The Lallantop

अक्षय कुमार की आने वाली एक फिल्म ने पूरी इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया!

Akshay Kumar की Kesari Chapter 2 की वजह से Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari, Dhadak 2, Jolly LLB 2 तक की रिलीज़ इधर-उधर हो गई है.

post-main-image
अक्षय कुमार की अगली फिल्म में आर.माधवन भी दिखेगें.

2025 में बड़े स्टार्स की कई बड़ी फिल्में आने वाली हैं. जिन्हें मोस्ट एंटीसीपेटेड फिल्में भी कह सकते हैं. इसमें Akshay Kumar, Varun Dhawan, Jahnvi Kapoor की कई फिल्में हैं. सभी फिल्म की रिलीज़ डेट भी लगभग कंफर्म ही थी. मगर अब अक्षय कुमार की एक फिल्म की वजह से धर्मा प्रोडक्शन की पूरी टाइमलाइन बिगड़ गई है. पूरी इंडस्ट्री में उथल-पुथल मच गई है. इस फिल्म की रिलीज़ के पोस्टपोन होने के बाद दूसरी फिल्मों के शेड्यूल ऊपर-नीचे हो गए हैं.

दरअसल, अक्षय कुमार और आर माधवन की फिल्म Kesari Chapter 2 पहले 14 मार्च में रिलीज़ होने वाली थी. मगर अब इस फिल्म को भी पोस्टपोन कर दिया गया है. हालांकि इसके पोस्टपोन होने की वजह अभी पता नहीं चली है. मगर ये तय है कि 14 मार्च को अब 'केसरी 2' नहीं रिलीज़ होगी. धर्मा प्रोडक्शन 14 मार्च को खाली नहीं जाने देना चाहती. इसलिए वो 'केसरी 2' की जगह अब Dhadak 2 को रिलीज़ किया जाएगा. हालांकि अभी तक रिलीज़ डेट की अनाउंसमेंट नहीं हुई है.

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की 'धड़क 2', ओरिजनली 22 नवंबर 2024 को रिलीज़ होनी थी. मगर फिर इसे 21 फरवरी 2025 को शिफ्ट कर दिया गया. अब 'केसरी 2' के खिसने की वजह से 'धड़क 2' को भी खिसकना पड़ रहा है. उधर, अक्षय कुमार और अरशद वारसी की Jolly LLB 3 पहले 10 अप्रैल 2025 को रिलीज़ होने वाली थी. मगर अब ये फिल्म भी पोस्टपोन हो गई है. रिपोर्ट्स हैं कि अब ये फिल्म अगस्त में रिलीज़ होगी. बताया ये भी जा रहा है कि करण जौहर ने ही अक्षय से इस फिल्म को पोस्टपोन करने की मांग की है. 


हंगामा की ही रिपोर्ट के मुताबिक Shashank Khaitan की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म  Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari को पहले 18 अप्रैल 2025 को रिलीज़ होने वाली थी. मगर करण जौहर के प्रोडक्शन में बनने वाली ये फिल्म अब पोस्टपोन कर दी गई है. इसी की वजह से पिक्चर की शूटिंग को अब मार्च तक पूरा किया जाएगा. हंगामा ने सोर्स के हवाले से खबर चलाई. जिसमें बताया गया,

''करण और शशांक को ऐसा लगता है कि फिल्म में थोड़ा फन का स्कोप और है. इसलिए वो फिल्म के शूटिंग शेड्यूल को थोड़ा और आगे बढ़ाना चाहते हैं. पूरी कास्ट इस शेड्यूल का हिस्सा होगी. इसे बिग स्केल की रॉम-कॉम फिल्म बनाने की तैयारी चल रही है. कुछ सीन्स के अलावा फिल्म के दो गाने की शूटिंग भी अभी की जानी है. 25 दिनों का शूट अभी और बाकी है. जिसके बाद ये 2025 के सेकेंड हाफ में रिलीज़ की जा सकती है.''

फिर से बता दें अभी इन फिल्मों की रिलीज़ डेट या पोस्पोन होने की खबर की ऑफिशियली अनाउंसमेंट नहीं हुई है, इसलिए दी लल्लनटॉप इन खबरों की पुष्टि नहीं करता. फिलहाल अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' थिएटर्स में चल रही है और उसने 103 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
 

वीडियो: कैसी है अक्षय कुमार की स्काय फोर्स? देखिए मूवी रिव्यू