The Lallantop

अक्षय की 'वेलकम टू द जंगल' के लिए 10 एकड़ की ज़मीन पर बन रहा ग्रैंड सेट

'वेलकम टू द जंगल' के लिए बनाए जा रहे इस सेट में कश्मीर का री-क्रिएट किया जा रहा है. कश्मीर से जुड़ी सभी चीज़ों को ध्यान में रखकर इसे बनाया जा रहा है.

post-main-image
पिछले साल अक्षय के बर्थडे पर 'वेलकम टू द जंगल' की अनाउंसमेंट हुई थी.

Akshay Kumar ने अगली फिल्म Jolly LLb 3 की शूटिंग शुरू कर दी है. साथ-साथ अपने करियर की सबसी बड़ी मल्टीस्टारर फिल्म Welcome To The Jungle पर भी काम कर रहे हैं. ये 'वेलकम' फ्रेंचाइज़ की ही अगली किश्त है. जिसमें आय दिन किसी ना किसी नए एक्टर का नाम जुड़ता जा रहा है. अब खबर है कि इसकी शूटिंग के लिए मुंबई में करीब 10 एकड़ की ज़मीन पर एक बहुत बड़ा सेट लगाया जा रहा है.

Ahmed Khan के डायरेक्शन में बनने जा रही 'वेलकम टू द जंगल' में अब तक 34 एक्टर्स का नाम जुड़ चुका है. जिसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, संजय दत्त, परेश रावल, लारा दत्ता, रवीना टंडन, दिशा पाटनी और जैकलीन का नाम शामिल है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के कुछ पार्ट्स की शूटिंग अभी बची हुई है. जिसके लिए एक ग्रैंड सेट बनाया जा रहा है. फिल्म से जुड़े एक नज़दीकी सोर्स ने पिंकविला से बात करते हुए बताया, 

'फिल्म का ये सेट बहुत बड़ा होने वाला है. इसे कश्मीर के एक हिस्से की तरह बनाया जा रहा है. इसमें कश्मीर से जुड़ी सभी चीज़ों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है. ताकि छोटी से छोटी कोई भी गलती ना हो और दर्शकों को स्क्रीन पर ये कश्मीर जैसा ही दिखे.''

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस सेट को मुंबई के रॉयल पाम्स, गोरेगांव में बनाया जा रहा है. ये सेट करीब 10 एकड़ की ज़मीन पर फैला हुआ है. वैसे आजकल इतने बड़े सेट्स लगाने से बेहतर मेकर्स ग्राफिक्स या वीएफएक्स का इस्तेमाल कर लेते हैं. मगर 'वेलकम टू द जंगल' के मेकर्स ऑडियंस को फुल ओरिजनल फीलिंग देना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने ये फैसला लिया है.

500 बैकग्राउंड डांसर्स के साथ हुई थी गाने की शूटिंग

फिल्म को ग्रैंड लेवल पर बनाया जा रहा है. कुछ दिनों पहले इसके एक गाने को करीब 500 बैकग्राउंड डांसर्स के साथ शूट किया गया था. ऐसा पहली बार हुआ था जब फिल्म के किसी एक गाने में करीब 30 एक्टर्स और उनके पीछे करीब 500 बैकग्राउंड डांसर्स थे. इस गाने को गणेश आचार्या ने कोरियोग्राफ किया है. आनंद राज आनंद के कम्पोज़ किए हुए इस सॉन्ग को पूरी फिल्म की हाइलाइट कहा जा रहा है. इसकी शूटिंग भी मुंबई में की गई थी.

पिछले साल अक्षय के बर्थडे पर 'वेलकम टू द जंगल' की अनाउंसमेंट हुई थी. मेकर्स इसे हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म बनाना चाहते हैं. इसके लिए हर वो चीज़ की जा रही है, जो फिल्म को बड़ी हिट बनाने में मददगार साबित हो. 'वेलकम टु द जंगल' की शूटिंग 11 दिसंबर से ही मुंबई में शुरू हो चुकी है. सबसे पहले दिशा पाटनी ने अपने कुछ हिस्सों की शूटिंग की थी. फिर शूटिंग सेट से कुछ-कुछ तस्वीरें और फोटोज़ सामने आते रहे.

इस फिल्म में एक्टर्स की पूरी फौज काम कर रही है. ऊपर बताए गए एक्टर्स के अलावा भी कई और दिग्गज कलाकार इस फिल्म से जुड़े हैं. जैसे - अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, किकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, तुषार कपूर, मीका सिंह और दलेर मेहंदी. कुछ दिनों पहले खबर आई कि इसमें अनिल कपूर और नाना पाटेकर अपने मशहूर किरदार मजनू भाई और उदय शेट्टी के रोल में दिख सकते हैं. मगर अभी तक इसपर कोई ऑफिशियल मुहर नहीं लगी है.

बाकी, इतने दिग्गजों के साथ फिल्म बन रही है. बजट भी 400 करोड़ के आस-पास का है. अब देखना होगा कि ये बड़ी फिल्म बड़े पर्दे पर क्या कमाल करती है. फिल्म 20 दिसंबर 2024 को रिलीज़ हो रही है. देखते हैं क्या होता है? इंडस्ट्री के पुराने चावल 'वेलकम टू जंगल' को हराभरा रख पाते हैं या नहीं.

वीडियो: अक्षय कुमार ने दी ‘वेलकम टू द जंगल’ के शूटिंग की जानकारी, फिल्म में होंगे टॉप कॉमेडी एक्टर्स