The Lallantop

''भद्देपन की हद पार...'', आलिया का ये पोस्ट ट्रोल्स के मुंह पर तमाचा है

Alia Bhatt ने उन ट्रोल्स को जवाब दिया है जो उनकी सर्जरी और बोटॉक्स को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.

post-main-image
आलिया भट्ट की इन दिनों स्पाय यूनिवर्स की फिल्म 'अल्फा' की शूटिंग में व्यस्त हैं.

Alia Bhatt के कुछ वीडियोज़ और उन्हें लेकर लिखे गए कुछ आर्टिकल्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसमें आलिया के फेस को लेकर, उनकी बॉडी को लेकर तरह-तरह के कमेंट्स किए गए हैं. कुछ में कहा गया है कि आलिया ने बोटॉक्स करवाया है. कुछ ट्रोल्स कह रहे हैं कि आलिया आंशिक रूप से पैरालाइज़्ड हैं. अब इन सारे ट्रोल्स को आलिया ने करारा जवाब दिया है.

आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया. जिसमें लिखा कि सिर्फ क्लिकबेट और थोड़ा सा अटेंशन पाने के लिए ये ट्रोल्स भद्दी बातें करते हैं. आलिया ने इस पोस्ट में लिखा,

''उन लोगों के लिए मेरा कोई जजमेंट नहीं है जो अपनी बॉडी के लिए कॉस्मेटिक करेक्शन या किसी तरह की सर्जरी का इस्तेमाल करते है. आपका शरीर है तो फैसला भी आपका होना चाहिए. लेकिन ये भद्देपन की पराकाष्ठा है. कुछ रैंडम से वीडियो फैल रहे हैं, जो दावा कर रहे हैं कि मैंने बोटॉक्स करवाया है और वो सही नहीं हो पाया. कई तरह के क्लिकबेट आर्टिकल्स भी चल रहे हैं. जो कर रहे हैं कि मेरा मुंह टेढ़ा है, मैं अजीब तरह से बोल रही हूं. ये किसी भी मानवीय चेहरे के लिए की गई बहुत गंदी आलोचना है.''

आलिया ने आगे लिखा,

''अब आप इन सभी बातों का वैज्ञानिक कारण बता रहे हैं कि मैं आशिंक रूप से पैरालाइज़्ड हूं. क्या मज़ाक कर रहे हैं? ये बहुत सीरियस दावे हैं. जिसका कोई सबूत नहीं है. कोई कंफर्मेशन नहीं है. और भी खराब बात ये है कि आप उन यंगस्टर्स को भी भटका रहे हैं जो आपके इन सब दावों को सच मान रहे हैं. आप ऐसा क्यों कर रहे हैं. सिर्फ थोड़ा सा अटेंशन पाने के लिए. थोड़ा सा क्लिकबेट पाने के लिए आप कुछ भी कर रहे हैं क्योंकि इन सारे दावों का कोई सेंस नहीं बनता.''

Alia Post
आलिया का ये पोस्ट अब वायरल हो रहा है.

आलिया के इस पोस्ट में आगे लिखा था,

''इन बेतुकी बातों पर औरतों को जज किया जाता है. उन्हें ऑब्जेक्टिफाई किया जाता है. हमारे चेहरे, हमारे शरीर, पर्सनल लाइफ सभी को लेकर हमें जज किया जाता है. यहां तक कि हमारे पिछवाड़े तक को भी जज किया जाता है. हमें तो व्यक्ति के व्यक्तित्व को सेलिब्रेट करना चाहिए. उसका जश्न मनाना चाहिए. इसे किसी माइक्रोस्कोप के नीचे रखकर नहीं देखना चाहिए. ऐसे स्टेटमेंट लोगों को ये विश्वास दिलाते हैं कि वो ठीक नहीं हैं.''

इस पोस्ट में आगे लिखा था,

''इसमें सबसे दुखद बात ये है कि ये सारे जजमेंट एक औरत के लिए दूसरी औरती की तरफ से आता है. ''जियो और जीने दो'' वाली बातों का क्या हुआ? क्या किसी को अपने हिसाब से जीने का हक नहीं है? हम एक-दूसरे को नीचा दिखाने के इतने आदी हो गए हैं कि ये बिल्कुल नॉर्मल सा लगता है और इन सारी बातों को इंटरनेट और भी तूल दे देता है.''

आलिया भट्ट बीते कुछ दिनों से अपने फेशियल एक्सप्रेशन को लेकर ट्रोल हो रही हैं. लोग उनके गालों पर पड़ने वाले डिंपल को लेकर भी तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. ख़ैर, आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो रिसेंटली वो वासन बाला की फिल्म 'जिगरा' में नज़र आई थीं. इसके बाद उनकी फिल्म 'अल्फा' की शूटिंग चालू है. स्पाय यूनिवर्स की ये फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी. 

वीडियो: आलिया भट्ट की जिगरा- मूवी रिव्यू हमसे जान लीजिए