The Lallantop

अलका याग्निक को अचानक से सुनाई देना बंद हुआ, बोलीं- हेडफोन से बचिए

Alka Yagnik ने कहा कि किसी दिन वो ज़रूर बताएंगी कि प्रोफेशनल लाइफ से उनकी सेहत कितनी खराब हुई है.

post-main-image
सोनू निगम ने लिखा कि उन्हें पहले से लग रहा था कि अलका पूरी तरह ठीक नहीं हैं.

Alka Yagnik को एक रेयर बीमारी हो गई है. उन्होंने बताया कि कुछ हफ्ते पहले उन्होंने अपने सुनने की क्षमता खो दी थी. बाद में डॉक्टर्स ने बताया कि उन्हें एक रेयर सेंसरी न्युरल नर्व हीयरिंग लॉस है. अलका अपनी रिकवरी पर काम कर रही हैं. इस बीच उन्होंने सभी के साथ ये न्यूज़ शेयर की. अलका ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा,     

मेरे सभी फैन्स, दोस्त और शुभचिंतकों के लिए. 

कुछ हफ्ते पहले जब मैं फ्लाइट से बाहर निकली तो मुझे महसूस हुआ कि मैं कुछ भी सुन नहीं पा रही हूं. उसके कुछ हफ्तों बाद हिम्मत जुटाकर मैं अब अपनी खामोशी तोड़ना चाहती हूं. मेरे दोस्त और शुभचिंतक लगातार पूछ रहे हैं कि मैं एक्टिव क्यों नहीं हूं. मेरे डॉक्टर्स ने डायग्नोस किया कि एक वायरल अटैक की वजह से मुझे रेयर सेंसरी न्युरल नर्व हीयरिंग लॉस है. अचानक से आई इस खबर ने मुझे चौंका कर रख दिया. मैं इससे डील करने की कोशिश कर रही हूं. इस दौरान प्लीज़ मुझे अपनी दुआओं में रखिएगा. मेरे फैन्स और यंग कलीग्स को मैं तेज़ म्यूज़िक और हेडफोन के लगातार इस्तेमाल से होने वाले नुकसान के प्रति चेताना चाहती हूं. मेरी प्रोफेशनल लाइफ से हेल्थ पर जो बुरा असर पड़ता है, एक दिन मैं उसके बारे में ज़रूर बात करूंगी. आप लोगों के प्यार और समर्थन की वजह से मैं उभरने की कोशिश कर रही हूं और जल्दी ही लौटूंगी. इस मुश्किल की घड़ी में आपका सपोर्ट मेरे लिए बहुत मायने रखता है. 

अलका के पोस्ट के जवाब में इंडस्ट्री के कई लोग उनके सपोर्ट में उतर आए. उनकी सेहत के लिए प्रार्थना करने लगे. सोनू निगम ने लिखा, 

मुझे लग रहा था कि सब कुछ सही नहीं है. वापस आने पर मैं आपसे ज़रूर मिलूंगा. आपकी रिकवरी जल्दी हो. 

alka yagnik

इला अरुण ने लिखा,

ये पढ़कर बहुत बुरा लगा. डियर अलका, मैंने आपकी फोटो देखकर रिएक्ट किया था लेकिन फिर जब ये पढ़ा तो मेरा दिल टूट गया. दुआओं और आज के बेस्ट डॉक्टर्स की वजह से आप जल्दी ही ठीक हो जाएंगी. जल्द ही हम सब आपकी प्यारी, मीठी आवाज़ को सुनेंगे. अपना ध्यान रखिए. 

शंकर महादेवन ने अलका के पोस्ट पर कमेंट किया,

आपकी रिकवरी के लिए प्रार्थना कर रहा हूं, अलका जी. आप बिल्कुल ठीक हो जाएंगी. बहुत सारा प्यार और दुआएं आपके साथ हैं. 

बता दें कि अलका ने अपने करियर में 20 हज़ार से ज़्यादा गाने रिकॉर्ड किए हैं. उन्होंने साफ तौर पर नहीं कहा लेकिन ये ज़रूर बताया कि उनकी प्रोफेशनल लाइफ से उनकी सेहत पर बहुत बुरा असर पड़ा है. अलका को जो बीमारी हुई है, उसके बारे में समझने के लिए हमने बात की डॉक्टर सोनिया से. (Dr. Sonia Lal Gupta, Senior Neurologist & Director, Metro Group of Hospitals) (डॉ. सोनिया लाल गुप्ता, सीनियर न्यूरोलॉजिस्ट एंड डायरेक्टर, मेट्रो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स)

डॉक्टर सोनिया बताती हैं कि Sensorineural Nerve Hearing Loss तब होता है जब हमारे कान के अंदरूनी हिस्से को कुछ नुकसान पहुंचता है. वो डैमेज हो जाता है. ये कान का वही हिस्सा है जहां ऑडिटरी नस होती है. ये नस हमारे कान से सीधे दिमाग तक जाती है.    

                   
 

वीडियो: A R Rahman किस बात पर आज तक अलका यागनिक को ताना मारते हैं