Akshay Kumar इन दिनों अपनी फिल्म Housefull 5 में व्यस्त हैं. 'हाउसफुल 5' सिर्फ इस फ्रैंचाइज़ की नहीं, बल्कि अक्षय कुमार और प्रोड्यूसर Sajid Nadiadwala के करियर की सबसे महंगी फिल्म बनने जा रही है. इस मल्टीस्टारर फिल्म को लेकर आय दिन अपडेट आ रहा है. कभी इसकी कास्टिंग को लेकर कभी शूटिंग को लेकर. अब फिल्म की कहानी और प्लॉट को लेकर खबर आई है.
अक्षय कुमार के करियर की सबसे महंगी फिल्म की कहानी पता चल गई
Akshay Kumar की Housefull 5 भारतीय सिनेमा इतिहास की वो पहली फ्रैंचाइज़ है, जिसके अंतर्गत पांच फिल्में होंगी.

बताया जा रहा है कि 'हाउसफुल 5' की कहानी एक मर्डर मिस्ट्री पर बेस्ड होने वाली है. मगर ये कोई सीरियस फिल्म नहीं होगी. मेकर्स ने इसे फनी वे में बनाया है. बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया,
'''हाउसफुल 5' एक क्रूज़ शिप पर सेट होगी. बेसिकली ये एक मर्डर मिस्ट्री है. क्रूज़ पर एक मर्डर हो गया है. फिल्म में जितने भी एक्टर्स हैं वो इस मर्डर के सस्पेक्ट हैं. पिक्चर में दो स्टार्स पुलिस वाले बनें हैं. जो इस मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी को सुलझाने की कोशिश करेंगे. वो कातिल को ढूंढने को कोशिश करेंगे.''
रिसेंटली मेकर्स ने संजय दत्त और जैकी श्रॉफ की फोटो शेयर की थी. जिसमें वो दोनों पुलिस के यूनिफॉर्म में नज़र आ रहे थे. इससे अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि पिक्चर में संजय और जैकी ही पुलिस वाले के रोल में होंगे. वैसे क्रूज़ पर मर्डर होने वाले इस आइडिया पर हॉलीवुड में पहले भी कई फिल्में बन चुकी हैं. जिसमें एक है Death On The Nile जो साल 2022 में आई थी. दूसरी Murder Mystery जो 2019 में आई थी. मगर ये दोनों फिल्में बड़ी सीरियस सी थीं.
अब देखना होगा साजिद नाडियाडवाला अपनी मर्डर-मिस्ट्री को कॉमेडी वाले जॉनर में कैसे लाते हैं. ये अलग तरह क की कॉमेडी फिल्म होगी. फिल्म को तरुण मनसुखानी डायरेक्ट कर रहे हैं. जो इससे पहले अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम और प्रियंका चोपड़ा वाली 'दोस्ताना' बना चुके हैं. मूवी 06 जून 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ के लिए शेड्यूल है. बाकी पिक्चर को बनाने में मेकर्स ने करीब-करीब 375 करोड़ रुपए खर्च किए हैं.
फिल्म में अक्षय के साथ Abhishek Bachchan, Fardeen Khan, Jacqueline Fernandez, Sonam Bajwa, Nargis Fakhri,Nana Patekar, Chunky Pandey, Johny Lever, Shreyas Talpade, Dino Morea, Chitrangada Singh, Ranjeet, Soundarya Sharma जैसे एक्टर्स नज़र आएंगे.
वीडियो: अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' पर साजिद नाडियाडवाला ने झोंककर पैसा लगाया है, बड़ा क्लैश होगा