Allu Arjun और Atlee की फिल्म पर काम चालू हो चुका है. इसे फिलहाल A6 नाम से बुलाया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट को लेकर बीते कई महीनों से कई तरह के अपडेट्स आए. पहले बताया गया कि फिल्म को एटली Salman Khan के साथ बनाना चाहते हैं. फिर खबर आई कि ये टू-हीरो वाली फिल्म होगी. जिसके लिए साउथ के किसी दिग्गज एक्टर को कास्ट किया जाएगा. फिर फिल्म के हाई बजट को लेकर चर्चा शुरू हुई. फिर मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि Rajinikanth या Kamal Haasan ने अपनी-अपनी व्यस्तता के कारण इस फिल्म पर काम करने से मना कर दिया है. इसके बाद खबर आई कि सलमान इस प्रोजेक्ट से दूर हो गए हैं. अब पता लगा है कि एटली ये पिक्चर अल्लू अर्जुन के साथ बनाने वाले हैं. फिल्म में अल्लू के रोल को लेकर भी कई तरह की रिपोर्ट्स आ रही हैं.
एटली की बिग बजट फिल्म A6 में अल्लू अर्जुन का डबल रोल
Atlee की फिल्म A6 दो टाइम लाइन में घटेगी. ये होगा Allu Arjun का रोल.

ट्रैक टॉलीवुड की रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन और एटली की ये फिल्म पीडियड ड्रामा फिल्म होगी. जिसमें अल्लू अर्जुन डबल रोल में दिखाई दे सकते हैं. एटली इस फिल्म को अपने यूनिक स्टाइल में पर्दे पर उतारेंगे. जिस तरह 'मार्सल' और 'बिगिल' में थलपति विजय का और 'जवान' में शाहरुख खान का डबल रोल था. कुछ वैसा ही A6 में अल्लू अर्जुन का डबल रोल होगा. अल्लू की ये फिल्म दो टाइम लाइन में घटेगी. अल्लू अर्जुन पहली बार डबल रोल में नज़र आएंगे. कहानी के हीरो भी वही होंगे और विलेन भी.
हालांकि अभी तक इसे लेकर मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. इसलिए दी लल्लनटॉप इन खबरों की पुष्टि नहीं करता. फिलहाल A6 प्री-प्रोडक्शन मोड में है. इसकी राइटिंग और स्क्रिप्टिंग पर काम हो रहा है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पिक्चर अगस्त से अक्टूबर 2025 के बीच शुरू हो सकती है. इस वक्त तक अल्लू अर्जुन अपने दूसरे कमिटमेंट्स से फारिग हो जाएंगे. जिसके बाद वो अपनी बल्क डेट्स A6 को दे देंगे.
एटली का सिग्नेचर स्टाइल
एटली के डायरेक्शन में बनने वाली ये छठवीं फिल्म है. इसलिए इसका टेंटेटिव नाम A6 रखा गया है. इस फिल्म में भी एटली का सिग्नेचर स्टाइल देखने को मिलेगा. जनता इस फिल्म से मास एक्शन, तगड़े सीक्वेंस, फुल कमर्शियल अपील, फ्रेश कॉन्सेप्ट और खूब सारे ड्रामे की उम्मीद कर सकती है. बाकी फिल्म के प्लॉट या कास्टिंग को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है.
अल्लू अर्जुन की बात करें तो इस फिल्म के लिए उन्होंने इंडियन सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी डील साइन की है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू ने प्रोड्यूसर सन पिक्चर्स के साथ 175 करोड़ रुपये की डील लॉक की है. इसके साथ ही वो प्रॉफिट में 15 प्रतिशत की हिस्सेदारी लेंगे. ये तगड़ी वीएफएक्स वाली फिल्म होने वाली है. एटली इस फिल्म में एक अलग दुनिया क्रिएट करेंगे. जिसके सेटअप के लिए हैवी वीएफएक्स इस्तेमाल होगा. इसे अल्लू अर्जुन और एटली दोनों की ही सबसे ऐम्बिशियस फिल्म बताया जा रहा है.
वैसे अल्लू अर्जुन फिलहाल त्रिविक्रम के साथ अपनी अगली फिल्म पर काम कर रहे हैं. इसे खत्म होने के बाद वो A6 पर जुटेंगे. और इस फिल्म को पूरी करके वो ‘पुष्पा 3’ पर काम शुरू कर देंगे.
वीडियो: एटली-अल्लू अर्जुन की फिल्म बंद नहीं हुई, अब फिल्म की रिलीज़ डेट तक बाहर आ गई