The Lallantop

अक्षय की 'स्काई फोर्स' फ्लॉप ना हो, इसलिए मेकर्स ने ये फैसला लिया?

Sky Force का प्रोमो Shraddha Kapoor और Rajkummar Rao की Stree 2 के साथ आने वाला था लेकिन...

post-main-image
अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बन रही है.

Akshay Kumar की Khel Khel Mein आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. इसका क्लैश  Shraddha Kapoor और Rajkummar Rao की Stree 2 और John Abraham की Vedaa से हुआ है. अब कौन सी फिल्म चलेगी या कौन सी नहीं चलेगी, इस पर बाद में बात करेंगे. ताज़ा जानकारी ये है कि 'स्त्री 2' के साथ अक्षय कुमार की बिग बजट फिल्म Sky Force का प्रोमो अटैच होने वाला था. मगर मेकर्स ने अपना इरादा बदल दिया. खबर ये भी है कि अक्षय की इस फिल्म की रिलीज़ को पोस्टपोन भी किया जा सकता है.  

अक्षय कुमार की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुईं. इसी साल आई Bade Miyan Chote Miyan और Sarfira दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाईं. फिर आज रिलीज़ हुई 'खेल-खेल में' के रिव्यूज़ तो अच्छे हैं मगर बज़ 'स्त्री 2' का ज़्यादा है. जिसे देखकर समझ आ रहा है कि अक्षय की फिल्म को कुछ नुकसान होना तय है. अब कहा जा रहा है कि अक्षय की फिल्मों के इसी परफॉर्मेंस को देखकर 'स्काई फोर्स' के मेकर्स इसका प्रोमो 'स्त्री 2' के साथ नहीं रिलीज़ कर रहे.

बॉलीवुड हंगामा ने एक्सीबिटर्स सेक्टर से जुड़े एक सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया,

'' 'स्काई फोर्स' का प्रोमो फिलहाल तैयार नहीं है. इसी वजह से इसे 'स्त्री 2' के साथ अटैच नहीं किया गया है. पहले ऐसी रिपोर्ट थी कि इसे 'स्त्री 2' के साथ ही जोड़ा जाएगा. मगर अब ऐसा नहीं है.''

एक और सोर्स ने फिल्म की रिलीज़ को लेकर भी बात की. 'स्काई फोर्स' इस साल 02 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली थी. मगर सोर्स ने बताया,

'' 'स्काई फोर्स' को आगे बढ़ा दिया गया है. ये अब 02 अक्टूबर को रिलीज़ नहीं होगी. अक्षय हाल की रिलीज़ हुई फिल्मों और उनकी परफॉर्में के बाद थोड़ा सा ब्रेक चाहते हैं. जिसके बाद वो 'स्काई फोर्स' की शूटिंग शुरू करेंगे. मेकर्स भी अक्षय कुमार की रिलीज़ की हुई फिल्मों के बीच थोड़ा गैप चाहते हैं.''

हालांकि इसे लेकर अभी तक ऑफिशियली कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई है. इसलिए लल्लनटॉप इस खबर की कोई पुष्टि नहीं करता. हालांकि अक्षय की फिल्मों के लगातार फ्लॉप होने के बाद कई ट्रेड पंडितों का ये कहना था कि अक्षय का स्क्रीन पर बहुत ज़्यादा दिखना ही उनकी फिल्मों की फ्लॉप होने की वजह है. अगर वो कुछ दिनों का ब्रेक लेकर वापिस आएं तो उनकी फिल्में और अच्छा कर सकती हैं.

ख़ैर, अक्षय की 'स्काई फोर्स' हवाई एक्शन थ्रिलर बताई जा रही है. असल घटनाओं से प्रेरित फिल्म. जिसमें अक्षय एयरफोर्स ऑफिसर के रोल में होंगे. अब देखना होगा मेकर्स कब इसकी अनाउंसमेंट करते हैं और इसे कब रिलीज़ किया जाता है. 

वीडियो: अक्षय कुमार ने आने वाली 4 फिल्मों का अपडेट दिया, बोले- 'वेलकम 3, 40 % कंप्लीट'