The Lallantop

एटली-अल्लू अर्जुन AA22 x A6 से वो करेंगे, जो कोई इंडियन फिल्ममेकर नहीं कर सका

Atlee की साइंस-फिक्शन फिल्म AA22 x A6 में Allu Arjun एक अजीबो-गरीब क्रीचर बनेंगे?

post-main-image
अल्लू अर्जुन इस फिल्म के लिए एक नहीं बहुत सारी वीएफएक्स कंपनियों के साथ कोलैबरेट करने जा रहे हैं.

Allu Arjun और Atlee की अगली बिग बजट फिल्म की अनाउंसमेंट हो गई है. इस पिक्चर का टेंटिटव टाइटल AA22 x A6 है. AA22 मतलब अल्लू अर्जुन की 22वीं फिल्म. और A6 यानी एटली की छठवीं डायरेक्टोरियल फिल्म. इस पिक्चर की चर्चा काफी दिनों से थी. लोग इसे लेकर तरह-तरह के अनुमान लगा रहे थे. किस जॉनर की होगी, क्या कहानी होगी, इसे लेकर भी चर्चाओं का बाज़ार गर्म था. अब इसका अनाउंसमेंट वीडियो देख, लग रहा है कि ये समय से आगे की फिल्म होने वाली है.  AA22 x A6 से अल्लू और एटली कुछ ऐसा करने वाले हैं, जैसा पहले कभी किसी इंडियन फिल्ममेकर ने नहीं किया होगा.

पहले आप ये अनाउंसमेंट वीडियो देखिए -

एटली और अल्लू अर्जुन की AA22 x A6 को सन पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है. सन पिक्चर्स ने ही अपने सोशल मीडिया हैंडल पर करीब ढाई मिनट का एक अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में सबसे पहले एटली और अल्लू अर्जुन मिलते दिख रहे हैं. फिर सन पिक्चर्स के ऑफिस में कलानिधि मारन के साथ के साथ दोनों बातें करते नज़र आते हैं. असली खेल इसके बाद शुरू होता है. अल्लू और एटली इसके बाद लॉस एंजेलिस की सबसे बड़ी वीएफएक्स कंपनी Lola के ऑफिस पहुंचते हैं. लोला, वो कंपनी है जो VFX और CGI के लिए जानी जाती है. इस कंपनी ने 'कैप्टन अमेरिका', 'द सोशल नेटवर्क', 'एंट मैन', 'एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर', 'ब्लैक पैंथर' और 'द ममी' और 'अवतार' जैसी फिल्मों के वीएफएक्स बनाए हैं. अल्लू अर्जुन और एटली वाली फिल्म के लिए भी लोला कंपनी ही वीएफएक्स तैयार करेगी.

इस अनाउंसमेंट वीडियो में एटली और अल्लू अर्जुन कैलिफ़ोर्निया के Spectral Motion के ऑफिस जाते भी दिखते हैं. ये कंपनी थ्री डी स्कैनिंग, डिज़ाइन, मेकअप, रोबोटिक्स और स्पेशल कॉस्ट्यूम डिज़ाइन्स करते हैं. इसके अलावा Fractured FX, Ilm Technoprops, Ironhead Studio जैसी कंपनियों के साथ भी एटली कोलैब करने जा रहे हैं. ये सारी कंपनियां वीएफएक्स और ग्राफिक्स की सर्विसेज़ देती हैं. 2 मिनट 34 सेकेंड के अनाउंसमेंट टीज़र में अल्लू कई तरह के मास्क भी देखते नज़र आते हैं. अल्लू के फेस को स्कैन करके भी तरह-तरह का क्रीचर बनाया जाता है. एटली भी कई तरह से कैमरे को ऑपरेट करते नज़र आ रहे हैं.

अनाउंसमेंट वीडियो में स्टूडियो के ओनर्स ये कहते हैं कि उन्होंने  AA22 x A6 की स्क्रिप्ट पढ़ी और उनका दिमाग खुल गया. उन सभी को ये स्क्रिप्ट बहुत ज़्यादा पसंद आई. इस लंबे-चौड़े वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अनुमान लगा रहे हैं कि AA22 x A6 तगड़ी साइंस फिक्शन फिल्म होने वाली है. जिसमें अल्लू अर्जुन का किरदार किसी तरह का क्रीचर होगा. अगर ऐसा होता है तो ये इंडियन सिनेमा इतिहास की पहली फिल्म होगी, जिसमें लीड एक्टर किसी क्रीचर का रोल प्ले करेगा. ये उन फिल्मों में से एक होगी जिसके लिए इतनी ढेर सारी वीएफएक्स कंपनियां एक साथ काम करेंगी. कुछ लोगों का ये भी कहना है कि फिल्म में अल्लू अर्जुन किसी सुपरहीरो वाले रोल में नज़र आएंगे.

पिछले दिनों खबर आई थी कि इस फिल्म में अल्लू अर्जुन डूएल रोल निभाने वाले हैं. तो बहुत संभव है कि इसमें अल्लू का एक किरदार किसी सुपरहीरो का हो. और दूसरा किसी क्रीचर का. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ये एक फ्यूचरिस्टिक कैरेक्टर होगा. मतलब अपने समय से आगे का किरदार होगा. जैसे जेम्स कैमरन की फिल्म 'अवतार' में था. कुछ-कुछ वैसा ही. बाकी, फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर काम शुरू हो चुका है. इस साल के अंत तक ये पिक्चर फ्लोर पर आ सकती है. करीब छह महीने फिल्म की शूटिंग चलेगी. जिसके बाद एक लंबा वक्त इसके पोस्ट-प्रोडक्शन पर दिया जाएगा. चूंकी ये हैवी वीफएक्स वाली फिल्म होने वाली है इसलिए मेकर्स इसके पोस्ट-प्रोडक्शन पर तसल्ली से काम करना चाहेंगे.

बाकी, बताया ये भी जा रहा है कि AA22 x A6 इंडियन सिनेमा इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म होने जा रही है. राजामौली-महेश बाबू की SSMB29 के बाद AA22 x A6 का बजट बहुत हाई होने वाला है. अल्लू अर्जुन और एटली की फीस के अलावा इसके वीएफएक्स पर सबसे ज़्यादा पैसा खर्च किया जाना है. जिससे इसका बजट 800 करोड़ रुपये के पार चला जाएगा. अब फिल्म के फर्स्ट लुक या इसके टीज़र की का इंतज़ार जनता को है. जिससे एक आइडिया लग जाएगा कि ये फिल्म कैसी होने वाली है.

वीडियो: अल्लू अर्जुन एटली की A6 में काम नहीं करना चाहते हैं?