सितंबर 2023 में Akshay Kumar की फिल्म Welcome 3 यानी Welcome To The Jungle को एक टीज़र के साथ अनाउंस किया गया. टीज़र में 30 से ज़्यादा एक्टर दिखे. Suniel Shetty, Raveena Tandon, Disha Patani, Sanjay Dutt, Paresh Rawal और Johnny Lever जैसे नाम शामिल थे. फिल्म के टीज़र से ही तगड़ी हाइप बन गई. उसकी वजह ये कि अब तक इतने सारे एक्टर्स को इतनी बड़ी फिल्म के छत के नीचे नहीं लाया गया था. तब खबर आई थी कि 2024 में ‘वेलकम टू द जंगल’ रिलीज़ होने वाली है. लेकिन तब तक फिल्म की आधी शूटिंग भी नहीं हुई थी. मीडिया में ये खबरें भी चली कि फिल्म ठंडे बस्ते में जा रही है. मगर ऐसा नहीं हुआ है.
'वेलकम 3' की भयंकर शूटिंग: 34 एक्टर्स की लड़ाई, 54 वैनिटी वैन और 200 कार
Akshay Kumar की Welcome To The Jungle के लिए 34 एक्टर्स को कैसे साथ लाया गया, Ahmed Khan ने पूरी कहानी सुनाई.

फिल्म के डायरेक्टर Ahmed Khan ने हाल ही में बॉलीवुड बबल से बात की. उन्होंने फिल्म की कहानी को लेकर डिटेल्स शेयर की. बताया कि फिल्म में सारे किरदार एक-दूसरे से लड़ ही रहे हैं. उन्होंने बताया,
पूरी पिक्चर ही ऐसी है. सब लड़ रहे हैं एक-दूसरे के साथ. जैसे तुम और हम लड़ रहे हैं और बीच में कोई तीसरा आया. तुम कहोगे कि तू बीच में क्यों बोल रहा है रे. तू उसे क्यों बोल रहा है. पूरी फिल्म ही ऐसी है. जो आमतौर पर वास्तविकता में होता है ना वो यहां फिल्म में हो रहा है. आइडिया था कि सभी एक्टर्स को एक-साथ लाया जाए. शूट हो गया. फोटोशूट भी हो गया. वीडियो बन गया. पर डेट्स लेना? 34 एक्टर्स हैं. फरीदा जलाल हैं, किरण कुमार हैं, आफताब, जैकी श्रॉफ, ये सब भी हैं. इतने सारे भरे हुए हैं फिल्म में. डेट लेने गए तो हर कोई बिज़ी. 15 के डेट मिल गए, 19 के बाकी हैं. फिर 25 के हो गए, और 9 के बाकी हैं. मैंने सोचा कि 9 के बिना कैसे शूट करेंगे. रीक्वेस्ट कर, उससे बात करो. ऐसे कर के हमने फिल्म शुरू कर दी. सेट पर सभी एक्टर्स को इस बात का डर था कि कैसे होगा.
अहमद ने आगे बताया कि उनके सेट पर 54 वैनिटी वैन खड़ी रहती थीं. उसके बाद टेक्निशियंस की करीब 200 गाड़ियां आती थीं. वो बताते हैं कि उन्हें इस बात की चिंता भी रहती थी कि इन गाड़ियों के लिए जगह कैसे बनाई जाएगी. उन्हें इतने सारे एक्टर्स को एक साथ मैनेज करना था. बता दें कि ‘वेलकम 3’ को भारी-भरकम बजट पर बनाया गया है. ये क्रिसमस 2025 पर रिलीज़ होने वाली है.
वीडियो: अक्षय कुमार की 'वेलकम 3' की 75% शूटिंग हुई पूरी, तय समय पर ही रिलीज होगी फिल्म