Akshay Kumar की Kesari Chapter 2 थिएटर्स में आ चुकी है. फिल्म के मॉर्निंग शोज़ देखकर निकली जनता ने अपना रिएक्शन देना भी शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फिल्म के शुरुआती रुझान आने लगे हैं. धर्मा प्रोडक्शन की इस फिल्म से अक्षय कुमार को बहुत ज़्यादा उम्मीदें हैं. फिल्म का तगड़ा प्रचार-प्रसार भी किया गया. मगर पिक्चर देखकर जनता कंफ्यूज़ है.
'केसरी चैप्टर 2' में आर. माधवन और अनन्या पांडे भी हैं. ये जाने माने वकील C Sankaran Nair की बायोपिक है. जो साल 1919 में जलियांवाला बाग हत्याकांड के बैकड्रॉप पर बनी है. फिल्म को देखने पहुंची जनता मिला-जुला रिस्पॉन्स दे रही है. कुछ लोगों को ये फिल्म बहुत पसंद आ रही है, तो कुछ लोगों के गले नहीं उतर रही. कुछ अक्षय की एक्टिंग को क्रिंज बुला रहे हैं. नीचे हम आपको जनता के मिले-जुले रिएक्शन्स बताते हैं.
''एक शब्द में कहूं तो फिल्म आउटस्टैंडिंग है. 'केसरी चैप्टर 2', देशभक्ति, हीरोइज़्म का मिला-जुला पैकेज है. अक्षय कुमार ने अपने करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस दी है. करण त्यागी का डायरेक्शन टॉप का है. इस फिल्म को मिस ना करें.''
एक ने लिखा,
'' 'केसरी 2' की कहानी में दम है, स्क्रीनप्ले और अक्षय कुमार की एक्टिंग ज़बरदस्त है. एंड में ये फिल्म आपको स्टैंडिंग ओवेशन देने पर मजबूर कर देगी.''
पब्लिक रिएक्शन्स.
एक ने लिखा,
'' 'केसरी 2' बहुत बोरिंग है. अक्षय कुमार ने बहुत थकी हुई परफॉर्मेंस दी है. ये अक्षय कुमार की डिज़ास्टर फिल्मों में से एक होगी.''
एक यूज़र ने अक्षय कुमार की परफॉर्मेंस की तारीफ की लिखा,
''लेजेंडरी परफॉर्मेंस, आउटस्टैंडिंग बैकग्राउंड स्कोर, ग्रिपिंग स्टोरीलाइन 'केसरी चैप्टर 2' को मस्ट वॉच फिल्म बनाती है.''
एक ने लिखा फिल्म में इमोशनल डेप्थ ही नहीं है,
''अक्षय कुमार के इस सीक्वल का ऑन पेपर बहुत स्कोप था मगर स्क्रीन पर ये बिल्कुल फ्लैट फिल्म है. देशभक्ति से लबरेज होने के बावजूद फिल्म में इमोशनल डेप्थ नहीं है. ऐसी स्टोरीलाइन नहीं है जो याद रह जाए.''
एक ने फिर अक्षय की फिल्म की तारीफ की. लिखा,
''तीन शब्दों में कहूं तो ये मास्टरपीस हिस्टोरिकल हिट. करण सिंह त्यागी का डायरेक्शन आउटस्टैंडिंग हैं. अक्षय कुमार ने बहुत सिन्सियेरिटी के साथ एक्टिंग की है. मस्ट वॉच फिल्म है.''
कुल मिलकार शुरुआती रुझानों में जनता कंफ्यूज़ है कि 'केसरी चैप्टर 2' कैसी फिल्म है. हो सकता है शाम तक या फिल्म के तीन-चार शोज़ के बाद इस फिल्म को लेकर चीज़ें साफ हो जाएं. इसका वर्ड ऑफ माउथ कैसा है ये भी पता चलने लगे. वैसे 'केसरी चैप्टर 2' की एडवांस बुकिंग की बात करें तो सैकनिल्क के मुताबिक देशभर में इसकी 56 हज़ार टिकटें बिकी थीं. जिससे इसने 1.84 करोड़ की कमाई कर ली थी. ब्लॉक बुकिंग के साथ इसने तीन करोड़ रुपये कमा लिए थे. अब देखना होगा फिल्म पहले दिन कितने करोड़ रुपये से ओपनिंग लेती है.
अक्षय कुमार की बात करें तो 'केसरी 2' के बाद उनकी आने वाली फिल्मों की लिस्ट लंबी है. उनकी 'हाउसफुल 5', 'वेलकम टू द जंगल', 'भूत बंगला', 'हेरा फेरी 3' जैसी फिल्में आने वाली हैं.
वीडियो: केसरी चैप्टर 2 फैन स्क्रीनिंग की टिकट मिनटों में सोल्ड आउट