये 
केरल - 07 करोड़ रुपये 
ओवरसीज़ - 65 करोड़ रुपये

कुल - 238 करोड़ रुपये

हालांकि ये सारे अभी प्रिडिक्शन्स हैं. फिल्म की असली कमाई शाम या रात तक सामने आ जाएगी.

'पुष्पा 2' का जिस हिसाब से बज़ बना है उसे देखकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये इंडिया और इंटरनेशनल मार्केट से सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन सकती है. जो RRR(223 करोड़ रुपये) और 'बाहुबली 2' (214 करोड़ रुपये) का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है. अल्लू अर्जुन इस वक्त देश के सबसे बड़े क्राउड पुलर बन चुके हैं. जिनके स्वैग को देखने जनता थिएटर में पहुंच रही है.

खै़र, हम आपको 'पुष्पा 2' से जुड़ी तमाम छोटी-बड़ी अपडेट्स देते रहेंगे. आप जुड़े रहिए हमारे साथ... 

वीडियो: 'पुष्पा 2' को अल्लू अर्जुन के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग मिलने जा रही है