Akshay Kumar और Emraan Hashmi की नई पिक्चर आ रही है Selfiee. भयंकर प्रमोशन चल रहा है इस फिल्म का. इसी दौरान अक्षय कुमार ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. तीन मिनट में सबसे ज़्यादा सेल्फी लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड. हालांकि ये सब चीज़ें फिल्म के फेवर में कुछ खास काम करती नज़र नहीं आ रही. कहा जा रहा है कि 'सेल्फी' ओवर प्रमोशन का शिकार हो रही है. हालांकि ये सारी अटकलें कितनी सही हैं, ये तो फिल्म की रिलीज़ के बाद ही पता लगेगा.
'सेल्फी' प्रमोट करने के दौरान अक्षय कुमार ने सबसे ज़्यादा सेल्फी लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला
मगर इस सबका फायदा उनकी फिल्म 'सेल्फी' को क्यों नहीं मिल पा रहा!

खैर, मुंबई में 'सेल्फी' के एक प्रमोशनल इवेंट में अक्षय कुमार ने तीन मिनट में 184 सेल्फियां खींच डालीं. वो स्टेज पर खड़े थे. एक के बाद एक फैंस स्टेज पर आ रहे थे और अक्षय उन सबके साथ फोन में सेल्फी ले रहे थे. ऐसा करने के दौरान उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. तीन मिनट में सबसे ज़्यादा सेल्फ पोट्रेट लेने के मामले में उनका नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है.
अक्षय से पहले ये रिकॉर्ड यूएस बेस्ड जेम्स स्मिथ के नाम था. स्मिथ ने 2018 में कार्निवल ड्रीम क्रूज़ नाम की शिप पर तीन मिनट में 168 सेल्फी खींची थी. दूसरे नंबर पर थे ड्वेन जॉनसन. ड्वेन ने 2015 में आई फिल्म 'सैन एंड्रियास' के प्रीमियर पर तीन मिनट में 105 सेल्फी खींची थी. अब अक्षय कुमार ने इस सभी लोगों को बड़े मार्जिन से पछाड़ दिया है.
इस रिकॉर्ड के बारे में IANS से बात करते हुए अक्षय कुमार ने कहा-
''मैं अपने फैंस के साथ मिलकर ये अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने पर बेहद खुश हूं. मैं अपने जीवन में जो कुछ भी हासिल किया है और आज मैं जहां कहीं भी हूं, अपने फैंस के प्यार और सपोर्ट की वजह से हूं. ये मेरा उन फैंस को ट्रिब्यूट देने का खास तरीका है, जो पूरे करियर में मेरे साथ खड़े रहे.''
ये तो हो गई वर्ल्ड रिकॉर्ड की बात. अब 'सेल्फी' की बात कर लेते हैं. ये मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' की हिंदी रीमेक है. इसमें अक्षय एक फिल्म स्टार और इमरान हाशमी एक पुलिसवाले के रोल में दिखाई देने वाले हैं. फिल्म में इनके साथ नुसरत भरुचा और डायना पेंटी भी हैं. 'सेल्फी' को 'गुड न्यूज़' और 'जुग जुग जियो' वाले राज मेहता ने डायरेक्ट किया है.
'सेल्फी' का भयंकर प्रमोशन चल रहा है. जानकार लोगों का मानना है कि इससे फिल्म का ज़्यादा फायदा नहीं पहुंच रहा. बल्कि वो ओवर प्रमोशन का शिकार हो रही है. क्योंकि पब्लिक फिल्म को लेकर एक्साइटेड नज़र नहीं आ रही. ये 'सेल्फी' की अडवांस बुकिंग से साफ ज़ाहिर है. 'सेल्फी' से अब तक तीन गाने रिलीज़ किए जा चुके हैं. मगर ये गाने उस फिल्म का हिस्सा होने की बजाय, अलग म्यूज़िक वीडियो जैसी फीलिंग दे रहे हैं. कहने का मतलब वो फिल्म से जुड़े हुए नहीं लग रहे. ये सब शुरुआती रुझान है. नतीजे आने अभी बाकी हैं. 'सेल्फी' 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है.
वीडियो: सिनेमा अड्डा: अक्षय कुमार का लल्लनटॉप इंटरव्यू, नागरिकता के सवाल पर क्या बोले?