Dune 3 में विलेन बनेंगे में रॉबर्ट पैटिनसन? 'ड्यून' से कॉपी किया है AA22 X A6 पोस्टर, Rashmika के हाथ से Prabhas की Spirit गई. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
'ड्यून' से कॉपी किया है AA22 X A6 का पोस्टर?
पोस्टर देख लोग कहने लगे, "फिल्म शुरू भी नहीं हुई, अभी से ड्यून का पोस्टर उठा लिया."

खबरें हैं कि ड्यून फ़्रैन्चाइज़ की तीसरी फिल्म 'ड्यून: मसाया' में रॉबर्ट पैटिनसन विलेन के रोल में नज़र आ सकते हैं. द हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक, अभी उनको लेकर बातचीत चल रही है. मेकर्स की तरफ से रॉबर्ट पैटिनसन को अभी तक कोई ऑफर नहीं गया है.
2. 'एंग्री बर्ड' के तीसरे पार्ट की रिलीज़ डेट आईवीडियो गेम अडैप्टेशन 'एंग्री बर्ड 3' की रिलीज़ डेट आ गई है. ये 29 जनवरी, 2027 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इसे दुनियाभर में पैरामाउंट पिक्चर्स डिस्ट्रिब्यूट करेगा. फिल्म के लिए जेसन सुडेकस, जॉश गैड, रेचल ब्लूम और डैनी मैकब्राइड वॉइस ओवर करेंगे.
कृष 4 में ऋतिक के रोल और फिल्म की स्टोरी को लेकर अपडेट आया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक ये बिग बजट हैवी वीएफएक्स वाली फिल्म टाइम ट्रैवेल पर बेस्ड होगी. रिपोर्ट में बताया गया है कि 'कृष 4' में ऋतिक रोशन का डबल नहीं बल्कि ट्रिपल रोल होगा. वो रोहित, कृष और फिल्म के मेन विलन के रोल में नज़र आएंगे.
4. रश्मिका के हाथ से प्रभास की 'स्पिरिट' गई?कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि रश्मिका मंदन्ना, प्रभास और संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' में दिखाई देंगी. अब एंटरटेनमेंट वेबसाइट सिने जोश की रिपोर्ट के मुताबिक पहले ये कंफर्म था कि 'स्पिरिट' में रश्मिका मंदन्ना होंगी. मगर 'सिकंदर' की खराब परफॉर्मेंस के बाद 'स्पिरिट' के मेकर्स रश्मिका को कास्ट करने के फैसले पर दोबारा विचार कर रहे हैं. वो रश्मिका के अलावा किसी दूसरी एक्ट्रेस को कंसिडर कर रहे हैं.
5. दीपिका नहीं सोनम होंगी 'किंग' की हीरोइन?बीते दिनों एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि 'किंग' में दीपिका पादुकोण होंगी. मगर डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद इन खबरों के गलत होने का हिंट दिया. अब बॉलीवुड हंगामा ने सोर्स के हवाले से खबर छापी है. जिसमें बताया गया है कि 'किंग' के लिए पंजाबी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री सोनम बाजवा के साथ बातचीत चल रही है.
8 अप्रैल को अल्लू अर्जुन और एटली की फिल्म A6 का अनाउंसमेंट किया गया. इसका एक अनाउंसमेंट रिलीज़ किया गया. इस वीडियो को 6 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिलने की ख़ुशी में मेकर्स ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया. इसके कलर ग्रेडिंग और फ्रेम को देखते हुए लोग इसकी तुलना 2021 में आई 'ड्यून' के पोस्टर से करने लगे. लोग कहने लगे, "अभी तो फिल्म शुरू भी नहीं हुई, अभी से ड्यून का पोस्टर उठा लिया."
वीडियो: प्रभास की कल्कि 2898AD की तुलना स्टार वार्स और ड्यून से करने वालों को नाग अश्विन का जवाब