Pushpa 2 ने अपनी रिलीज़ के बाद इतने सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं ना कि ये जनता के लिए बहुत सहज सा हो गया है. Allu Arjun की इस फिल्म की कमाई से लेकर इसके नेट कलेक्शन, ओवरसीज़ कलेक्शन, फर्स्ट डे ओपनिंग और भी ना जाने किस-किस चीज़ में 'पुष्पा 2' ने इतिहास रच दिया है. अब ये फिल्म हिंदी मार्केट में नेट 700 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है. सिर्फ यही नहीं इसका फुटफॉल भी जल्द ही एक नया रिकॉर्ड दर्ज करने वाला है.
4 करोड़ फुटफॉल, 700 करोड़ कमाई, 'पुष्पा 2' तो अलग ही लेवल पर पहुंच गई
Allu Arjun की Pushpa 2, Rajamaouli और Prabhas की Baahubali 2 को क्रॉस करके इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है!
.webp?width=360)
05 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली 'पुष्पा 2' को इतना गज़ब का रिस्पॉन्स मिलेगा, ये मेकर्स ने खुद नहीं सोचा होगा. रिलीज़ से पहले फिल्म का ज़बरदस्त बज़ था. पहले ही दिन 300 करोड़ के आस-पास इस फिल्म ने ओपनिंग ले डाली. जो इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी ओपनिंग बनी. अब 28 दिन बाद भी पिक्चर का रौला कायम है. 28वें दिन भी इसने 13.25 करोड़ रुपये की कमाई की. जो कितनी ही फिल्मों का ओपनिंड डे कलेक्शन होता है.
ट्रेक वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक 'पुष्पा 2' ने 28 दिनों में सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1184.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. जिसमें से हिंदी वर्जन ने 774.65 करोड़ रुपये कमा डाले हैं. इसी आंकड़ें के साथ ये फिल्म पहली इंडियन फिल्म बन गई है जिसका हिंदी मार्केट में नेट कलेक्शन 700 करोड़ से ऊपर चला गया है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो ये 800 करोड़ रुपये तक कमा ले जाएगी.
'पुष्पा 2' की कमाई को आंकड़ों से समझें तो,
तेलुगु वर्जन ने - 330.63 करोड़ रुपये
हिंदी वर्जन ने - 774.65 करोड़ रुपये
तमिल वर्जन - 57.65 करोड़ रुपये
कन्नड़ा वर्जन - 7.68 करोड़ रुपये
मलयालम वर्जन - 14.14 करोड़ रुपये
टोटल - 1184.75 करोड़ रुपये
सिर्फ यही नहीं 'पुष्पा 2' ओवरसीज़ मार्केट में भी बवाल काट रही है. इसका वर्ल्ड वाइड कलेक्शन सैकनिल्क के मुताबिक 1679 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं मेकर्स ने दावा किया है कि पिक्चर वर्ल्ड वाइड 1799 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. यानी ये राजामौली और प्रभास की फिल्म 'बाहुबली 2' को क्रॉस करके इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है.
'पुष्पा 2' का फुटफॉल भी इतिहास रचने की राह पर है. 28 दिनों में ही 'पुष्पा 2' का फुटफॉल 4 करोड़ होने वाला है. हालांकि इससे ज़्यादा 'बाहुबली 2' और 'गदर 2' को फुटफॉल मिला है. 'बाहुबली 2' को 5.25 करोड़ और 'गदर 2' को 5 करोड़ फुटफॉल मिला था. अब 'पुष्पा 2' इसी तरह चलती रही तो इसे भी 5 करोड़ का फुटफॉल मिल सकता है.
ख़ैर, हमने 'पुष्पा 2' का रिव्यू किया है. जिसे आप हमारे चैनल पर जाकर देख सकते हैं. बाकी आपने फिल्म देखी हो तो हमें बताइए, आपको कैसी लगी ये पिक्चर.
वीडियो: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने बाहुबली 2 को इस मामले में पछाड़ दिया है