The Lallantop

'केसरी चैप्टर 2' टीज़र में गाली पर बोले अक्षय, "सबसे बड़ी गाली पर आपने ध्यान नहीं दिया"

Kesari Chapter 2 के Trailer Launch पर Akshay Kumar ने टीज़र में गाली देने पर सफाई दी.

post-main-image
'केसरी चैप्टर 2' में अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे अहम भूमिकाओं में हैं.

Akshay Kumar की Kesari Chapter 2 का ट्रेलर आया, L2: Empuraan के की कमाई 250 करोड़ के पार, इंडस्ट्री से सपोर्ट न मिलने से आहत सलमान ने इंटरव्यू में कहा, "सबको सपोर्ट की ज़रूरत पड़ती है", 'केसरी चैप्टर 2' के टीज़र में गाली देने पर क्या बोले अक्षय कुमार? और Rishab Shetty की Kantara: Chapter 1 की रिलीज़ डेट कंफर्म. Cinema से जुड़े तमाम अपडेट्स के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' का ट्रेलर आया

अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' का ट्रेलर आ गया. ये जाने माने वकील सी शंकरन नायर की बायोपिक है. जो साल 1919 में जलियांवाला बाग हत्याकांड के बैकड्रॉप पर बनी है. फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है. सोशल मीडिया पर ट्रेलर के शुरुआती रुझान बहुत अच्छे आए हैं. लोग इस सब्जेक्ट और अक्षय के किरदार की तारीफ कर रहे हैं. ये फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# नुसरत भरूचा की 'छोरी 2' का ट्रेलर आया

नुसरत भरूचा और सोहा अली खान की फिल्म 'छोरी 2' का ट्रेलर आया है. ये एक सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म है. इस ट्रेलर में सोहा को राजा की दासी के किरदार में इन्ट्रोड्यूस किया जाता है. वहीं दूसरी तरफ नुसरत का किरदार, साक्षी अपनी बेटी इशानी को घर में घट रही डरावनी चीज़ों से बचाना चाहता है. ये 11 अप्रैल से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. फिल्म को विशाल फुरिया ने डायरेक्ट किया है.

# 'L2: एम्पुरान' के की कमाई 250 करोड़ के पार

मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म, 'L2: एम्पुरान' लगातार कॉन्ट्रोवर्सी में बनी हुई है. जिसकी वजह से सातवें दिन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली. 21 करोड़ रुपए की ओपनिंग लेने वाली इस फिल्म ने वीकेंड पर ठीक ठाक कमाई की. हालांकि उसके बाद इसकी कमाई में गिरावट आती गई. मंडे को इसने भारत में 11.15 करोड़ रुपय कमाए. मंगलवार को 8.55 करोड़ रुपए और बुधवार को 5.5 करोड़ रुपय कलेक्ट किए. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक ये फिल्म दुनियाभर से 250 करोड़ रुपय कमा चुकी है.    

# सलमान बोले, “सबको सपोर्ट की ज़रूरत पड़ती है”


सलमान खान की 'सिकंदर' 30 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई. इसे सिनेमाघरों में ठंडा रिसपॉन्स मिला. इसके बाद अब सोशल मीडिया पर सलमान के इंटरव्यू का एक क्लिप वायरल हो रहा है. इसमें सलमान ने बॉलीवुड के सिलेक्टिव सपोर्ट पर बात की है. जब उनसे पूछा गया सलमान खान तो हमेशा उनके दोस्तों की फिल्में प्रमोट करते हैं. मगर उनकी फिल्मों को कोई सपोर्ट नहीं करता. इसके जवाब में सलमान ने कहा,
"उनको ऐसा लगता होगा कि ज़रूरत नहीं पड़ती मुझे. मगर सबको ज़रूरत पड़ती है."

# 'केसरी चैप्टर 2' के टीज़र में गाली देने पर बोले अक्षय  

'केसरी चैप्टर 2' का ट्रेलर आ चुका है. ये फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड के बैकड्रॉप पर बनी है. इस फिल्म में अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे अहम भूमिकाओं में हैं. इसके ट्रेलर लॉन्च पर अक्षय ने इसके टीज़र में गाली का इस्तेमाल करने पर बात की है. अक्षय ने कहा, "हां मैंने F वर्ड का इस्तेमाल किया, पर कमाल की बात ये है कि आप लोगों ने ये चीज़ देखी. मगर अंग्रेज़ों ने जो शब्द इस्तेमाल किया था, 'यू आर स्टिल अ स्लेव', ये आप लोगों के लिए गाली नहीं है क्या? मुझे ऐसा लगता है कि इससे बड़ी गाली नहीं हो सकती. मुझे खुशी होती अगर आप इस गाली पर बात करने की बजाय ये कहते कि उन्होंने 'स्लेव' यानी ग़ुलाम शब्द का इस्तेमाल किया."

# ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' की रिलीज़ डेट कंफर्म

ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' 2022 में आई थी. इसका जो दूसरा पार्ट आएगा, वो इसका प्रीक्वल होगा. यानी इसमें पहली फिल्म से पहले की कहानी दिखाई जाएगी. इस प्रीक्वल का नाम है 'कांतारा चैप्टर 1'. काफी समय से इसकी रिलीज़ डेट को लेकर कई तरह की बातें चल रही हैं. पहले कहा गया की इसकी रिलीज़ में देरी हो सकती है. पर अब मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर बेहद कूल ट्रेंड के साथ इसकी रिलीज़ डेट को लेकर कन्फर्मेशन दी है. ये फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इसे डायरेक्ट भी ऋषभ शेट्टी ने ही किया है. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान की 'सिकंदर' ने शाहरुख खान की 'चेन्नई एक्सप्रेस' को टॉप 5 से बाहर कर दिया