साल 2020 में Karan Johar ने एक फिल्म अनाउंस की थी. जिसका नाम था Takht. ये मल्टीस्टारर फिल्म होने वाली थी. 2015 में आई 'ऐ दिल है मुश्किल' के बाद करण जौहर एक पीरियड ड्रामा फिल्म बनाने वाले थे. मगर सब कुछ रेडी होने के बाद भी पिक्चर ठंडे बस्ते में चली गई. मुग़लिया दौर की इस कहानी पर काम रुक गया. Alia Bhatt भी इस फिल्म का पार्ट होने वाली थीं. हाल ही में हमारे स्पेशल प्रोग्राम लल्लनटॉप बैठकी में पहुंची आलिया ने बताया कि ये फिल्म क्यों बंद हो गई.
आलिया ने बताया करण जौहर की 'तख्त' डिब्बाबंद क्यों हो गई?
Alia Bhatt ने बताया, Karan Johar ने Takht बंद करने के बाद क्या कहा था?
आलिया इन दिनों अपनी फिल्म Jigra का प्रमोशन कर रही हैं. ऐसे ही एक प्रमोशन के लिए वो पिछले दिनों दी लल्लनटॉप के स्पेशल प्रोग्राम सिनेमा अड्डा पर आई थीं. जहां उन्होंने अपनी फिल्मी जर्नी पर बात की. इसी पर जब उनसे पूछा गया कि क्या 'तख्त' बन रही है तो आलिया बोलीं,
''फिलहाल तो ये फिल्म नहीं बन रही. मुझे नहीं पता ये फिल्म क्यों रुक गई. बस वो कोविड का दौर शुरू हो गया था, अनाउंसमेंट के बाद. फिर करण ने ये फैसला लिया कि अभी 'तख्त' को रोक देते हैं. इसकी जगह कोई और फिल्म बनाएंगें. तो वो रुक गई और फिलहाल तो नहीं बन रही है.''
करण जौहर ने 'तख्त' को डिब्बा बंद करने के बाद साल 2023 में अपनी अगली डायरेक्टोरियल फिल्म को रिलीज़ किया. फिल्म का नाम था 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी'. इस मूवी में भी आलिया भट्ट और रणवीर सिंह थे. 'तख्त' की स्टारकास्ट की बात करें तो वो भी काफी लंबी थी. पिक्चर में रणवीर सिंह, करीना कपूर, आलिया भट्ट, विकी कौशल, भूमि पेणडेकर, जान्हवी कपूर और अनिल कपूर होने वाले थे.
बीते दिनों जान्हवी कपूर भी हमारे खास प्रोग्राम बैठकी में आई थीं. जब उनसे इस फिल्म पर बात की गई तो जान्हवी ने कहा था,
''कोविड के वक्त बहुत सारी फिल्में शेल्व्ड हो गई थी. उन्हीं में से 'तख्त' भी थी. जिस तरह का विजन और कहानी 'तख्त' की थी वो फिल्म बननी चाहिए.''
'तख्त' करण जौहर के करियर के बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक थी. ये फिल्म औरंगज़ेब और उनके भाई दारा शिकोह की रंजिश से प्रेरित है. दिल्ली के तख्त पर बैठने और उसके पीछे की पूरी कहानी को इसमें दिखाया जाना था. मगर फिर कोविड के बाद इस पिक्चर पर काम रुक गया.
वीडियो: क्या 'जिगरा' फिल्म में आलिया भट्ट को नहीं लेना चाहते थे वासन?