Akshay Kumar की फिल्म Sarfira आज देशभर में रिलीज़ हो चुकी है. सूर्या की फिल्म 'सोराराई पोट्रू' का ये हिंदी रीमेक है. जिसे ओरिजनल डायरेक्टर Sudha Kongara Prasad ने ही डायरेक्ट किया है. पिक्चर को अभी तक तो पॉज़िटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. रिसेंटली अक्षय ने सुधा के साथ अपने क्रिएटिव डिफरेंस पर बात की. उन्होंने कहा कि डायरेक्टर और उनके बीच की चीज़ों को समझने में ही करीब हफ्ते भर का समय लग गया.
'सरफिरा': अक्षय बोले, डायरेक्टर मुझे बताती थीं क्या करना है
Sarfira डायरेक्टर Sudha Kongara Prasad के साथ Akshay Kumar का क्रिएटिव डिफरेंस, बोले- एक हफ्ता चीज़ों को समझने में गया.

अक्षय ने कहा कि सुधा का काम करने का तरीका उन्हें बहुत अनियमित सा लगा. मगर उन्होंने सुधा की तारीफ की. कहा कि सुधा ने उनकी कई रिक्वेस्ट को माना और शूटिंग सीन्स में कई उनके सजेशन्स पर भी ध्यान दिया. गलाटा प्लस को दिए इंटरव्यू में जब अक्षय से पूछा गया कि उन्हें क्या लगता है, एक फिल्म को शेप देने में डायरेक्टर का कितना अहम रोल होता है. तो अक्षय बोले,
''बहुत ज़्यादा, वो शिप के कैप्टन जैसे होते हैं. मैं उस वक्त दूसरी फिल्म भी कर रहा था. मगर वो इसी फिल्म के साथ लगातार थीं. हां, डायरेक्टर एक फिल्म में बहुत डिफरेंस क्रिएट करता है. प्रोड्यूसर, टेक्निशियन सभी फिल्म के लिए बहुत ज़रूरी होते हैं.''
अक्षय ने 'सरफिरा' के पहले दिन की शूटिंग पर बात करते हुए कहा,
''शूटिंग का पहला दिन हमेशा ही एक्टर और डायरेक्टर के लिए अलग होता है. एक्टर्स को डायरेक्टर के साथ काम करने और उन्हें समझने में ये दिन चला जाता है. मैंने भी सुधा को समझने में उनके काम करने के तरीके को समझने में, ये दिन निकाला. मगर 'सरफिरा' के वक्त सुधा को समझने में मुझे पांच से छह दिन का समय लग गया. फिर उसके बाद सारी चीज़ें स्मूद हो गई.''
अक्षय ने आगे कहा,
''सुधा ऐसी डायरेक्टर हैं जो खुद कैमरा सेट करती हैं और एक्टर्स को बताती हैं कि उन्हें क्या करना है. कई ऐसे डायरेक्टर हैं जो बस कैमरे को चालू कर देते हैं और सबकुछ एक्टर्स पर छोड़ देते हैं. सुधा मुझे बता रही थीं कि मुझे क्या करना है क्या नहीं.''
अक्षय ने प्रियदर्शन, शंकर, राजकुमार संतोषी और नीरज पांडे जैसे डायरेक्टर्स के साथ काम करने का एक्सपीरिएंस शेयर किया. इनका काम करने का तरीका भी बताया. इसके पहले एक इंटरव्यू में डायरेक्टर सुधा ने भी अक्षय के बारे में बात की थी. बताया था कि 'सरफिरा' के लिए अक्षय ने अपना आठ घंटे काम करने की पॉलिसी को तोड़ा था.
ख़ैर, हमने 'सरफिरा' का रिव्यू किया है. जिसे आप इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं. साथ ही इसका रिव्यू वीडियो भी हमारे यू-ट्यूब चैनल पर जाकर देख सकते हैं.
वीडियो: दी सिनेमा शो: सरफिरा ट्रेलर में अक्षय कुमार की परफॉरमेंस देख जनता बोली, अक्षय ने सारी ट्रोलिंग दिल पर ले ली