Ajay Devgn की आगामी फिल्मों का लाइन-अप सीक्वल्स से भरा हुआ है. इन दिनों वो Singham 3 की शूटिंग कर रहे हैं. इसके बाद वो Raid 2 पर काम शुरू करेंगे. फिर De De Pyaar De के सीक्वल पर काम चालू होगा. उसके बाद आएगी Golmaal 5. इस सबके बीच अब अजय ने Son of Sardar 2 की भी तैयारी शुरू कर दी है. खबरें हैं कि 2012 में आई इस फिल्म के सीक्वल में Sunny Deol विलन के रोल में नज़र आ सकते हैं.
'सन ऑफ सरदार 2' बन रही है, अजय देवगन के साथ सनी देओल दिखाई देंगे?
अब तक सनी देओल और अजय देवगन ने किसी फिल्म में फुल फ्लेज्ड तरीके से साथ काम नहीं किया है.

'सन ऑफ सरदार' जब आई थी, तब शाहरुख खान की 'जब तक है जान' के साथ क्लैश की वजह से खूब चर्चा में रही. टिकट खिड़की पर मजबूत टक्कर के बावजूद फिल्म ने अच्छी-खासी कमाई कर डाली. ये 2010 में आई एस.एस. राजामौली की फिल्म 'मर्यादा रमन्ना' की हिंदी रीमेक थी. पहली फिल्म के लिए अजय को ज़्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी. क्योंकि उनके पास बनी-बनाई कहानी थी. हालांकि तभी से अजय 'सन ऑफ सरदार' को कॉमेडी फिल्म फ्रैंचाइज़ में तब्दील करना चाहते थे. मगर ऐसी कहानी नहीं मिल पा रही थी, जो पहली किस्त की क्वॉलिटी के आसपास पहुंच पाए.
बीच में 'बैटल ऑफ सारागढ़ी' के ऊपर 'सन ऑफ सरदार 2' की कहानी ढालने की प्लानिंग हुई. 2016 में अजय ने बाकायदा ये फिल्म अनाउंस भी कर दी थी. मगर उन्हीं दिनों अक्षय कुमार 'केसरी' नाम की फिल्म पर काम कर रहे थे. जो कि इसी ऐतिहासिक युद्ध पर आधारित थी. इसलिए अजय को अपना प्लान ड्रॉप करना पड़ा. उसके बाद से मुसलसल 'सन ऑफ सरदार 2' के लिए कहानी की तलाश जारी है. जो कि अब जाकर पूरी हुई बताई जा रही है. अजय ने अपनी टीम के साथ मिलकर एक प्लॉट लॉक कर लिया है. इसका स्क्रीनप्ले लिखा जाएगा. फिर फिल्म फ्लोर पर जाएगी. इन चीज़ों में अगला एकाध साल आराम से जाने वाला है.
'सन ऑफ सरदार 2' का सिर्फ टाइटल पुराना होगा. बाकी फिल्म को बिल्कुल नए सिरे से, नई स्टारकास्ट के साथ बनाया जाएगा. पहली फिल्म में अजय के साथ संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और जूही चावला ने काम किया था. बॉक्सऑफिस वर्ल्डवाइड डॉट कॉम नाम की रिपोर्ट के मुताबिक 'सन ऑफ सरदार 2' के लिए अजय के साथ सनी देओल को अप्रोच किया गया है. हालांकि सनी ने अब तक इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया है.
'सन ऑफ सरदार 2' पूरी तरह अजय देवगन की फिल्म होगी. क्योंकि इसके प्रोड्यूसर भी वो खुद हैं. खबरें हैं कि 'सन ऑफ सरदार' सीक्वल को भी अश्विनी धीर ही डायरेक्ट करेंगे. अश्विनी इससे पहले 'वन टु थ्री' और 'अतिथि तुम कब जाओगे?' जैसी कॉमेडी फिल्में बना चुके हैं. ये फिल्म अब तक ऑफिशियली अनाउंस नहीं हुई है, इसलिए फिल्म की रिलीज़ डेट अब तक नहीं पता.
वीडियो: गदर 2 सक्सेस ईवेंट में सनी देओल से मिले अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, विक्की कौशल समेत कई बड़े स्टार्स