Lagaan फिल्म की कहानी तो किसानों की ग़रीबी को रेखांकित करती है. मगर ये अपने समय की सबसे महंगी फिल्मों में से एक थी. Aamir Khan के प्रोडक्शन में बनी ये पहली फिल्म है. इस फिल्म की मेकिंग के दौरान आमिर ने कास्ट और क्रू का ध्यान रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. 'लगान' में अर्जन नाम का किरदार निभाने वाले Akhilendra Mishra ने शूटिंग से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से सुनाए. बकौल अखिलेंद्र, जहां दूर-दूर तक कोई सुविधाएं नहीं थीं, वहां एक्टर्स और पूरे क्रू के लिए देश-दुनिया से तरह-तरह का खाना मंगवाया जाता था. उन्हें सिर्फ और सिर्फ मिनरल वॉटर ही पीने के लिए कहा गया था. यहां तक कि बोतलबंद पानी इतनी इफ़रात में मंगाया गया था कि सेट पर लोग बाल भी मिनरल वॉटर से ही धो रहे थे. फ्रायडे टॉकीज़ को दिए हालिया इंटरव्यू में ये सारे किस्से याद करते हुए अखिलेंद्र ने कहा,
"आमिर खान की 'लगान' के सेट पर एक्टर्स बाल तक मिनरल वॉटर से धोते थे"
Akhilendra Mishra ने बताया, Lagaan के सेट पर पूरे क्रू के लिए दुनिया जहान के पकवानों की व्यवस्था कर रखी थी Aamir Khan ने.

“फिल्म का प्रोडक्शन मैनेजमेंट लाजवाब था. इसके बिना फिल्म का सफल होना मुश्किल था. हमें हर तरह का भोजन उपलब्ध था. कोई पकवान, कोई जूस हो. आप बस डिश का नाम लो, वो हाज़िर हो जाती. सारे विदेशी कलाकार भी भारतीय खाना खा रहे थे. जबकि उनके लिए बड़ा भारी कॉन्टिनेंटल सेट-अप अलग से किया गया था. मगर उसे छोड़, हर बार वो सब इंडियन फूड सेक्शन में ही चले आते.”
आमिर के प्रोडक्शन हाउस के इन आलातरीन इंतज़ामों की तुलना अन्य से करते हुए अखिलेंद्र ने कहा,
“असल में 'लगान' के सेट पर सारी व्यवस्थाएं बेहतरीन और अंतरराष्ट्रीय स्तर की थीं. सुबह जागने के बाद वैनिटी से बाहर क़दम रखते ही, तरह-तरह का ब्रेकफास्ट लगा दिया जाता था. जितना मर्ज़ी खाओ-पियो. कोई रोकटोक नहीं. दूसरे प्रोडक्शन हाउसेज़ के साथ ऐसा कभी देखने में नहीं आया. बल्कि कई लोग तो बिसलेरी की बोतलों तक का हिसाब रखते हैं. पागलों की तरह ये देखते रहते हैं कि कहीं कोई ज़रा से मिनरल वॉटर का इस्तेमाल हाथ धोने के लिए तो नहीं कर रहा. वहीं, लगान के सेट पर इससे बिल्कुल अलग बातें देखने को मिलीं. प्रोडक्शन टीम हमारी सेहत के लिए फिक्रमंद थी. इसलिए बार-बार कहती रहती थी कि हर बार मिनरल वॉटर ही पीना है. अरे कई लोग तो बाल भी मिनरल वॉटर से ही धो रहे थे.”
'लगान' की प्रोडक्शन टीम की तारीफ़ करते हुए अखिलेंद्र ने बताया कि कई बार देखा है कि इधर फिल्म शूट हो रही होती है और प्रोडक्शन वाले आराम से अपने एसी कमरों में बैठे रहते हैं. उन्होंने बताया कि 'लगान' के सेट पर ऐसा कतई नहीं था. आमिर की पूर्व पत्नी रीना दत्ता जो फिल्म की ऑफिशियल प्रोड्यूसर थीं, वो भी कड़ी धूप में 44 डिग्री की गर्मी में एक्टर्स के साथ मौजूद रहती थीं. अखिलेंद्र मिश्रा ने ये भी बताया जब शूटिंग तय तारीख से आगे बढ़ी, तो सबको इसका एक्स्ट्रा पैसा दिया गया. अखिलेंद्र ने कहा,
"आमिर ने मीटिंग बुलाई. उन्होंने हमें कहा कि हमने तय किया था कि मई तक शूटिंग निपटा देंगे. मगर शूट जून तक चलेगा. किसी ने भी इस पर आपत्ति नहीं जताई. आमिर ने हर आर्टिस्ट का कॉन्ट्रैक्ट एक्सटेंड करवाया. आमिर सुपरस्टार का रुतबा रखते हैं. मगर सेट पर वो हम लोगों के साथ ज़मीन पर बैठ जाते. हमारे साथ उठते-बैठते, खाते-पीते थे."
बिहार के रहनेवाले अखिलेंद्र मिश्रा की शुरुआत थिएटर से हुई. इप्टा (इंडियन पीपल्स थिएटर एसोसिएशन) से जुड़कर उन्होंने कई साल रंगकर्म किया. उन्हें पहचान मिली दूरदर्शन के सीरियल 'चंदक्रांता' से. आमिर खान के साथ 'सरफ़रोश' में उनका मिर्ची सेठ का किरदार भी पसंद किया गया. 1995 में आई सलमान खान की फिल्म 'वीरगति' में वो विलन थे. पिछले कुछ सालों से अखिलेंद्र लेखन में सक्रिय हैं. उनकी लिखी किताब 'अभिनय, अभिनेता और अध्यात्म' एमेज़ॉन पर बेस्टसेलर्स में शामिल है.
वीडियो: 'लगान' में लाखा का रोल करने वाले यशपाल शर्मा ने फिल्म के बारे में चौचक किस्से सुनाए