The Lallantop

अल्लू अर्जुन के पिता ने राम चरण का मज़ाक उड़ाया? प्रोड्यूसर ने पूरा सच बता दिया

Ram Charan की फिल्म Game Changer बहुत बड़ी फ्लॉप रही थी. Allu Aravind ने फिल्म के प्रोड्यूसर Dil Raju पर कुछ ऐसा कहा जिसके बाद पूरा विवाद शुरू हो गया था.

post-main-image
अल्लू अरविंद ने 'गेम चंगेर' के प्रोड्यूसर दिल राजू पर टिप्पणी की थी जिसके बाद पूरा हंगामा शुरू हुआ.

10 जनवरी को इस साल की पहली सबसे बड़ी फिल्म Game Changer रिलीज हुई थी. लीड रोल्स में Ram Charan और Kiara Advani थे. इस फिल्म को S. Shankar ने डायरेक्ट किया था. बॉक्स ऑफिस पर ‘गेम चेंजर’ की हालत खराब हो गई. मेकर्स ने दावा किया था कि इसे 400 करोड़ रुपये के विशालकाय बजट पर बनाया गया है. मगर फिल्म उसकी आधी कमाई भी नहीं कर सकी. ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक ‘गेम चेंजर’ 185 करोड़ रुपये ही कमा सकी, और ये फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन था. इंडिया में हुई कमाई की बात करें तो आंकड़ा 130 करोड़ रुपये तक ही पहुंच सका. इस फिल्म को Dil Raju ने प्रोड्यूस किया था. ‘गेम चेंजर’ के एक हफ्ते बाद ही दिल राजू की दूसरी फिल्म संक्रांतिकी वास्तुनम’ रिलीज हुई थी. उसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा पैसा कमाया. 

कहानी कुछ दिन आगे बढ़ी. सिनेमाघरों में Thandel नाम की तेलुगु फिल्म रिलीज होने वाली थी. उसके इवेंट में दिल राजू भी उपस्थित थे. उनके साथ ही प्रोड्यूसर और अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद भी मौजूद थे. अल्लू अरविंद ने वहां हंसते हुए कहा,        

दिल राजू ने हाल ही में इतिहास रचा है. उनकी एक फिल्म (नीचे की तरफ इशारा किया) और दूसरी फिल्म (ऊपर की तरफ इशारा किया). उनके यहां इनकम टैक्स रेड भी हुई. एक हफ्ते में ही उनके साथ बहुत कुछ हो गया. 

अल्लू अरविंद का ये बयान बहुत वायरल हुआ. सोशल मीडिया पर लोग लिखने लगे कि वो राम चरण का मज़ाक उड़ा रहे हैं और उनकी फिल्म के फ्लॉप होने पर हंस रहे हैं. उन्हें उल्टी-सीधी बातें कही गईं. इस सब से परेशान होकर अल्लू अरविंद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी. वहां उन्होंने इस पूरे विवाद पर कहा,    

ये मेरे लिए पर्सनल और इमोशनल है. मुझे इस बारे में बात करनी है. उस दिन जब मैंने दिल राजू पर बात की थी तो मेरा मतलब सिर्फ इतना ही था कि उन्होंने एक ही हफ्ते में नुकसान और फायदा दोनों देख लिया. मुझे उस पर बहुत ट्रोल किया गया था. राम चरण मेरे बेटे जैसा है. वो मेरा इकलौता भांजा है, मैं उसका इकलौता मामा हूं. हमारा रिश्ता बहुत गहरा है. तो प्लीज हमें अकेला छोड़ दीजिए. मुझे अब समझ में आया कि मुझे उस बारे में बात ही नहीं करनी चाहिए थी.       

बता दें कि ‘गेम चेंजर’ को सिर्फ कमज़ोर कमाई की वजह से ट्रोल नहीं किया गया था. दरअसल मेकर्स ने हर जगह ये छाप दिया कि फिल्म ने पहले दुनियाभर से 186 करोड़ रुपये कमाए हैं. ये बहुत बड़ा आंकड़ा था. सभी को समझ में आ गया कि मेकर्स झूठ बोलकर अपनी फिल्म की हाइप दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. राम गोपाल वर्मा ने भी इस बात पर मेकर्स को कायदे से लपेटा था.        
 

वीडियो: राम चरण की फिल्म गेम चेंजर के हजारों शोज थिएटर्स से हटाए गए!