The Lallantop

'स्काई फोर्स' की प्री-सेलिंग का आंकड़ां सुनकर अक्षय की आंखें भर आएंगी

Akshay Kumar की Sky Force ने रिलीज़ से पहले BMS पर कितना प्री-सेल बिज़नेस किया?

post-main-image
अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' की तुलना 'फाइटर' से हो रही है.

Akshay Kumar की Sky Force से पहले रिलीज़ हुई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर सकीं. कुछ तो डिज़ास्टर की लिस्ट में शामिल हो गईं. अक्षय ने कई सालों से फुल फ्लेज्ड हिट फिल्म भी नहीं दी. मगर 24 जनवरी को आई उनकी 'स्काई फोर्स' ने उनकी पिछली 5 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 'स्काई फोर्स' ने प्री-सेल्स बिज़नेस में उनकी पिछली फिल्मों से बेहतर किया है. कितनी कमाई की है, कितने टिकट्स बिके हैं, आइए बताते हैं -

ट्रेक वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'स्काई फोर्स' की पहले दिन के लिए कुल एक लाख 60 हज़ार टिकटें बिकी हैं. जिसकी वजह से रिलीज़ से पहले फिल्म ने कुल 3.78 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. कोई मोई डॉटकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने बुक माई शो की बुकिंग से एक लाख 50 हज़ार रुपये कमाए हैं. जो उनकी पिछली 5 फिल्मों के बुक माई शो से ही किए गए कलेक्शन से बहुत ज़्यादा है.

अक्षय की 2023 में आई बिग बजट फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के बुक माई शो के प्री-सेल बिज़नेस की बात करें तो इसने सिर्फ 65 हज़ार की सेल किया था. इसके अलावा भी अगर उनकी पांच फिल्मों का और बुक माई शो पर उनके प्री-सेल बिज़नेस का आंकड़ां देखें तो -

स्काई फोर्स - एक लाख 50 हज़ार रुपये 
OMG 2 - 90 हज़ार रुपये 
बड़े मियां छोटे मियां - 65 हज़ार रुपये 
खेल खेल में - 29 हज़ार रुपये 
मिशन रानीगंज - 11 हज़ार रुपये 
सरफिरा - 10 हज़ार रुपये

'स्काई फोर्स' के अलावा और सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुईं. स्काई फोर्स के शुरुआती रुझान तो ठीक आए हैं. इसे मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. क्रिटिक्स ने भी पिक्चर की तारीफ की है. बाकी अब पहले दिन और पहले वीकेंड के कलेक्शन को देखने के बाद ही ये तय होगा कि पिक्चर कैसा कर रही है. वैसे 'स्काई फोर्स' में वीर पहाड़िया, सारा अली खान और निम्रत कौर भी हैं. हमने 'स्काई फोर्स' का रिव्यू किया है. जिसे आप हमारे वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वो 'हाउसफुल 5', 'वेलकम टू द जंगल', 'जॉली एलएलबी 2' और 'भूत बंगला' जैसी फिल्मों में दिखाई देने वाले हैं. 

वीडियो: स्काय फोर्स का ट्रेलर रिलीज, अपनी फ्लॉप फिल्मों को लेकर ये बोले अक्षय कुमार