एक कॉमेडियन हैं Sumit Sourav. उन्होंने बीते दिनों अपने यू-ट्यूब पर एक वीडियो डाला था. जिसमें वो Ajay Devgn के करियर और उनकी फिल्मों को रोस्ट करते दिख रहे थे. अजय की फ्लॉप फिल्मों और उनके कुछ डायलॉग्स का मज़ाक बना रहे थे. यहां हम स्पेसिफिकली 'था' पर इसलिए ज़ोर दे रहे हैं क्योंकि अब इस वीडियो को यू-ट्यूब से हटा लिया गया है. खुद सुमित ने ये बात बताई है. कहा जा रहा है कि अजय देवगन ने इस वीडियो के लिए सुमित को वॉर्न किया है. जिसके बाद उनका ये वीडियो हर जगह से उतार लिया गया. क्या है पूरा मामला आइए समझाते हैं.
अजय देवगन का रोस्ट वीडियो बनाकर कॉमेडियन ने गलती कर दी!
Sumit Sourav ने Ajay Devgn और उनके करियर को रोस्ट करते हुए एक वीडियो बनाया था. जिसे यू-ट्यूब से हटा लिया गया है.
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ या उनकी फिल्मों को रोस्ट करना आज कल बिल्कुल आम बात हो चली है. कॉमेडियन अपने रोस्ट वाले कंटेंट में किसी ना किसी सेलिब्रिटी या किसी फिल्म को रोस्ट करते हैं. कई सारे सितारे ऐसे हैं जो इस तरह के कंटेंट को पसंद करते हैं. खुलकर अपनी फिल्मों के रोस्ट को स्वीकारते हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो इसका जवाब देते हैं. उन्हें अपने ऊपर किया गया रोस्ट या जोक कुछ खास पसंद नहीं आता.
ऐसा ही एक रोस्ट वीडियो सुमित ने अपने यू-ट्यूब पर डाला था. जो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया. उसे चंक्स चलने लगे. इसे लाखों व्यूज़ भी मिल गए. मगर फिर एक ही दिन बाद इस वीडियो को हटा लिया गया. सुमित ने खुद इसके संबंध में एक इंस्टा पोस्ट किया. जिसमें लिखा,
''मेरे हाल ही के यू-ट्यूब वीडियो को आप सभी ने इतना प्यार दिया उसके लिए बहुत शुक्रिया. मैं बहुत शुक्रगुज़ार हूं जो आपने इतना प्यार दिया.
आप में से बहुत से लोगों ने मुझसे उस वीडियो के बारे में पूछा, अब मैं आप सभी को अपडेट देना चाहता हूं कि वो वीडियो हटा लिया गया है.
मैं आप सभी के लिए जोक्स लिखता रहूंगा, आपको हंसाता रहूंगा अपने नए वीडियो के साथ जल्द मिलूंगा. आपके सपोर्ट के लिए शुक्रिया.''
अब लोग ये अनुमान लगा रहे हैं कि अजय देवगन या उनकी टीम की तरफ से सुमित को वॉर्न किया गया है. उनको वीडियो हटवाने के लिए कहा गया होगा. कितनों ने कहा कि अजय देवगन को इस तरह के मज़ाक को हैंडिल करना आना चाहिए.
ख़ैर, अजय देवगन के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी 'सिंघम अगेन' रिलीज़ हुई है. जिसे ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला है. इसके बाद वो 'सन ऑफ सरदार 2' की शूटिंग पर जुट गए हैं. जिससे फारिग होने के बाद वो 'दे दे प्यार दे 2' की शूटिंग स्टार्ट करेंगे. अजय ने पिछले दिनों अनाउंस किया था कि वो अक्षय कुमार के साथ भी एक फिल्म बनाने वाले हैं. जिसमें अक्षय लीड रोल में होंगे और अजय इस फिल्म से बतौर डायरेक्टर जुड़ेंगे.
वीडियो: दी सिनेमा शो: कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' एडवांस बुकिंग में अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' से आगे निकल गई