The Lallantop

'सिकंदर' के बाद सलमान के समर्थन में उतरे अक्षय, कहा- "टाइगर ज़िंदा है और हमेशा रहेगा"

Akshay Kumar ने Kesari 2 के प्रमोशन के दौरान कहा कि Salman Khan ऐसी नस्ल के टाइगर हैं, जो कभी नहीं मरते.

post-main-image
कुछ दिनों पहले सलमान और अक्षय ने एक-दूसरे के साथ डांस करते हुए वीडियो भी शेयर किया था.

Salman Khan की Sikandar ने भले ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई कर ली हो, मगर पिक्चर को जनता ने नकार दिया. लोगों को ये फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आई. सलमान के फैन्स भी उन्हें सही स्क्रिप्ट चुनने की सलाह देने लगें. अब रिसेंटली Akshay Kumar ने 'सिकंदर' के ना चलने पर बात की है. साथ ही उनका समर्थन करते हुए कहा है कि टाइगर ज़िंदा है और हमेशा रहेगा.

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म Kesari 2 का प्रमोशन कर रहे हैं. ऐसे ही एक प्रमोशनल इवेंट में हिन्दुस्तान टाइम्स के एक पत्रकार ने अक्षय से पूछा गया कि सलमान खान की 'सिकंदर' नहीं चली, उस पर वो क्या कहना चाहेंगे. इस पर अक्षय बोले,

''देखिए ये गलत बात है. ऐसा हो ही नहीं सकता. टाइगर, ज़िंदा है और हमेशा रहेगा. सलमान एक ऐसी नस्ल का टाइगर है जो ज़िंदगी में कभी मर नहीं सकता है. वो मेरा दोस्त है और हम सब उसके साथ हैं.''

कुछ दिनों पहले सलमान खान ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड के सिलेक्टिव सपोर्ट पर प्रतिक्रिया दी थी. बॉलीवुड बबल को दिए इस इंटरव्यू में सलमान ने कहा था कि उन्हें भी सपोर्ट चाहिए. सलमान से पूछा गया कि वो तो  हमेशा अपने दोस्तों और साथी एक्टर्स की फिल्मों को प्रमोट करते हैं. मगर उनकी फिल्मों को फिल्म इंडस्ट्री से ज़्यादा सपोर्ट नहीं मिला. 'सिकंदर' पर भी पूरा बॉलीवुड चुप है. जब सलमान से इसके पीछे की वजह पूछी गई, तो उन्होंने कहा,

''उनको ऐसा लगता होगा कि ज़रूरत नहीं पड़ती मुझे. मगर सबको ज़रूरत पड़ती है.''

इंडस्ट्री से सलमान को सपोर्ट ना मिलने वाली बात पर बीते दिनों सनी देओल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी. सनी देओल ने कहा था,

"हर आदमी का अपना-अपना ढंग होता है. हर आदमी चाहता है कि उसके बारे में कोई अच्छा बोले और उसकी फिल्में चलें. अच्छा बोलने में कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन कभी-कभी कुछ चीज़ें हो जाती हैं. जहां एक दूसरे को लेकर गलतफहमी हो जाती है. लेकिन कोई किसी के बारे में नेगेटिव नहीं सोचता है. सलमान सबके लिए हमेशा बहुत सपोर्टिव रहे हैं. इंडस्ट्री में बाकी सब भी सलमान के लिए सपोर्टिव हैं. ये गिव एंड टेक वाली चीज़ है."

ख़ैर, सलमान खान की 'सिकंदर' से खुद सलमान ने जो उम्मीद की थी, वो पूरी नहीं हुई. एआर मुरुगादास के डायरेक्शन में बनी ये पिक्चर सलमान के स्टारडम के साथ जस्टिस नहीं कर पाई. अब सलमान जल्द ही संजय दत्त के साथ एक फुल टू एक्शन-मसाला फिल्म में दिखाई देने वाले हैं. जिसकी अनाउंसमेंट हो चुकी है. इसके अलावा वो 'किक 2' और साउथ एक एक बड़े डायरेक्टर के साथ भी फिल्म कर सकते हैं.

वीडियो: सलमान खान की सिकंदर रिलीज के बाद क्या बोली पब्लिक?