15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्में साथ रिलीज़ हुईं. Stree 2, Vedaa और Khel Khel Mein. Shraddha Kapoor और Rajkummar Rao की 'स्त्री 2' ने तो छप्पर फाड़ कमाई की. मगर Akshay Kumar की 'खेल-खेल में' और John Abraham की 'वेदा' ने भी पहले दिन ठीक-ठाक कमाई कर डाली. दोनों के रिव्यूज़ भी अच्छे आए और वर्ड ऑफ माउथ से भी इन्हें पॉपुलैरिटी मिल रही है.
पहले दिन 'खेल-खेल में' और 'वेदा' ने कितनी कमाई की?
दोनों ही फिल्मों Vedaa और Khel Khel Mein के सामने बहुत टफ कॉम्पटीशन के रूप में Stree 2 खड़ी है. जिसने 46 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली.

इंडस्ट्री ट्रेकर वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक जॉन की 'वेदा' ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 6.3 करोड़ रुपए की कमाई की. वहीं इसने वर्ल्ड वाइड 9.47 करोड़ का कलेक्शन किया है. जो एक डीसेंट नंबर कहा जा सकता है. जॉन की पिछली कुछ फिल्मों को देखा जाए तो ये नंबर काफी अच्छा है. जॉन की फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन को आंकड़ों से समझे तो-
वेदा - 6.3 करोड़ रुपए
एक विलन रिटर्न्स - 7.05 करोड़ रुपए
अटैक पार्ट वन - 3.38 करोड़ रुपए
सत्यमेव जयते 2 - 3.22 करोड़ रुपए
मुंबई सागा - 2.82 करोड़ रुपए
पागलपन्ती - 4.75 करोड़ रुपए
'एक विलन रिटर्न्स' को छोड़ दिया जाए तो 'वेदा' उनकी पिछली कुछ फिल्मों में अच्छी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन गई है. उधर अक्षय कुमार की 'खेल-खेल में' की बात करें तो इसने भी ठीक-ठाक ओपनिंग ली. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय की इस मल्टीस्टारर फिल्म ने पहले दिन करीब 05 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली. ये कलेक्शन अक्षय की पिछली रिलीज़ फिल्म 'सरफिरा' से बहुत अच्छा है. 'सरफिरा' ने पहले दिन सिर्फ 2.5 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली थी.
हालांकि दोनों ही फिल्मों के सामने बहुत टफ कॉम्पटीशन के रूप में 'स्त्री 2' खड़ी है. जिसने 46 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली. ये लगभग का आंकड़ा है. यानी इसमें कुछ दो-चार करोड़ रुपए ऊपर नीचे होने की संभावना है. वहीं फिल्म के 14 अगस्त के पेड-प्रीव्यू वाले कलेक्शन, 8.35 करोड़ रुपए, को जोड़ लिया जाए तो 'स्त्री 2' ने पहले दिन के बाद घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 54.35 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
अब देखना होगा शनिवार और रविवार को 'वेदा' और 'खेल-खेल में' के खाते में कितना कलेक्शन आता है. क्योंकि संभावना जताई जा रही है कि शनिवार और रविवार को भी 'स्त्री 2' का बज़ होगा. ऐसे में इन दो फिल्मों को जनता का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है ये तो समय ही बताएगा.
वीडियो: सात दोस्त, एक अनोखा गेम और बदलती जिंदगियां, अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' मजेदार है, देखें रिव्यू