24 मार्च को Akshay Kumar की Kesari Chapter 2 का टीज़र आया. लोगों ने इसे अच्छा रिस्पॉन्स दिया. कहा कि ये फिल्म अक्षय के करियर के सूखे को खत्म करेगी. C Sankaran Nair की बायोपिक में अक्षय कुमार वकील बने हैं. टीज़र में उन्होंने सिर्फ दो शब्द कहा. जिसे सुनकर लोग कतई इम्प्रेस हो गए. टीज़र के बैकग्राउंड में जो गाना चल रहा है…'शेरा उठ ज़रा…' वो भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है. मगर उस गाने की असली कहानी, हम बताते हैं.
अक्षय के 'केसरी चैप्टर 2' में इस्तेमाल हुए गाने 'शेरा उठ ज़रा...' की ये कहानी आपको पता नहीं होगी
Akshay Kumar की Kesari Chapter 2 Teaser में Teer Te Taj गाने का इस्तेमाल हुआ है. इस गाने का किसान आंदोलन से गहरा नाता है.

'केसरी चैप्टर 2' धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है. जिसमें आर. माधवन और अनन्या पांडे भी नज़र आएंगे. एक मिनट 35 सेकेंड के इस टीज़र में जो गाना बज रहा है उसका नाम है Teer Te Taj. जिसे चार साल पहले बनाया गया था. पंजाब के जाने माने सिंगर Manmohan Waris और Kamal Heer ने इस गाने को अपनी आवाज़ दी है. पंजाब के ही म्यूज़िक कम्पोज़र Sangtar ने इसका म्यूज़िक दिया है.
पहले आप ‘केसरी 2’ का टीज़र देखिए,
जिस गाने को 'केसरी 2' के मेकर्स जलियांवाला हत्याकांड के बैकड्रॉप पर बजा रहे है, असल में वो किसान आंदोलन के ऊपर लिखा गया गाना है. देश में 26 नवंबर 2020 से 2021 तक किसान आंदोलन चला था. उसी आंदोलन के सपोर्ट में, किसानों के समर्थन में इस गाने को बनाया गया था. आंदोलन के ओरिजनल फुटेज के साथ 'तीर ते ताज' गाने को Plasma Records के यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किया गया था. जिसे अब तक छह मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं.
ये रहा ओरिजनल सॉन्ग,
Sukhwinder Amrit के लिखे इस गाने में सिखों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. जो लाइन 'केसरी टीज़र 2' में इस्तेमाल हुई है, वो है -
''ओ शेरा उठ ज़रा ते, फिर वही जलवा दिखा अपणां, बड़ी बेताब है दुनिया तेरी परवाज़ देखण नूं...''
यानी दुनिया एक बार फिर से आपकी उड़ान देखना चाहती है. वैसे, किसान आंदोलन के वक्त अक्षय कुमार की खूब ट्रोलिंग हुई थी. उस वक्त लोगों ने कहा था कि अक्षय, खुद को पंजाबी कहते हैं. पंजाबियों से जुड़ा हुआ मानते हैं मगर इस आंदोलन में उन्होंने किसानों का साथ नहीं दिया. लोगों ने उस वक्त उनकी नागरिकता पर भी सवाल उठाया था. उसके बाद किसान आंदोलन को लेकर अक्षय ने सिर्फ एक ट्वीट किया था. जिसमें लिखा था,
''किसान देश का बहुत ही अहम हिस्सा हैं. उनके मसलों का समाधान करने की हर कोशिश की जा रही है. ये कोशिश नज़र भी आ रही है. आइए समाधान का समर्थन करें. न कि बांटने वाली बातों पर ध्यान दें.''
अब किसानों के समर्थन में बनाए इस गाने का इस्तेमाल 'केसरी 2' में क्यों किया गया ये तो मेकर्स और अक्षय खुद जानें. बाकी जहां तक बात है फिल्म की तो इसमें Teer Te Taj गाने को Shashwat Sachdev ने थोड़े नए तरीके के साथ पेश किया है. फिल्म में इसे किस जगह प्लेस करेंगे, गाने को कैसे ट्रीट करेंगे ये तो 18 अप्रैल के बाद ही पता चलेगा. जब 'केसरी 2' वर्ल्ड वाइड रिलीज़ होगी.
वीडियो: अक्षय की केसरी चैप्टर 2 की टीजर रिलीज, ये बात सामने आई