The Lallantop

'केसरी चैप्टर 2' टीज़र में सिर्फ दो शब्द बोलकर अक्षय ने मजमा लूट लिया

Akshay Kumar की Kesari Chapter 2 Teaser के शुरुआती कुछ सेकेंड्स को सुनकर ही रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

post-main-image
साल 2019 में अक्षय कुमार की 'केसरी' फिल्म आई थी. इसे भी धर्मा प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया था.

Akshay Kumar. पिछले कुछ सालों से एक बड़ी हिट का इंतज़ार कर रहे हैं. लगता है इस बार उनका ये इंतज़ार खत्म होने वाला है. ऐसा हमारा नहीं, सोशल मीडिया यूज़र्स का कहना है. अक्षय की Kesari Chapter 2 का टीज़र देख जनता अक्षय की तारीफ करी रही है. लोगों का कहना है कि ये फिल्म उनके करियर की अगली मास्टरपीस होने वाली है.

अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2', धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म है. जिसमें अक्षय वकील बने हैं. C Sankaran Nair की ये बायोपिक साल 1919 में जलियांवाला बाग हत्याकांड के बैकड्रॉप पर बनी है. मेकर्स ने फिल्म का जो अनाउंसमेंट टीज़र रिलीज़ किया है उसमें कुछ ऑडियो सुनाई दे रही है. जिसे फिल्म के जलियांवाला कांड वाले सीक्वेंस का हिस्सा बताया जा रहा है.

इस ऑडियो के बाद अक्षय कुमार की एंट्री होती है. जो कोर्ट में जलियांवाला बाग हत्याकांड में मार गए लोगों के लिए आवाज़ उठाते हैं. एक मिनट 36 सेकेंड के इस अनाउंसमेंट वीडियो में सिर्फ एक डायलॉग बोलकर अक्षय कुमार खूब वाहवाही बटोर रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि 'एयरलिफ्ट' के बाद अक्षय कुमार की ये दूसरी मास्टपीस होने वाली है.

एक यूज़र ने अक्षय के लुक की कुछ तस्वीरें शेयर करते लिखा,

''बेस्ट फ्रेम ऑफ 'केसरी चैप्टर 2'. इसकी उम्मीद ही नहीं की थी. टीज़र देखकर तो रोंगटे खड़े हो गए.''

एक ने लिखा,

''एयरलिफ्ट के बाद अक्षय कुमार की एक और मास्टरपीस फिल्म. रॉ इमोशनल. कमाल की इंटेंसिटी. पावर पैक्ड परफॉर्मेंस, मास्टरक्लास इज़ लोडिंग.''

एक ने लिखा,

''ये एकदम सॉलिड लग रहा है. इसे और 'भूत बंगला' को देखकर लग रहा है कि अक्षय कुमार अब लौट आए हैं.''

अक्षय कुमार फिल्म में सी. शंकरन बने हैं. वो वकील जिसने अंग्रेज़ों के देश जाकर अंग्रेज़ों को जलियांवाला कांड का दोषी ठहराया था. जिसने अंग्रेज़ों की जड़ें हिला दी थीं. पेशे से वकील केरल के शंकरन नायर ने पंजाब गवर्नर O'Dwyer को जलियांवाला बाग और पंजाब में लोगों के साथ हो रही बर्बरता का दोषी ठहराया.

O'Dwyer ने लंदन की कोर्ट में जाकर शंकरन नायर पर मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया. शंकरन नायर लंदन गए, मुकदमा लड़ा लेकिन हार गए. केस हारने के बावजूद दुनिया को जलियांवाला बाग और अंग्रेज़ों की क्रूरता के बारे में इस केस की वजह से ही पता चला.

ख़ैर, अभी तो मेकर्स ने सिर्फ 'केसरी 2' का अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया है. इसका ट्रेलर आना बाकी है. ट्रेलर से ये कुछ-कुछ साफ हो जाएगा कि पिक्चर का ट्रीटमेंट कैसा होगा. बाकी मूवी में आर. माधवन और अनन्या पांडे भी ज़रूरी रोल में होंगे. करण सिंह त्यागी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 18 अप्रैल 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी. 

वीडियो: अक्षय कुमार की Bhooth Bangla में Ram Charan का होगा कैमियो!