The Lallantop

विमल के नए ऐड पर आर्टिकल छापा, अक्षय ने बॉलीवुड वेबसाइट को पब्लिकली सुना डाला

अक्षय ने बताया कि क्यों करार तोड़ने के बाद भी उनका ये ऐड टेलीकास्ट हुआ है. विमल के नए ऐड के बाद से अक्षय को ट्रोल किया जा रहा था.

post-main-image
साल 2022 में अक्षय कुमार विमल से बतौर ब्रांड एम्बेसडर जुड़े थे.

हाल ही में विमल का नया ऐड आया. यहां शाहरुख खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार नज़र आ रहे हैं. इस ऐड के बाद से ही लोग लगातार अक्षय को ट्रोल कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके लिए दोगला और पाखंडी जैसी बातें कही गईं. ऐसा इसलिए क्योंकि अक्षय ने विमल का पिछला ऐड करने के बाद जनता से माफी मांगी थी. उन्होंने कहा था कि वो इस ब्रांड को एंडॉर्स नहीं करेंगे. उसके बाद फिर नए ऐड के आने से हो-हल्ला मच गया. लेकिन यहां अक्षय की गलती नहीं. यही बात समझाते हुए उन्होंने एक बॉलीवुड वेबसाइट को भी हड़काया. बॉलीवुड हंगामा ने लिखा था कि अक्षय की विमल के ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर वापसी हुई है. अक्षय ने जवाब में X पर लिखा,   

एम्बेसडर के तौर पर वापसी हुई है? आपके लिए कुछ फैक्ट चेक है बॉलीवुड हंगामा, अगर आप फेक न्यूज़ की जगह किसी और चीज़ में इंट्रेस्टेड हैं तो. ये ऐड्स 13 अक्टूबर 2021 को शूट किए गए थे. जब से मैंने पब्लिकली अनाउंस किया कि मैं एंडॉर्समेंट से दूर हो रहा हूं, तभी से मेरा उस ब्रांड से कोई लेना-देना नहीं. लीगल हवाले से वो लोग अगले महीने के खत्म होने तक ये ऐड चला सकते हैं. कुछ सही न्यूज़ बताइए. 

akshay kumar
अक्षय के ट्वीट का स्क्रीनशॉट.
soundarya sharma
अक्षय की को-एक्टर सौन्दर्या शर्मा का ट्वीट. 

ऐड में अक्षय कुमार की को-एक्टर सौन्दर्या शर्मा ने भी ट्वीट कर बताया कि ये ऐड अक्टूबर 2021 में ही शूट किया गया था. बता दें कि अजय देवगन विमल पान मसाला कंपनी के लिए ऐड किया करते थे. साल 2022 में अक्षय और शाहरुख ने उन्हें जॉइन किया. तीनों का साथ में ऐड आया. उसके बाद से लोग अक्षय के पीछे पड़ गए. लिखने लगे कि एक तरफ से फिटनेस की बात करते हैं और दूसरी ओर तंबाकू प्रोडक्ट का प्रचार कर रहे हैं. इसके बाद अक्षय ने स्टेटमेंट रिलीज़ कर माफी मांगी थी. उन्होंने लिखा था,

मैं अपने सभी फैन्स और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहता हूं. पिछले कुछ दिनों में आपका जो रिएक्शन रहा है, उससे मुझे बड़ी तकलीफ पहुंची है. हालांकि मैंने कभी तंबाकू का प्रचार नहीं किया है. और आगे भी नहीं करूंगा. मगर विमल इलायची के साथ मेरे जुड़ने पर आप सबकी नाराज़गी का मैं सम्मान करता हूं. मैं पूरी विनम्रता के साथ अपने कदम पीछे खींचता हूं. मैंने इस एंडॉर्समेंट से मिली पूरी फीस को डोनेट करने का फैसला लिया है. कॉन्ट्रैक्ट और कानूनी अवधि के मुताबिक ब्रांड कुछ समय तक अपना ऐड दिखाता रहेगा. मगर आपसे वादा करता हूं कि मैं भविष्य में अपने फैसलों को लेकर सजग रहूंगा. बदले में मैं आपसे हमेशा प्यार और शुभकामनाएं चाहूंगा.

यह भी पढिए - अजय और शाहरुख के साथ विमल का ऐड करने पर अक्षय कुमार क्यों हुए ट्रोल?

अक्षय ने आज तक के प्रोग्राम ‘सीधी बात’ में भी इस ऐड को अपने करियर की बड़ी गलतियों में से एक माना था. उन्होंने कहा कि उनसे गलती हुई और वो इसे पूरी तरह स्वीकार करते हैं.