The Lallantop

'पुष्पा 2' के दो गानों ने इतिहास रच दिया!

'पुष्पा 2' वो पहली फिल्म बन गई है. जिसके दो गाने और उनके वर्जन्स दुनियाभर के टॉप 100 म्यूज़िक वीडियोज़ की लिस्ट में शामिल हैं.

post-main-image
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' का क्लैश जॉन अब्राहम की फिल्म 'वेदा' से होगा.

Allu Arjun की फिल्म Pushpa 2 इस साल की कुछ बड़ी फिल्मों में से एक है. 15 अगस्त को रिलीज़ के लिए शेड्यूल है. अभी तक फिल्म के दो गाने आ चुके हैं. पहला 'पुष्पा-पुष्पा', दूसरा 'अंगारे'. एक गाने में सिर्फ अल्लू दिख रहे हैं. दूसरे में रश्मिका मंदन्ना और अल्लू. दोनों ही गानों के ओरिजन और डब वर्जन रिकॉर्ड बना रहे हैं.

स्पॉट बॉय की रिपोर्ट के मुताबिक 'पुष्पा 2' का दूसरा गाना 'पुष्पा-पुष्पा' ने सबसे ज़्यादा सुने जाने वाले 50 तेलुगु गानों की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. इसके अलावा अब 'पुष्पा-पुष्पा' के हिंदी और तेलुगु वर्जन ने भी दुनियाभर के 100 म्यूज़िक वीडियोज़ में 57वीं और 79वें नंबर पर अपनी जगह बनाई है. जो म्यूज़िक इंडस्ट्री के लिए एक नया बेंचमार्क है.

'पुष्पा' के नए गाने 'अंगारे' को 'द कपल सॉन्ग' के नाम से भी रिलीज़ किया गया है. जो फिल्म का अभी तक का सबसे ज़्यादा पॉपुलर गाना बन चुका है. इसके तेलुगु वर्जन को Sooseki नाम से रिलीज़ किया गया. जिसने इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर और इसके हिंदी वर्जन ने आठवें नंबर पर अपनी जगह बनाई है. इस न्यूज़ को 'पुष्पा' मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया. इन दोनों ही गानों को नेशनल अवॉर्ड विनिंग कम्पोज़र देवी श्री प्रसाद के इन चार गानों ने म्यूज़िक इंडस्ट्री में नया रिकॉर्ड दर्ज किया है. इससे पहले 'पुष्पा 1' के लिए देवी प्रसाद को नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है.

इससे पहले जब 'पुष्पा-पुष्पा' गाना रिलीज़ हुआ तब भी इसने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था. 'पुष्पा पुष्पा' रिलीज़ के 24 घंटे में भारत में सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला लिरिकल वीडियो बना था. उस वक्त ये दुनिया के 15 से ज़्यादा देशों में ट्रेंडिंग सॉन्ग बन गया था. जिस लेवल का रिस्पॉन्स 'पुष्पा 2' के गानों को मिल रहा है, उससे ऐसा लग रहा है कि मेकर्स अपने मकसद में कामयाब हुए हैं. गानों से ही फिल्म का अच्छा खासा बज बन गया है.

वैसे देवी श्री प्रसाद यानी DSP इस साल कई बड़ी फिल्मों के म्यूज़िक देंगे. इनमें Suriya की Kanguva, Ram Charan की RC 17, Pawan Kalyan की Ustaad Bhagat Singh, Ajith Kumar की Good Bad Ugly, Dhanush की Kubera और Naga Chaitanya की Thandel फिल्मों के नाम शामिल हैं.

पुष्पा 2 की बात करें तो फिल्म ने रिलीज़ से पहले ही करीब 400 करोड़ रुपए का बिज़नेस कर लिया है. फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. इसमें से मेकर्स ने 200 करोड़ रुपए नॉर्थ इंडिया के थिएट्रिकल राइट्स बेचकर कमा लिए हैं. कुछ रिपोर्ट्स में ये भी बताया जा रहा है कि इस फिल्म के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने 200 करोड़ रुपए में खरीद लिए हैं. इस गणित के लिहाज से फिल्म ने अपनी लागत तकरीबन वसूल लिया है. बची-खुची कसर फिल्म की टिकट खिड़की से होने वाली कमाई में पूरी हो जाएगी.

वीडियो: दी सिनेमा शो: Abbas Mastan के साथ Shahrukh Khan और Akshay Kumar की कौन सी फिल्म आ सकती है?